Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

13 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (1 vote)

13 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

13 Agust Current Affairs in hindi
13 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

13 Agust Current Affairs in Hindi Quiz

0%
168

13 Agust Current Affairs in hindi

Q. हाल ही में 'विश्व शेर दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में देश के पहले राइस ATM का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

Q. हाल ही में UNICEF और किस राज्य सरकार ने पिता को स्तनपान में शामिल करने के लिए साझेदारी की है ?

Q. हाल ही में अमेरिका ने किस देश की सैन्य खरीद के लिए 3.5 बिलियन डॉलर जारी किये हैं?

Q. हाल ही में विजय कदम का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

Q. हाल ही में जारी फ़ोर्ब्स के बिलियनेयर्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की सीमा पर निगरानी रखने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है?

Q. हाल ही में किस राज्य में मानव हाथी संघर्ष को कम करने के लिए 'HaatiApp' लांच किया गया है ?

Q. हाल ही में भारत और किस देश के विदेशमंत्रियों ने संयुक्त रूप से छह सामुदायिक योजनाओं का उद्घाटन किया है ?

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कौनसा पदक जीता है ?

Q. हाल ही में राजनयिक संबंधो को मजबूत करने के लिए भारत कहाँ वाणिज्य दूतावास खोलेगा ?

Your score is

The average score is 66%

0%

13 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘विश्व शेर दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 08 अगस्त
b. 10 अगस्त
c. 09 अगस्त
d. 11 अगस्त

Ans. B

विश्व शेर दिवस (World Lion Day) हर साल 10 अगस्त को शेरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह दिन शेर के संरक्षण के लिए समर्थन जुटाने का भी प्रयास करता है।

August 2024 Important Days

01 Aug- राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस, World Lung Cancer Day
02 Aug- दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस
03 Aug- भारतीय अंगदान दिवस
04 Aug- अमेरिकी तट रक्षक दिवस
05 Aug- अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस
06 Aug- हिरोशिमा दिवस दिवस
07 Aug- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, राष्ट्रीय भाला फेंक
09 Aug-नागासाकी दिवस, विश्व आदिवासी दिवस

Q. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में अतरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है ?

a. अमित नेगी
b. उदित नारायण
c. बाब राय
d. साई अशोक

Ans. A

मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी कबीलन साई अशोक बने हैं

संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद का अध्यक्ष बॉब राय को चुना गया

डॉ ग्रिसन जॉर्ज ICAR-CMFRI (Indian Council of Agricultural Research Central Marine fisheries Research institute) के निदेशक नियुक्त हुए हैं

जेनेट यांग दुबारा AMPAS (एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज) की अध्यक्ष बनीं हैं

शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं

UPSC की नई चेयरमैन प्रीति सूदन बनीं हैं

चन्द्र लाल दास ने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है

Q. हाल ही में देश के पहले राइस ATM का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?

a. हिमाचल प्रदेश
b. आंध्र प्रदेश
c. ओडिशा
d. मध्य प्रदेश

Ans. C

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा में उदयगिरि गुफाओं का दौरा किया

‘सुरमा पाड़ी’ ओडिशा की विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनीं हैं

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है

ओडिशा सरकार ने स्वयं योजना लांच की है

ओडिशा में गुप्तेश्वर वन को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है

भुवनेश्वर में ‘बारामुंडा ISBT का नाम बी आर अंबेडकर के नाम पर रखा जाएगा

ओडिशा के रेड आंट चटनी (काई चटनी) को GI टैग मिला है

ओडिशा की मनीषा पाडी भारत की पहली Woman Aide De Camp बनीं हैं

Q. हाल ही में UNICEF और किस राज्य सरकार ने पिता को स्तनपान में शामिल करने के लिए साझेदारी की है ?

a. हिमाचल प्रदेश

b. कर्नाटक

c.असम

d. पश्चिम बंगाल

Ans. D

IPS राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल का फिरसे DGP नियुक्त किया गया है

कलकत्ता हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर के लिए 1% नौकरी आरक्षण का आदेश दिया है

पश्चिम बंगाल ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस और बांग्लार माटी बांग्लार जल को राजकीय गीत घोषित किया

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन शहद, जलपाईगुडी जिले के काला नूनिया चावल और कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है

