5 September Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
5 September Current Affairs in Hindi Quiz
4 September Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
5 September Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए विवाह की आयु को बढ़ाकर 21 वर्ष कर दिया है
A हिमाचल प्रदेश
B महाराष्ट्र
C असम
D हरियाणा
Ans A
Q. हाल ही मे मलेशिया राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है
A 26 August
B 30 August
C 28August
D 31 August
Ans D
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने भारत के सबसे किफायती एयरो लाउंज का सुभारंभ किया है
A हिमाचल
B केरल
C असम
D हरियाणा
Ans B
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण द्वारा डॉग फिश शार्क की नई प्रजाति केरल में खोजी गई
स्थानीय समुदाय की मदद से जैव विविधता दर्ज करने वाला राज्य पहला राज्य केरल बना
Q. हाल ही में विस्तारा का कि एयरलाइन में विलय हो गया है
A Air India
B akaash Air
C spicejet
D indigo
Ans A
Q. हाल ही में कहां ट्रांसजेंडर अमीर महतो को पहले कम्युनिस्ट हेल्थ ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली है
A हिमाचल
B महाराष्ट्र
C असम
D झारखंड
Ans D
झारखंड में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना शुरू हुई
झारखंड सरकार ने उपस्थित पोर्टल लॉन्च किया
झारखंड विधानसभा ने खनन खनिजों पर उपकर लगाने संबंधी विधेयक पारित किया
Q. हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शैनन ग्रेवियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
A इंग्लैंड
B ऑस्ट्रेलिया
C वेस्ट इंडीज
D न्यू जीलैंड
Ans C
Q. हाल ही में किसने नए कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला है
A डॉ टी वी सोमनाथन
B डॉ हर्षवर्धन
C बी श्री निवाशन
D संजीव कुमार
Ans A
एम सुरेश को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण का अंतिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया
सत्य प्रकाश सांगवान को पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक के लिए सैफ दी मिशन नामित किया गया
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वधावन बंदरगाह का शुभारंभ किया
A हिमाचल
B महाराष्ट्र
C असम
D हरियाणा
Ans B
महाराष्ट्र सरकार ने शहरी क्षेत्र में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए विधेयक पेश किया
महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों के पास उच्च कैफीन वाले ऊर्जा पर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है
Q. हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अमृतलाल मीणा को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है
A बिहार
B महाराष्ट्र
C असम
D हरियाणा
Ans A
नंदकिशोर यादव को बिहार की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया
देश का पहला तांबे के आवरण वाला बापू टावर पटना के गर्दनीबाग में बनाया गया
बिहार के मेडिकल कॉलेज में छात्र आगामी शैक्षणिक सत्र ने हिंदी मीडियम में पढ़ाई शुरू करेंगे
Q. हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को निलंबित किया है
A ईरान
B वियतनाम
C ब्राजील
D उत्तर कोरिया
Ans C
ब्राज़ील अंतर्राष्ट्रीय सौर संगठन का पूर्ण सदस्य बना है
वीजा द्वारा ब्राजील के फिनटेक प्लेटफार्म पिस्मो को 01 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की गई
भारत ने ब्राजील को g20 की अध्यक्षता शोपी
Q. हाल ही में किस देश के पर्यटन बोर्ड ने सतत पर्यटन के लिए पेटा गोल्ड अवार्ड जीता है
A भारत
B जापान
C नेपाल
D उत्तर कोरिया
Ans C
आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश नेपाल बना है
भारत और नेपाल के बीच झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है
Q. हाल ही में किस राज्य ने नई सोशल मीडिया नीति शुरू की है
A हिमाचल
B उत्तर प्रदेश
C असम
D हरियाणा
Ans B
उत्तर प्रदेश में विश्व का पहला एशियाई किंग वल्चर प्रजनन केंद्र स्थापित किया जाएगा
उत्तर प्रदेश की ई-रिक्शा चालक आरती को यूके के महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
खेलो इंडिया अस्मिता बुसू उत्तर प्रदेश में शुरू हुई
Q. हाल ही में कहां स्वदेशी रूप से विकसित प्रदूषण नियंत्रण पॉत समुद्र प्रताप लॉन्च किया गया है
A हिमाचल
B महाराष्ट्र
C गोवा
D उत्तर प्रदेश
Ans C
30 में को गोवा दिवस मनाया जाता है
गोवा में दसवीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है
भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव गोवा में हुआ है
गोवा सरकार ने अपने सरकारी अस्पतालों में आईवीएफ ट्रीटमेंट फ्री किया है
Q. हाल ही में एनटीपीसी ने कहां 160 मेगावाट सौर क्षमता चालू की है
A जैसलमेर
B जयपुर
C करनाल
D लखनऊ
Ans A
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने सार्वजनिक क्षेत्र लेखा परीक्षा को बढ़ाने के लिए समझौता किया है
A ईरान
B वियतनाम
C साउदी अरब
D उत्तर कोरिया
Ans C
फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन जद्दा शहर में हुआ था
सऊदी अरब ने 800 अरब डॉलर के मेगा प्रोजेक्ट मुकाब की घोषणा की
Q. हाल ही में किसने प्रोजेक्ट नमन लॉन्च किया है
A शहरी विकास मंत्रालय
B भारतीय सेना
C ग्रामीण विकास मंत्रालय
D प्रधानमंत्री आवास योजना
Ans B
प्रोजेक्ट नमन को डिफेंस पेंशनर्स वेतरन और उनके परिवारों की मदद के लिए डिजाइन किया गया है
प्रोजेक्ट नमन स्पर्श डिजिटल पेंशन प्रणाली के कार्यान्वन पर केंद्रित है
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 5 September 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website