Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

3/5 - (2 votes)

5 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

5 Agust Current Affairs in hindi
5 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

5 Agust Current Affairs in Hindi Quiz

0%
178

5 Agust Current Affairs in hindi

Q. हाल ही में 'दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में जारी 'यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024' में कौन शीर्ष पर रहा है ?

Q. हाल ही में कौन ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं ?

Q. हाल ही में भारत ने किस देश को दो बंदरगाहों के उपयोग की मंजूरी दी है ?

Q. हाल ही में किसने राज्यपालों के 52वें सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?

Q. हाल ही में कौन दुबारा AMPAS की अध्यक्ष बनीं हैं ?

Q. हाल ही में WHO ने वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र हेतु किसके साथ समझौता किया है ?

Q. हाल ही में विश्व शिल्प परिषद द्वारा किस शहर को 'विश्व शिल्प शहर' का नाम दिया गया है ?

Q. हाल ही में किस देश ने IMF को 3.6 बिलियन USD से अधिक ब्याज का भुगतान किया है ?

Q. हाल ही में 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?

Q. हाल ही में 'NCERT ने कक्षा 6-8 के लिए कितने बैगलेस डेज प्रस्तावित किये हैं ?

Q. हाल ही में किस देश ने Instagram पर प्रतिबंध लगाया है?

Q. हाल ही में चौथा 'राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024' कहाँ आयोजित हुआ है ?

Q. हाल ही में किसने इंडिया रेसिंग फेस्टिवल में रेसिंग टीम खरीदी है ?

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने लोथल में समुद्री विरासत परिसर पर साझेदारी की है ?

Your score is

The average score is 59%

0%

5 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 31 जुलाई

b. 02 अगस्त

c. 01 अगस्त

d. 03 अगस्त

Ans. B

491.00 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले दादरा नगर हवेली की भौगोलिक सीमा गुजरात में उत्तर और महाराष्ट्र में दक्षिण के मध्य आता है और 2 अगस्त 1954 को इसे यहां के लोगों द्वारा ही पुर्तगाली शासकों से मुक्त किया गया था। इसी याद में हर साल 2 अगस्त को दादरा नगर हवेली मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

Q. हाल ही में जारी ‘यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?

a. अमेरिका

b.रूस

c. एस्टोनिया

d. थाईलैंड

Ans. A

विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक में भारत 39वें स्थान पर पहुंचा विश्व आर्थिक मंच के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 में भारत 39वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है। निम्न-मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में भी भारत दक्षिण एशिया में सर्वोच्च स्थान पर है

Important point –

सांस्कृतिक संपत्तियों को लौटाने और संरक्षण के लिए भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ

दुनियां का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ‘RIMPAC’ अमेरिका में शुरू हुआ है

दक्षिण कोरिया जापान और अमेरिका ने ‘त्रिपक्षीय यह डोमेन अभ्यास’ शुरू किया है

अमेरिका भारत का शीर्ष ‘रक्षा निर्यात साझेदार’ बनकर उभरा है

अमेरिका के राष्ट्रपति ने अप्रवासियों को नागरिकता देने के लिए नए प्लान (पैरोल इन प्लेस) की घोषणा की

अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है

Q. हाल ही में कौन ISS के लिए प्राइम एस्ट्रोनॉट चुने गये हैं ?

a. राधिका रमण

b. कौसतुभ सिंह

c. शुभांशु शुक्ला

d. आरती सनमुखम

Ans. C

भारत ने इंडो यूएस स्पेस मिशन के लिए अपना प्राइम एस्ट्रोनॉट चुन लिया। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन के मुख्य अंतरिक्ष यात्री होंगे। ISRO ने शुक्रवार, 2 अगस्त को बताया कि कैप्टन प्रशांत नायर को भी इस मिशन के लिए चुना गया है। वे वैकअप के तौर पर इसका हिस्सा होंगे।

Q. हाल ही में भारत ने किस देश को दो बंदरगाहों के उपयोग की मंजूरी दी है ?

a. अमेरिका

b.जापान

c. सिंगापुर

d. मालदीव

Ans. D

1 अगस्त को केंद्र सरकार ने मालदीव को दो अतिरिक्त बंदरगाह देने की घोषणा की है। अब मालदीव गुड्स एक्सपोर्ट के लिए कांडला सागर (INIXY1) और विशाखापट्टनम सागर बंदरगाह (INYTZ1) का इस्तेमाल कर सकेगा।

