दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत हे आपकी अपने website पे 3 April 2021 current affairs Quiz in Hindi | Daily Current Affairs Hindi Quiz ये सब करंट अफेयर्स आने वाले एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे इसलिए टेस्ट को जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उनको करंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी मिल सके |
-
हम से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप को फॉलो करें –
- फेसबुक ग्रुप – Governmentjobsprepration2021
- टेलीग्राम ग्रुप – Governmentjobsupdate
Monthly Current Affairs Quiz
Topic Wise Current Affairs Quiz
- 67 National Film Award Most Important 15 Gk Questions in Hindi
- 2021 के महत्वपूर्ण सूचकांक Quiz | Important Index 2021 Online Test
Daily Current Affairs Quiz
3 April 2021 current affairs Quiz one Liner
Q 1. हाल ही में किस देश ने बेलेस्टिक मिसाइल शाहीन A-1 का सफल परिक्षण किया गया है?
- पाकिस्तान
Q 2. हाल ही में G-7 शिखर सम्मलेन के शेरपाओं की दूसरी बैठक सम्पन्न हुई है|इस वर्ष G-7 शिखर सम्मलेन का 47 वां संस्करण कहाँ आयोजित ओगा?
- इंग्लैण्ड
Q.3 हाल ही में किस देश के ज्वालामुखी में 900 वर्ष बाद विस्फोट हुआ है?
- आइसलैंड
Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने बसों में महिलाओं व लडकियों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है?
- पंजाब
Q.5 किस देश ने परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल ‘शाहीन 1A (Shaheen – 1A)’ का सफल परीक्षण किया है ?
- पाकिस्तान
Q.6 ‘वज्र प्रहार (Vajra Prahar)’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों की सेना के बीच शुरू हुआ है ?
- भारत और अमेरिका
Q.7- ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता का दिवस (International Transgender Day of Visibility)’ कब मनाया गया है ?
- 31 मार्च
Q.8 ‘Wild and Wilful – Tales of 15 Iconic Indian Species’ पुस्तक लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखी है ?
- नेहा सिन्हा
Q.9 ‘बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2021 (Bahrain Grand Prix 2021)’ का खिताब किसने जीता है?
- लुईस हैमिल्टन
Q.10 – 66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म’ किस फ़िल्म को चुना गया है?
- थप्पड़
अंतिम शब्द 3 April 2021 current affairs in Hindi
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी 3 April 2021 current affairs in Hindi अगर आपको मेरी है पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ इसको जरूर शेयर करना जिससे हमारी टीम की थोड़ी हेल्प हो सके और आप सभी के दोस्तों को 3 April 2021 current affairs in Hindi से संबंधित प्रश्नों के बारे में जानकारी मिल सके |
दोस्तों में इस साइड में रेगुलर ही करंट अफेयर से संबंधित जानकारी देता रहता हूं तो मेरे इस वेबसाइट को फॉलो करना मत भूलना और साथ ही में टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप को भी फॉलो करो वहां पर मैं और भी अपडेट गवर्नमेंट जॉब से संबंधित शेयर करता रहता हूं
धन्यवाद दोस्तों
I need