Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

14 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (2 votes)

14 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

14 Agust Current Affairs in hindi
14 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

14 Agust Current Affairs in Hindi Quiz

0%
140

14 Agust Current Affairs in hindi

Q. हाल ही में 'विश्व जैव ईंधन दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने MSME के लिए IACC के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया है ?

Q. हाल ही में किसे भारत का अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में किसे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में 'पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड' से नवाजा गया है ?

Q. हाल ही में किस मंत्रालय के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है ?

Q. हाल ही में भारत के सहयोग से किस देश में तीन प्रमुख पेट्रोल परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा ?

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'भारत के 75 महान क्रांतिकारी' का विमोचा किया गया है ?

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहाँ 'द होर्ता शो' में भागीदारी की है ?

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने किसे ओलंपिक आर्डर से सम्मानित किया है ?

Q. हाल ही में किसे बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरून इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट में शीर्ष स्थान मिला है ?

Q. हाल ही में किस देश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दिया है ?

Q. हाल ही में किस कंपनी के पूर्व CEO 'सुसान वोज्सकी' का निधन हुआ है ?

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने UPI से भुगतान के लिए MoU साइन किया है ?

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में पदक तालिका में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?

Q. हाल ही में विदेश सचिव विक्रम मिस्री किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?

Your score is

The average score is 64%

0%

14 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 08 अगस्त
b. 10 अगस्त
c. 09 अगस्त
d. 12 अगस्त

Ans. B

यह दिवस 10 अगस्त को ईधन के अपरंपरागत स्रोतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है जो जीवाश्म ईंधन के विकल्प के रूप में काम कर सकते हैं

August 2024 Important Days

01 Aug- राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस, World Lung Cancer Day
02 Aug- दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस
03 Aug- भारतीय अंगदान दिवस
04 Aug- अमेरिकी तट रक्षक दिवस
05 Aug- अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस
06 Aug- हिरोशिमा दिवस दिवस
07 Aug- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस, राष्ट्रीय भाला फेंक
09 Aug-नागासाकी दिवस, विश्व आदिवासी दिवस
10 विश्व शेर दिवस

Q. हाल ही में किसे भारत का अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है ?

a. टीवी सोमनाथन
b.उदित त्यागी
c. आशीष खा
d. प्रवीण तोगड़िया

Ans. A

मुक्केबाजी में भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक रेफरी कबीलन साई अशोक बने हैं

संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद का अध्यक्ष बॉब राय को चुना गया

डॉ प्रिंसन जॉर्ज ICAR-CMFRI (Indian Council of Agricultural Research Central Marine fisheries Research institute) के निदेशक नियुक्त हुए हैं

जेनेट यांग दुबारा AMPAS (एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज) की अध्यक्ष बनीं हैं

शुभांशु शुक्ला ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं

UPSC की नई चेयरमैन प्रीति सूदन बनीं हैं

चन्द्र लाल दास ने इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाला है

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने MSME के लिए IACC के उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया है ?

a. हरियाणा
b. राजस्थान
c. गुजरात
d. इनमें से कोई नहीं

Ans. C

CAG ग्रीश चन्द्र मुर्मू ने गुजरात के राजकोट में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑडिट ऑफ़ लोकल गवर्नेस का उद्घाटन किया है

‘भारत ओलंपिक अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन गांधीनगर में किया गया है

गुजरात ने अधिकतम पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता के लिए पुरस्कार जीता है

गुजरात में स्थित स्मृतिवन स्मारक संग्रहालय को UNESCO के प्रिक्स पुरस्कार के लिए चुना गया है

गुजरात सरकार ने शिखा रिफॉर्म ऑनलाइन शिक्षण मंच लांच किया है

राजकोट स्टेडियम का नाम निरंजन शाह के नाम पर रखा गया

गुजरात के फल ‘कच्छी खरेक’ को GI टैग मिला है

Q. हाल ही में किसे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’ से नवाजा गया है ?

a. अक्षय कुमार
b. रणवीर कपूर
c. आमिर खान
d. शाहरुख़ खान

Ans. D

Q. हाल ही में किस मंत्रालय के दिव्यांगजन अभियान दल ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया है ?

a. विदेश मंत्रालय
b. शिक्षा मंत्रालय
c. रक्षा मंत्रालय
d. ग्रह मंत्रालय

Ans. C

Q. हाल ही में भारत के सहयोग से किस देश में तीन प्रमुख पेट्रोल परियोजनाओं का निर्माण किया जाएगा ?

a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. जापान
d. अमेरिका

Ans. A

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने इस्तीफा दिया है

बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ नेपाल में शुरू हुआ है

नेपाल के तमांग समुदाय ने ‘सोनम लोसार’ के अवसर पर नया साल मनाया

नेपाल अगले 10 वर्षों में भारत को 10000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा

आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश नेपाल बना है

भारत और नेपाल के बीच झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है

नेपाल ने T201 में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘भारत के 75 महान क्रांतिकारी’ का विमोचा किया गया है ?

a. मेघना अहलावत
b. कल्पना किलवाला
c. डॉ भीम सिंह
d. अनीश सिंह

Ans. C

डॉ आर बालसुब्रमन्यम के द्वारा लिखित पुस्तक ‘पॉवर विदिनः द लीडरशिप लिगेसी ऑफ़ नरेंद्र मोदी’ का विमोचन हुआ है

दुव्वुरी सुब्बाराव ने ‘जस्ट ए मार्सिनरी’ नाम से अपना संस्मरण लांच किया है

गोटवाया राजपक्षे ने ‘द कॉन्सपिरेंसी’ नामक पुस्तक का अनावरण किया है

आर आश्विन की आत्मकथा ‘आई हैव द स्ट्रीट्सः ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी’ लांच हुयी है

आलिया भट्ट ने बच्चों की किताब ‘द एडवेंचर्स ऑफ़ एड-ए-मम्माः एड फाइंड्स ए होम’ का विमोचन किया है

अल्पना किलावाला के द्वारा लिखित किताब ‘ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ

Q. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहाँ ‘द होर्ता शो’ में भागीदारी की है ?

a. अफगानिस्तान
b. तिमोर लेस्ते
c. इंडोनेशिया
d. साउथ अफ्रीका

Ans. B

Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने किसे ओलंपिक आर्डर से सम्मानित किया है ?

a. पीटी ऊषा
b. अनिल संघवी
c. अभिनव बिंद्रा
d. सानिया मिर्जा

Ans. C

Q. हाल ही में किसे बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरून इंडिया मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस रिपोर्ट में शीर्ष स्थान मिला है ?

a. दिलीप अवस्थी
b. रौशनी नादर मल्होत्रा
c. मेघना अहलावत
d. दिशा अग्नोत्री

Ans. B

Q. हाल ही में किस देश के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने इस्तीफा दिया है ?

a. भूटान
b. ऑस्ट्रेलिया
c. बांग्लादेश
d.सिंगापुर

Ans. C

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया

भारत को बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट टर्मिनल के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ है

भारत ने बांग्लादेश में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है

भारत बांग्लादेश के नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा शुरू करेगा

ले. जनरल वाकर उज जमान बांग्लादेश के नए सेना प्रमुख नियुक्त हुए हैं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की बकालत की है

बांग्लादेश में दो दिवसीय ‘नजरूल उत्सव’ शुरू हुआ

Q. हाल ही में किस कंपनी के पूर्व CEO ‘सुसान वोज्सकी’ का निधन हुआ है ?

a. Youtube
b.TCS
c. फेसबुक
d. विप्रो

Ans. A

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने UPI से भुगतान के लिए MoU साइन किया है ?

a. इस्राइल
b. मालदीव
c. बांग्लादेश
d.कनाडा

Ans. B

मालदीव ने 26 जुलाई 2024 को अपनी आजादी की 59वीं वर्षगांठ मनाई है

मालदीव भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट’ खत्म करेगा

भारत मालदीव में सैनिकों की जगह टेक्निकल स्टाफ भेजेगा

रिलायंस जियो ने मालदीव को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ने से संबंधित कार्य पूरा किया

‘एशिया सर्किंग चैंपियनशिप’ का आयोजन मालदीव में किया गया

कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7वीं डिप्टी NSA बैठक मालदीव में आयोजित हुयी

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में पदक तालिका में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?

a. 67वें
b. 27वें
c. 71वें
d. 48 वें

Ans. C

Q. हाल ही में विदेश सचिव विक्रम मिस्री किस देश की आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?

a. जापान
b. नेपाल
c. सिंगापुर
d. श्रीलंका

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 14 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment