Note – दोस्तों मेरी तबियत ख़राब होने के KARAN में रेगुलर पोस्ट नहीं केर पा रहा THA लास्ट 5 दिनों से मेरी तबियत सही नहीं थी लेकिन अब में रेगुलर पोस्ट डालूंगा
Q. किस उपन्यासकार के द्वारा लिखित पुस्तक ‘इन एन
आइडियल वर्ल्ड 2022 में प्रकाशित होगी?
(B) कुणाल बसु
Q. निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
विकसित “Biotech-PRIDE Guidelines” की घोषणा की गयी है?
(A) विज्ञान मंत्रालय
Q. हाल ही में जनरल मिन आंग हलिंग किस देश के प्रधानमंत्री
बने हैं?
म्यांमार
Q. हाल ही में हंगेरियन ग्रांड प्रिक्स (Hungarian Grand
Prix)2021 किसने जीता है?
इस्टेबैन ओकॉन
Q. हाल ही में प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 2021
किसने जीता हैं?
डॉ साइरस पूनावाला
Q. हाल ही में किसने लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में
कार्यभार ग्रहण किया है?
श्री दीपक दास
Q. हाल ही किस एक्टर को स्पेशल ओलंपिक मूवमेंट (Special
Olympics Movement) का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है?
सोनू सूद
Q. निम्न में से किस देश को अगस्त 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता सौंपी गयी है?
भारत
Q. हाल ही में किसने G20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भारतीय
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया हैं?
मीनाक्षी लेखी
Q. हाल में मान कौर का निधन हो गया वो किस क्षेत्र से संबंधित
थी?
खेल
Q. हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के मिसाइल
और स्ट्रैटेजिक का डायरेक्टर जनरल किसे नियुक्त किया गया है?
डॉ. बीएचवीएस नारायण मूर्ति
Q. हाल ही में किसने फुटबॉल में CONCACAF गोल्ड कप
जीता हैं?
यूए
Q. हाल ही में COVID-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण करने
वाला पहला भारतीय शहर कौन बना हैं?
भुवनेश्वर
Q.7 हाल ही में किसने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुष एकल टेनिस
में स्वर्ण पदक जीता हैं?
अलेक्जेंडर ज्वेरिव
Q. हाल ही में इतालवी लक्जरी ब्रांड Bvlgari ने किस अभिनेत्री
को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
प्रियंका चोपड़ा जोनास
Q. भारतीय ‘बॉक्सर लवलीन बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक
2020 में कौनसा पदक जीता हैं?
कांस्य पदक
Q. हाल ही में K2 पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के
पर्वतारोही कौन बने हैं?
शेहरोज़ काशिफ़
Q. हाल ही में भारत और किस देश के साथ मिलकर ‘अश्वगंधा’
का क्लीनिकल परीक्षण करेगा?
ब्रिटेन
Q. भारत और किस देश ने 56 वर्षों के बाद हल्दीबाड़ी-चिलाहाटी
रेल मार्ग पर माल ढुलाई सेवाओं को फिर से शुरू किया?
बांग्लादेश
Q. हाल ही में किस राज्य के वन और पर्यावरण विभाग के वन्यजीव
संगठन ने राज्य में तेंदुओं की डीएनए प्रोफाइलिंग करने का निर्णय किया है?
ओडिसा
Q. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सदस्य राष्ट्रों ने कोविड-19
महामारी के कारण बढ़ते कर्ज और आर्थिक गिरावट से निपटने में
देशों की मदद करने हेतु कितने बिलियन डॉलर को मंजूरी दी है?
650 बिलियन डॉलर
Q. हाल ही में प्रकाशित “माई ओन मझगांव” नामक पुस्तक के
लेखक कौन हैं?
कैप्टन रमेश बाबू
Q. हाल ही में किस देश में 2200 साल पुराना जहाज का
मलबा खोजा गया हैं?
इटली
Q. हाल ही में किस देश ने विश्व प्रसिद्ध एंटी-शिप मिसाइल हार्पून
(Harpoon) का ज्वाइंट कॉमन टेस्ट सेट (JCTS) भारत को देने का
फैसला किया है?
अमेरिका
Q. हाल ही में निकोल पाशिन्यान किस देश के फिर से प्रधानमंत्री
नियुक्त किए गए हैं?
आर्मेनिया
Q. हाल ही में किस देश ने 3-17 साल के बच्चों के लिए कोविड
वैक्सीन लॉन्च किया हैं?
UAE
Q. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने यूटेलसैट क्वांटम’
क्रांतिकारी रिप्रोग्रामेबल सैटेलाइट लॉन्च किया हैं?
ESA
Q. भारत सरकार ने 2021-22 (FY22) के लिए पीएम मुद्रा योजना
(PMMY) के तहत ऋण वितरण लक्ष्य कितने रुपये निर्धारित किया है।
3 ट्रिलियन रुपये
Q. हाल ही में किस देश मे दुनिया का सबसे बड़ा तारा नीलम
समूह मिला हैं?
श्री लंका
Q. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रबंध निदेशक
(MD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
मिनी आईपे
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वनों के संरक्षण के लिए
नीति लाने का निर्णय लिया है?
राजस्थान
Q. हाल ही में किस बैंक में ‘दुकानदार ओवरड्राफ्ट योजना’ शुरू
की हैं?
HDFC
Q. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने भारतीय पैरालंपिक दल के
लिए थीम सॉन्ग ‘कर दे कमाल तू’ लॉन्च किया हैं?
अनुराग ठाकुर
Q. हाल ही में किसने e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म लॉन्च
किया हैं?
नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में इतालवी लक्जरी ब्रांड Bvlgari ने किस अभिनेत्री
को वैश्विक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
प्रियंका चोपड़ा जोनास
Q. हाल ही में किस राज्य के ‘वन और पर्यावरण विभाग के वन्यजीव
संगठन ने राज्य में तेंदुओं की डीएनए प्रोफाइलिंग करने का निर्णय किया है?
ओड़िसा

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website