11 वां बांग्लादेश पुस्तक मेला कोलकाता में हुआ है

Q. हाल ही में अमेरिका ने किस देश की सैन्य खरीद के लिए 3.5 बिलियन डॉलर जारी किये हैं?

a. वियतनाम

b. जापान

c. इजरायल

d. सिंगापुर

Ans. C

इजराइल की संसद ने UNRWA को आतंकवादी संगठन घोषित किया है

UN ने इजराइल को ब्लैकलिस्ट किया है

इजराइल ने हमास के खिलाफ जारी लड़ाई को ऑपरेशन आयरन स्वार्ड कोड नाम दिया

इजराइल ने अपने अत्याधुनिक AI संचालित युद्धक टैंक बराक का अनावरण किया

इजराइल के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया

‘BEL’ ने इजराइल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया

इजराइल प्राकृतिक गैस उत्पादन में 60% की वृद्धि करेगा

Q. हाल ही में विजय कदम का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. अभिनेता

b. फुटबॉलर

c. क्रिकेटर

d. समाजसेवी

Ans. A

Q. हाल ही में किसे केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है ?

a. सतीश झा
b. साधना सक्सेना
c. हरीश दुदानी
d. विकास लेखरा

Ans. C

संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है

सतीश झा को ‘ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ का CMD नियुक्त किया गया है

विकास लखेरा ने ‘असम राइफल्स’ के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है

सेना की चिकित्सा सेवा की पहली महिला DG साधना सक्सेना बनीं हैं

मनोज मित्तल को SIDBI का CMD नियुक्त किया गया है

‘चोलामंडल इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस’ का MD रवींद्र कुमार को नियुक्त किया गया है

FIDE इंडिया जोन के अध्यक्ष संजय कपूर चुने गये हैं

शेखर कपूर को ‘IFFI’ महोत्सव निदेशक नियुक्त किया गया है

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ?

a. साउथ अफ्रीका

b. तिमोर लेस्ते

c. चिली

d. पेरू

Ans. B

Q. हाल ही में जारी फ़ोर्ब्स के बिलियनेयर्स की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

a. डेनी डेनियल

b. अल्बर्ट स्टफ

c. एलन मस्क

d. पैथिक लॉरेंस

Ans. C

न्यूजीलैंड एक द्वीपसमूह देश है जो दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित है।

यह पृथ्वी पर सबसे दूरस्थ बसे हुए क्षेत्रों में से एक है।

यह एकमात्र देश है जहां उड़ने में असमर्थ पक्षी कीवी पाया जाता है।

1953 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति एडमंड हिलेरी न्यूजीलैंड के थे।

न्यूजीलैंड की मूल आबादी माओरी है।

न्यूजीलैंड को 1947 में यूनाइटेड किंगडम से आजादी मिली और यह राष्ट्रमंडल का हिस्सा है

Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस देश की सीमा पर निगरानी रखने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है?

a. नेपाल
b. भूटान
c. बांग्लादेश
d. पाकिस्तान

Ans. C

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया

भारत को बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट टर्मिनल के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ है

भारत ने बांग्लादेश में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है

भारत बांग्लादेश के नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा शुरू करेगा

ले. जनरल वाकर उज जमान बांग्लादेश के नए सेना प्रमुख नियुक्त हुए हैं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की बकालत की है

बांग्लादेश में दो दिवसीय ‘नजरूल उत्सव’ शुरू हुआ

Q. हाल ही में किस राज्य में मानव हाथी संघर्ष को कम करने के लिए ‘HaatiApp’ लांच किया गया है ?

a. असम
b. गुजरात
c. पश्चिम बंगाल
d. जम्मू कश्मीर

Ans. A

असम में न्याय प्रदान करने के लिए पहली गवाह संरक्षण योजना शुरू की गयी है

असम में बाढ़ राहत शिविरों ने बच्चों के लिए ‘स्कूल इन ए बॉक्स’ किट दी जायेगी

असम सरकार ने बाल विवाह को रोकने के लिए मासिक वजीफा देने की घोषणा की

असम के जोरहाट में प्रधानमंत्री मोदी ने लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली सेला टनल का उद्घाटन किया है

प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (अष्टलक्ष्मी) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया है

काजी नेमू को असम के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है

Q. हाल ही में भारत और किस देश के विदेशमंत्रियों ने संयुक्त रूप से छह सामुदायिक योजनाओं का उद्घाटन किया है ?

a. पेरू
b. मालदीव

c. इंडोनेशिया
d. ब्राजील

Ans. B

मालदीव ने 26 जुलाई 2024 को अपनी आजादी की 59वीं वर्षगांठ मनाई है

मालदीव भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट’ खत्म करेगा

भारत मालदीव में सैनिकों की जगह टेक्निकल स्टाफ भेजेगा

रिलायंस जियो ने मालदीव को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने से संबंधित कार्य पूरा किया

‘एशिया सर्किंग चैंपियनशिप’ ‘का आयोजन मालदीव में किया गया

कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक मालदीव में आयोजित हुयी

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कौनसा पदक जीता है ?

a. स्वर्ण

b. रजत

c. कांस्य

d. A & B

Ans. C

Q. हाल ही में राजनयिक संबंधो को मजबूत करने के लिए भारत कहाँ वाणिज्य दूतावास खोलेगा ?

a. नॉर्वे
b. ऑकलैंड
c. अमेरिका
d. जर्मनी

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 13 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment