Q. हाल ही में किस राज्य में स्थित मथुरा-वृंदावन का 10 किलोमीटर क्षेत्र
तीर्थस्थल घोषित किया गया हैं?
उत्तरप्रदेश
Q. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पद से इस्तीफा
दिया हैं?
गुजरात
Q. निम्न में से कीसे 2024 से 2027 तक तीन साल की अवधि के लिए
एशियाई सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों की असेंबली का अध्यक्ष चुना गया
गिरिश मुर्मू
Q. हाल ही में हवा से कार्बन लेने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट निम्न में
से किस देश मे शुरू हुआ हैं?
आइसलैंड
Q. हाल ही में किसने नए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह “Gaofen-5 02″ का
सफल लॉन्च किया हैं?
चीन
Q. नई बुक ‘बुलेट्स ओवर बॉम्बे: सत्या एंड द हिंदी फिल्म गैंगस्टर” के लेखक
कौन है?
उदय भाटिया
Q. किस बैंक ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए जम्मू-कश्मीर
के श्रीनगर में डल झील में एक हाउसबोट पर एक फ्लोटिंग एटीएम खोला हैं?
SBI
Q. हाल ही में किसने स्पेन में भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ संगीत
निर्देशक का पुरस्कार जीता हैं?
देबोज्योति मिश्रा
Q. पेरिस स्थित इंटरनेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) की अंतरराष्ट्रीय
मध्यस्थता अदालत में दक्षिण एशिया का क्षेत्रीय निदेशक किसे नियुक्त किया
गया है?
तेजस चौहान

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website