Q. हाल ही में किसने राज्यपालों के 52वें सम्मेलन की अध्यक्षता की है ?

a. अमित शाह

b. अश्वनी वैष्णव

c. द्रौपदी मुर्मू

d. ओम बिरला

Ans. C

Q. हाल ही में कौन दुबारा AMPAS की अध्यक्ष बनीं हैं ?

a. जेनेट यांग

b. आरती झा

c. दिलीप राधाकृष्णन

d. अमित गोयल

Ans. A

Q. हाल ही में WHO ने वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र हेतु किसके साथ समझौता किया है ?

a. कनाडा
b. मालदीव
c. भारत
d. श्रीलंका

Ans. C

भारत ने एशियाई आपदा तैयारी केंद्र की अध्यक्षता संभाली है

भारत के राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘दरबार हॉल’ का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप किया गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का उद्घाटन किया है

नागर विमानन पर एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजवानी भारत करेगा

भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स का खिताब जीता है

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर नरेंद्र मोदी बने हैं

भारतीय महिला पायलट भावना कंठ ने पिच ब्लैक सैन्य अभ्यास में भाग लेकर इतिहास रच दिया है

दसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भारत में आयोजित किया गया

Q. हाल ही में विश्व शिल्प परिषद द्वारा किस शहर को ‘विश्व शिल्प शहर’ का नाम दिया गया है ?

a. जयपुर

b. श्रीनगर

c. अहमदाबाद

d. भोपाल

Ans. B

Q. हाल ही में किस देश ने IMF को 3.6 बिलियन USD से अधिक ब्याज का भुगतान किया है ?

a. यूक्रेन
b. अफगानिस्तान
c. पाकिस्तान
d. भूटान

Ans. C

आलिया नीलम ने पाकिस्तान की पहली महिला जज के रूप में शपथ ली है

पाकिस्तान ने नए सैन्य अभ्यास ‘अज्म ए इस्तेहकाम’ की शुरुआत की है

मोहम्मद वसीम ‘पाक महिला क्रिकेट टीम’ के मुख्य कोच नियुक्त हुए हैं

भारत और पाकिस्तान ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया

पाकिस्तान ने एडवांस्ड राकेट सिस्टम फतह II का सफल परीक्षण किया

पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर BRICS सदस्यता के लिए आवेदन किया

पाकिस्तान के स्टार्टअप शी गार्ड ने शीर्ष जलवायु नवाचार प्रतियोगिता जीती

काजी फेज ईशा पाकिस्तान के 29वें मुख्य न्यायधीश बने हैं

Q. हाल ही में 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में भारत कौनसे स्थान पर रहा है ?

a. तीसरे
b. आठवें
c. सातवें
d. दसवें

Ans. B

विश्व व्यापार संगठन के आकड़ों के अनुसार, भारत 2023 में कृषि उत्पादों के दुनिया के आठवें सबसे बड़े निर्यातक के रूप में उभरा है. साल 2022 में निर्यात 55 बिलियन डॉलर से घटकर 51 बिलियन डॉलर हो गया था. यह स्थिरता शीर्ष दस निर्यातक देशों में से सात के बीच कृषि निर्यात में सामान्य कमी के बीच आई है

Q. हाल ही में ‘NCERT ने कक्षा 6-8 के लिए कितने बैगलेस डेज प्रस्तावित किये हैं ?

a. 04
b. 15
c. 10
d. 12

Ans. C

Q. हाल ही में किस देश ने Instagram पर प्रतिबंध लगाया है?

a. तुर्किये
b. इंडोनेशिया
c. जापान
d. रूस

Ans. A

Q. हाल ही में चौथा ‘राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024’ कहाँ आयोजित हुआ है ?

a. बैंगलोर
b. भोपाल
c. जयपुर
d. दिल्ली

Ans. B

Q. हाल ही में किसने इंडिया रेसिंग फेस्टिवल में रेसिंग टीम खरीदी है ?

a. प्रदीप नरवाल
b. अभिषेक बच्चन
c. जॉन अब्राहम
d. सलमान खान

Ans. C

2 अगस्त को जॉन अब्राहम गोवा एसेस रेसिंग टीम के मालिक बने। जॉन की रेसिंग टीम मोटरस्पोर्ट इवेंट इंडियन रेसिंग फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लेगी।

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने लोथल में समुद्री विरासत परिसर पर साझेदारी की है ?

a. बांग्लादेश
b. वियतनाम
c. रूस
d. ब्राजील

Ans. B

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 5 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment