6 March To 13 March current affairs Online Test | Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi

Rate this post
29 November To 5 December current affairs
6 March To 13 March current affairs Online Test
दोस्तों आज में आप सभी को 6 March To 13 March current affairs Online Test  प्रोवाइड करूंगा यह सब Gk question n answer in hindi आने वाले प्रतियोगी एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |
6 March To 13 March current affairs Online Test
Note – दोस्तों अगर आपने weekly Current affairs in hindi करंट अफेयर्स पढ़े नहीं हे तो आप एक बार टेस्ट देने से पहले जरूर पढ़ ले इस पोस्ट में मैंने निचे आप सभी को ये सभी Questions प्रोवाइड केर दिए हे

6 March To 13 March weekly current affairs Questions in hindi online test

0
Created on By Subham Kumar

6 March To 13 March current affairs Online Test

1 / 75

Q. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?

2 / 75

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया है?

3 / 75

Q. हाल ही में किसने अनारक्षित, प्लेटफ़ॉर्म टिकिट के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है?

4 / 75

Q. हाल ही में भारतीय वायुसेना कहाँ 'वायुशक्ति अभ्यास' आयोजित करेगी?

5 / 75

Q. हाल ही में सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौनसा पदक जीता है?

6 / 75

Q. हाल ही में किस देश के EU में शामिल होने के आवेदन को मंजूरी मिली है?

7 / 75

Q. हाल ही में LIC म्यूचुअल फंड के नए MD&CEO कौन बने हैं ?

8 / 75

Q. हाल ही में राष्ट्रपति भवन ने आरोग्य वनम का उद्घाटन किसने किया

9 / 75

Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत और कौनसा देश जलवायु परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील हैं ?

10 / 75

Q. हाल ही में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी की संख्या के मामले में कौन शीर्ष पर रहा हैं ?

11 / 75

Q. हाल ही में IPL टीम पंजाब किंग्स ने किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?

12 / 75

Q. हाल ही में यशराज फिल्म्स' के नए सीईओ कौन बने हैं ?

13 / 75

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए एक पैनल का गठन किया है ?

14 / 75

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका ने 19वीं सैन्य सहयोग की बैठक कहाँ आयोजित की है?

15 / 75

Q. हाल ही में डिजिटल परिवर्तन के लिए महिंद्रा ने किसके साथ भागीदारी की है?

16 / 75

Q. हाल ही में स्टैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट ने निखत जरीन और नीतू ने कौनसा पदक जीता है ?

17 / 75

Q. हाल ही में NIC टेक कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

18 / 75

Q. हाल ही में विश्व बैंक ने अपने किस भारत प्रमुख को MIGA का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है ?

19 / 75

Q. हाल ही में रूडकी वाटर कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?

20 / 75

Q. हाल ही में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं?

21 / 75

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ?

22 / 75

Q. हाल ही में हेरथ महोत्सव कहाँ मनाया गया है ?

23 / 75

Q. हाल ही में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन पर शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

24 / 75

Q. हाल ही में किस राज्य के होलोंगी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा मिलेगा?

25 / 75

Q. हाल ही में किस IIT द्वारा बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया गया है?

26 / 75

Q. हाल ही में खतरनाक मौसम पर नजर रखने के लिए किसने नवीनतम पीढ़ी का उपग्रह लांच किया है ?

27 / 75

Q. हाल ही में किसने भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

28 / 75

Q. हाल ही में कहाँ 11.71 लाख दिये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है

29 / 75

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन पुरस्कार शुरू किया है ?

30 / 75

Q. हाल ही में जारी ‘सतत विकास सूचकांक 2021' में कौन शीर्ष पर रहा

31 / 75

Q. हाल ही में जय प्रकाश चौकसे का निधन हुआ है वे कौन थे ?

32 / 75

Q. हाल ही में 12वां ICC महिला क्रिकेट विश्वकप कहाँ शुरू हुआ है ?

33 / 75

Q. हाल ही में अनुभव नाम से मोबाइल शोरूम किस कंपनी ने लांच किया है ?

34 / 75

Q. हाल ही में 2022 के शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में रूस और किस देश के एथलीटों पर रोक लगी है ?

35 / 75

Q. हाल ही में टाटा IPL 2022 के लिए किस घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिसियल पार्टनर बनाया गया है ?

36 / 75

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का कितने साल की उम्र में निधन हुआ है ?

37 / 75

Q. हाल ही में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता

38 / 75

Q. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

39 / 75

Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस AI डेटा एनालिटिक्स में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी?

40 / 75

Q. हाल ही में कालियाट्टम उत्सव किस राज्य में शुरू हुआ है ?

41 / 75

Q. हाल ही में भारतीय सेना कहाँ तीन दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन कर रही है?

42 / 75

Q. हाल ही में गुजरात में सागर परिक्रमा का उद्घाटन कौन करेंगे ?

43 / 75

Q. हाल ही में भारत बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक का आयोजन कहाँ हुआ है ?

44 / 75

Q. हाल ही में कहाँ होने वाले एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है ?

45 / 75

Q. हाल ही में किस मोटर वाहन कंपनी ने नया ईवी ब्रांड विडा’ शुरू किया है?

46 / 75

Q. हाल ही में स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

47 / 75

Q. हाल ही में इंडियन आयल ने सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?

48 / 75

Q. हाल ही में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की ब्रांड अम्बेसडर कौन बनी हैं?

49 / 75

Q. हाल ही में कौनसी एयरलाइन्स सौर ईधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन्स बनने जा रही है ?

50 / 75

Q. हाल ही में FATF ने किस देश को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया

51 / 75

Q. हाल ही में किसने विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की 'भारत की पर्यावरण रिपोर्ट की स्थिति 2022' जारी की है ?

52 / 75

Q. हाल ही में किसने शिक्षा संस्थानों में सुधार के लिए देश भर के 49 शिक्षकों को राष्ट्रीय ICT पुरस्कार प्रदान किये हैं ?

53 / 75

Q. हाल ही में किस पूर्व भारतीय सेना प्रमुख का निधन हुआ है ?

54 / 75

Q. हाल ही में ISSF विश्व कप में श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?

55 / 75

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ मनाई गयी है ?

56 / 75

Q. हाल ही में SBI ने किसे अपने उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

57 / 75

Q. हाल ही में 60 मिलियन से अधिक डीमैट खातों को पंजीकृत करने वाला विश्व का पहला डिपाजिटरी कौन बना है ?

58 / 75

Q. हाल ही में भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड EV चार्जिंग स्टेशन कहाँ शुरू हुआ है?

59 / 75

Q. हाल ही में देश के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर एयरक्राफ्ट हंसा एनजी का ट्रायल कहाँ पूरा हुआ है ?

60 / 75

Q. हाल ही में किसने टेक कॉन्क्लेव 2022' का उद्घाटन किया है ?

61 / 75

Q. हाल ही में दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

62 / 75

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श का कितने साल की उम्र में निधन हुआ हैं ?

63 / 75

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का सातवाँ संस्करण शुरू किया है ?

64 / 75

Q. हाल ही में जन औषधि दिवस कब मनाया गया है ?

65 / 75

Q. हाल ही में किसने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा है?

66 / 75

Q. हाल ही में भारत प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?

67 / 75

Q. हाल ही में छह क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं?

68 / 75

Q. हाल ही में किसे मरणोपरांत नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

69 / 75

Q. हाल ही में किस देश में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हुआ है?

70 / 75

Q. हाल ही में 'द ब्लू बुक' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

71 / 75

Q. हाल ही में प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?

72 / 75

Q. हाल ही में भारत श्रीलंका नौसैनिक अभ्यास SLINEX का नौवां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?

73 / 75

Q. हाल ही में कौनसा राज्य आतंरिक मामलों की जांच के लिए CBI से सहमति वापस लेने वाला देश का 9वां राज्य बना है ?

74 / 75

Q. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 'यूरोप क्लिपर अंतरिक्ष यान' विकसित करना शुरू कर दिया है ?

75 / 75

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रीमियर लीग स्टार्स परियोजना के तहत खेल, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी की है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

December 2021 current affairs Online Test in hindi | 300 Important Questions

August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question

August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question

September 2021 current affairs Online Test in hindi | 300 Important Questions

August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question

6 March To 13 March weekly current affairs Questions in hindi online test

Q. हाल ही में दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

  • डीएन पटेल

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रॉड मार्श का कितने साल की उम्र में निधन हुआ हैं ?

  • 74

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का सातवाँ संस्करण शुरू किया है ?

  • आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय

Q. हाल ही में जन औषधि दिवस कब मनाया गया है ?

  • 07 मार्च

Q. हाल ही में किसने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ा है?

  • आर अश्विन

Q. हाल ही में भारत प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है ?

  • राजनाथ सिंह

Q. हाल ही में किसे मरणोपरांत नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?

  • डॉ इला लोध

Q. हाल ही में छह क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी हैं?

  • मिताली राज

Q. हाल ही में किस देश में भारत के राजदूत मुकुल आर्य का निधन हुआ है?

  • फिलिस्तीन

Q. हाल ही में ‘द ब्लू बुक’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

  • अमितावा कुमार

Q. हाल ही में प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?

  • तेलंगाना

Q. हाल ही में भारत श्रीलंका नौसैनिक अभ्यास SLINEX का नौवां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?

  • विशाखापट्टनम

Q. हाल ही में कौनसा राज्य आतंरिक मामलों की जांच के लिए CBI से सहमति वापस लेने वाला देश का 9वां राज्य बना है ?

  • मेघालय

Q. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘यूरोप क्लिपर अंतरिक्ष यान’ विकसित करना शुरू कर दिया है ?

  • NASA

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रीमियर लीग स्टार्स परियोजना के तहत खेल, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ साझेदारी की है ?

  • दिल्ली

Q. हाल ही में भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की ब्रांड अम्बेसडर कौन बनी हैं?

  • विद्या बालन

Q. हाल ही में कौनसी एयरलाइन्स सौर ईधन का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एयरलाइन्स बनने जा रही है ?

  • स्विस एयरलाइन्स

Q. हाल ही में FATF ने किस देश को अपनी ग्रे लिस्ट में शामिल किया

  • UAE

Q. हाल ही में किसने विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की ‘भारत की पर्यावरण रिपोर्ट की स्थिति 2022’ जारी की है ?

  • भूपेन्द्र यादव

Q. हाल ही में किसने शिक्षा संस्थानों में सुधार के लिए देश भर के 49 शिक्षकों को राष्ट्रीय ICT पुरस्कार प्रदान किये हैं ?

  • अन्नपूर्णा देवी

Q. हाल ही में किस पूर्व भारतीय सेना प्रमुख का निधन हुआ है ?

  • एस एफ रोड्रिग्स

Q. हाल ही में ISSF विश्व कप में श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?

  • स्वर्ण

Q. हाल ही में भारत और किस देश के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ मनाई गयी है ?

  • नीदरलैंड

Q. हाल ही में SBI ने किसे अपने उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?

  • नितिन चुघ

Q. हाल ही में 60 मिलियन से अधिक डीमैट खातों को पंजीकृत करने वाला विश्व का पहला डिपाजिटरी कौन बना है ?

  • सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (भारत)

Q. हाल ही में भारत का पहला स्मार्ट मैनेज्ड EV चार्जिंग स्टेशन कहाँ शुरू हुआ है?

  • नई दिल्ली

Q. हाल ही में देश के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर एयरक्राफ्ट हंसा एनजी का ट्रायल कहाँ पूरा हुआ है ?

  • पुडुचेरी

Q. हाल ही में किसने टेक कॉन्क्लेव 2022′ का उद्घाटन किया है ?

  • अश्वनी वैष्णव

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना की पहल की है?

  • सिक्किम

Q. हाल ही में अनुभव नाम से मोबाइल शोरूम किस कंपनी ने लांच किया है ?

  • टाटा मोटर्स

Q. हाल ही में 2022 के शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में रूस और किस देश के एथलीटों पर रोक लगी है ?

  • बेलारूस

Q. हाल ही में टाटा IPL 2022 के लिए किस घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क को ऑफिसियल पार्टनर बनाया गया है ?

  • रुपे

Q. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का कितने साल की उम्र में निधन हुआ है ?

  • 52

Q. हाल ही में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का खिताब किस टीम ने जीता

  • दबंग दिल्ली

Q. हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

  • एम एम श्रीवास्तव

Q. हाल ही में किस राज्य की पुलिस AI डेटा एनालिटिक्स में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी?

  • केरल

Q. हाल ही में कालियाट्टम उत्सव किस राज्य में शुरू हुआ है ?

  • केरल 

Q. हाल ही में भारतीय सेना कहाँ तीन दिवसीय शीतकालीन उत्सव का आयोजन कर रही है?

  • जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में गुजरात में सागर परिक्रमा का उद्घाटन कौन करेंगे ?

  • पुरुषोत्तम रुपाला

Q. हाल ही में भारत बांग्लादेश के बीच वाणिज्य स्तर की बैठक का आयोजन कहाँ हुआ है ?

  • नई दिल्ली

Q. हाल ही में कहाँ होने वाले एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो 2022 को स्थगित कर दिया गया है ?

  •   गांधीनगर

Q. हाल ही में किस मोटर वाहन कंपनी ने नया ईवी ब्रांड विडा’ शुरू किया है?

  • हीरो

Q. हाल ही में स्टडी इन इंडिया मीट 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

  • ढाका

Q. हाल ही में इंडियन आयल ने सह ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए किस बैंक के साथ साझेदारी की है?

  • कोटक महिंद्रा बैंक

Q. हाल ही में जेट एयरवेज’ के नए सीईओ कौन बने हैं ?

  • संजीव कपूर

Q. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया गया है ?

  • 04 मार्च

Q. हाल ही में हेरथ महोत्सव कहाँ मनाया गया है ?

  • जम्मू कश्मीर

Q. हाल ही में किस मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन पुरस्कार शुरू किया है ?

  • पर्यटन मंत्रालय

Q. हाल ही में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और अपशिष्ट प्रबंधन पर शिखर सम्मेलन 2022 का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

  • नई दिल्ली

Q. हाल ही में किस राज्य के होलोंगी में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा मिलेगा?

  • अरुणाचल प्रदेश

Q. हाल ही में किस IIT द्वारा बायोडिग्रेडेबल नैनोपार्टिकल विकसित किया गया है?

  • IIT कानपुर

Q. हाल ही में खतरनाक मौसम पर नजर रखने के लिए किसने नवीनतम पीढ़ी का उपग्रह लांच किया है ?

  •  NASA

Q. हाल ही में किसने भारतीय सौर ऊर्जा निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?

  • HPCL

Q. हाल ही में कहाँ 11.71 लाख दिये जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है

 उज्जैन

Q. हाल ही में 12वां ICC महिला क्रिकेट विश्वकप कहाँ शुरू हुआ है ?

  •  न्यूजीलैंड

Q. हाल ही में जय प्रकाश चौकसे का निधन हुआ है वे कौन थे ?

  •  लेखक

Q. हाल ही में जारी ‘सतत विकास सूचकांक 2021′ में कौन शीर्ष पर रहा

  • फ़िनलैंड

Q. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस कब मनाया गया है ?

  •  03 मार्च

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को अशांत क्षेत्र घोषित किया है?

  •  असम

Q. हाल ही में किसने अनारक्षित, प्लेटफ़ॉर्म टिकिट के लिए IRCTC के साथ साझेदारी की है?

  •  Paytm

Q. हाल ही में भारतीय वायुसेना कहाँ ‘वायुशक्ति अभ्यास’ आयोजित करेगी?

  •  राजस्थान

Q. हाल ही में सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौनसा पदक जीता है?

  •   स्वर्ण

Q. हाल ही में किस देश के EU में शामिल होने के आवेदन को मंजूरी मिली है?

  •  यूक्रेन

Q. हाल ही में LIC म्यूचुअल फंड के नए MD&CEO कौन बने हैं ?

  •   टी एस रामकृष्णन

Q. हाल ही में राष्ट्रपति भवन ने आरोग्य वनम का उद्घाटन किसने किया

  •  रामनाथ कोबिंद

Q. हाल ही में IPL टीम पंजाब किंग्स ने किसे अपना कप्तान नियुक्त किया है?

  •   मयंक अग्रवाल

Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत और कौनसा देश जलवायु परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील हैं ?

  •  पाकिस्तान

Q. हाल ही में विश्व स्तर पर अरबपतियों की आबादी की संख्या के मामले में कौन शीर्ष पर रहा हैं ?

  •  USA

Q. हाल ही में यशराज फिल्म्स’ के नए सीईओ कौन बने हैं ?

  • अक्षय विधानी

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए एक पैनल का गठन किया है ?

  •  हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में भारत और अमेरिका ने 19वीं सैन्य सहयोग की बैठक कहाँ आयोजित की है?

  •  आगरा

Q. हाल ही में डिजिटल परिवर्तन के लिए महिंद्रा ने किसके साथ भागीदारी की है?

  •  गूगल क्लाउड

Q. हाल ही में स्टैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट ने निखत जरीन और नीतू ने कौनसा पदक जीता है ?

  •   स्वर्ण

Q. हाल ही में NIC टेक कॉन्क्लेव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कहाँ हुआ है?

  •  नई दिल्ली

Q. हाल ही में विश्व बैंक ने अपने किस भारत प्रमुख को MIGA का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है ?

  •    जुनैद कमाल अहमद

Q. हाल ही में रूडकी वाटर कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किसने किया है?

  •  गजेन्द्र सिंह शेखावत

Q. हाल ही में भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के नए कमांडिंग इन चीफ कौन बने हैं?

  • श्रीकुमार प्रभाकरन

Q. हाल ही में 46वां सिविल लेखा दिवस कब मनाया गया है ?

  •  02 मार्च 

Q. हाल ही में ‘सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

  •   हरियाणा 

Q. हाल ही में बहुभाषवाद को बढ़ावा देने के लिए किस मंत्रालय ने भाषा प्रमाणपत्र सेल्फी अभियान शुरू किया है ?

  •   शिक्षा मंत्रालय 

Q. हाल ही में PNB हाउसिंग ने किस राज्य में वाटर शेड विकास परियोजना शुरू की है?

  •   राजस्थान 

Q. हाल ही में ‘द मिलेनियल योगी’ नामक नई पुस्तक किसने लिखी है ?

  •  दीपम चटर्जी 

Q. हाल ही में किसने स्त्री मनोरक्षा परियोजना का शुभारम्भ किया है ?

  •  स्मृति ईरानी 

Q. हाल ही में सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए पहली एम्बुलेंस कहाँ शुरू की गयी है?

  •  चेन्नई

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री की आत्मकथा ‘उंगलिल ओरुवन’ का विमोचन हुआ है ?

  •  तमिलनाडु 

Q. हाल ही में पूजा जातयान ने पैरा तीरंदाजी विश्व चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है?

  •  रजत

Q. हाल ही में भारत और किस देश ने द्विपक्षीय स्वैप व्यवस्था का नवीनीकरण किया है?

  •  जापान 

Q. हाल ही में मुंबई के नए पुलिस आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

  •  संजय पांडे 

Q. हाल ही में IOC ने किस देश के राष्ट्रपति से शीर्ष ओलंपिक सम्मान बापस लिया है?

  •  रूस 

Q. हाल ही में NAAC के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

  •  भूषण पटवर्धन 

यह भी पढ़े GK QUESTIONS IN HINDI

Topic Wise  GK important Questions Quiz

  1. इतिहास से संबंधित प्रमुख युद्ध का ऑनलाइन टेस्ट Top 25 Gk History Questions
  2. Online Quiz – शासक व उनसे संबंधित अभिलेख
  3. अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से सम्बंधित important Questions Quiz
  4. RBI से सम्बंधित Most Important Questions का Online Test
  5. महाजनपद से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test
  6. UNO से सम्बंधित 15 Most Important Questions का Online Test
  7. 35 महत्वपूर्ण पुरुस्कारो से सम्बंधित प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट
  8. 67 National Film Award Most Important 15 Gk Questions
अंतिम शब्द 

अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो

Fb Group –  Click Here

Telegram Group – Click Here

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 6 March To 13 March weekly current affairs Questions in hindi online test weekly current affairs in hindi  याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित |

Leave a Comment