27 February Current Affairs in Hindi, Aaj ka Current Affairs : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।
आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
27 February 2025 current affairs in Hindi: आज हम आप सभी के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स लेकर आए हैं आप सभी किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा उसमें सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए चुनिंदा करंट अफेयर्स के प्रश्नों का कुछ लेकर आए हैं।
यहां पर आप का 27 February करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
Premium Free Test | Click Here |
1000+ Test Series | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
Special Test Series Govt. Jobs | Click HERE |
RPF Constable 2025 Mock Test SET-3 for CBT
27 February 2025 Current Affairs in Hindi: आज का करेंट अफेयर्स क्विज
Q. हाल ही में किस देश ने 25 फरवरी को ‘सैन्य शहादत दिवस घोषित’ किया है?
A.अज़रबैजान
B.अफगानिस्तान
C.बांग्लादेश
D.ईरान
Ans. C
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त किस राज्य से जारी की गई है?
A.राजस्थान
B.उत्तर प्रदेश
C.बिहार
D.पंजाब
Ans. C
Q. हाल ही में कहां महिला शांति सैनिकों का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है?
A.हिमाचल प्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.गुजरात
D.नई दिल्ली
Ans. D
Q. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, 2025 से 2027 तक भारत की बिजली की मांग कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है?
A.5.6%
B.6.3%
C.7.9%
D.9.8%
Ans. B
Q. वर्ष 2024 स्थानीय शासन प्रदर्शन सूचकांक में, कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?
A.केरल
B.महाराष्ट्र
C.कर्नाटक
D.मध्य प्रदेश
Ans. C
Q. भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का विषय है:
A.’अच्छा वित्तीय व्यवहार, आपका उद्धारकर्ता’
B.’करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट’
C.’वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’
D.’वित्तीय समझदारी-समृद्ध नागरिक’
Ans. C
Q. हाल ही में किस हवाई अड्डे ने प्रतिष्ठित ‘सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार’ जीता है?
A.चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
B.मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा
C.बी.आर. अंबेडकर हवाई अड्डा
D.इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans. B
Q. हाल ही में कौन-सा शहर पहली बार नदी किनारे इको-ग्लैम्पिंग महोत्सव का आयोजन किया है?
A. सूरत
B.नासिक
C.भावनगर
D.पुणे
Ans. B
Q. हाल ही में ‘झुमोर बिनंदिनी’ महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है?
A.नागालैंड
B.मिजोरम
C.असम
D. उत्तराखंड
Ans. C
Q. हाल ही में ‘आयरन डोम’ शैली की मिसाइल रक्षा प्रणाली किस देश द्वारा विकसित की गई है?
A.जापान
B.चीन
C.अमेरिका
D. इज़राइल
Ans. D

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Mujhe bahut accha lag raha hai padhai karne me
Thanks Apke Comment Ke liyee