Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8 Agust Current Affairs in hindi: टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

5/5 - (1 vote)

8 Agust Current Affairs in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

8 Agust Current Affairs in hindi
8 Agust Current Affairs in hindi

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

8 Agust Current Affairs in Hindi Quiz

0%
169

8 Agust Current Affairs Quiz

Q. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस' कब मनाया गया है ?

Q. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने धरा 77-A को असंवैधानिक घोषित किया है?

Q. हाल ही में कौन दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र कमान में शामिल हुआ है ?

Q. हाल ही में कहाँ 'विरासत' प्रदर्शनी शुरू हुयी है ?

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में किसने टेनिस में पहला गोल्ड मैडल जीता है ?

Q. हाल ही में भारत ने किस देश की जल विद्युत परियोजना के लिए 5000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं?

Q. हाल ही में मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का खिताब किसने जीता है ?

Q. हाल ही में आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है ?

Q. हाल ही में कहाँ सबसे अधिक लोगों द्वारा डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है ?

Q. हाल ही में कौन तीसरे 'वॉयस ऑफ़ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन' की मेजबानी करेगा ?

Q. हाल ही में किस राज्य को 'जीवनदान पुरस्कार' मिला है ?

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सभी फसलों की खरीद 'न्यूनतम समर्थन मूल्य' पर करेगी ?

Q. हाल ही में किसे SA20 लीग का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?

Q. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कहाँ नए 'मोर अभ्यारण्य' की घोषणा की है ?

Your score is

The average score is 60%

0%

8 Agust Current Affairs in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 03 अगस्त
b. 05 अगस्त
c. 04 अगस्त
d. 06 अगस्त

Ans. B

हर साल 5 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस मनाया जाता है, जो ट्रैफिक लाइट के महत्व को दर्शाता है। यह दिन पहली ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली की स्थापना की याद में भी मनाया जाता है।

August 2024 Important Days

01 Aug- राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस, World Lung Cancer Day

02 Aug- दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस

03 Aug- भारतीय अंगदान दिवस

04 Aug- अमेरिकी तट रक्षक दिवस

Q. हाल ही में किस हाईकोर्ट ने धरा 77-A को असंवैधानिक घोषित किया है?

a. मद्रास हाईकोर्ट

b.कोलकाता हाईकोर्ट

c. दिल्ली हाईकोर्ट

d. मुंबई हाईकोर्ट

Ans. A

मद्रास उच्च न्यायालय ने हाल ही में फैसला सुनाया है कि पंजीकरण अधिनियम, 1908 की धारा 77-ए असंवैधानिक है। 2022 के राज्य संशोधन के माध्यम से जोड़ी गई इस धारा ने जिला रजिस्ट्रारों को धोखाधड़ी या जालसाजी के आरोपों की स्थिति में संपत्ति के दस्तावेजों को रद्द करने की बहुत अधिक शक्ति दी

Q. हाल ही में कौन दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाली संयुक्त राष्ट्र कमान में शामिल हुआ है ?

a. साउथ अफ्रीका

b. ब्राजील

c. जर्मनी

d. इटली

Ans. C

Q. हाल ही में कहाँ ‘विरासत’ प्रदर्शनी शुरू हुयी है ?

a. नागपुर
b. अमृतसर
c. कोलकाता
d. नई दिल्ली

Ans. D

Q. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में किसने टेनिस में पहला गोल्ड मैडल जीता है ?

a. सात्विक साईराज
b. रोजर सैंज
c. नोवाक जोकोविच
d. एगा स्वातिक

Ans. C

पेरिस ओलंपिक 2024 में नोवाक जोकोविच ने मेंस टेनिस एकल में कार्लोस अल्काराज को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता। जोकोविच ने अल्कराज को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 7-6 (7-2) से हराया। वह टेनिस में सबसे उम्रदराज ओलंपिक चैंपियन भी बने। अल्काराज के पास टेनिस में सबसे कम उम्र के ओलंपिक विजेता बनने का मौका था, लेकिन वह चूक गए।

Q. हाल ही में भारत ने किस देश की जल विद्युत परियोजना के लिए 5000 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं?

a. नेपाल
b. मालदीव
c. रूस
d. बांग्लादेश

Ans. A

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने इस्तीफा दिया है

बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ नेपाल में शुरू हुआ है

नेपाल के तमांग समुदाय ने ‘सोनम लोसार’ के अवसर पर नया साल मनाया

नेपाल अगले 10 वर्षों में भारत को 10000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा

आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विवाह का पंजीकरण करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश नेपाल बना है

भारत और नेपाल के बीच झूलाघाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है

नेपाल ने 1201 में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है

Q. हाल ही में मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का खिताब किसने जीता है ?

a. मेघना नायडू

b. अर्पिता सोवते

c. आशमा कुमारी केसी

d. दीपा मेहता

Ans. C

Q. हाल ही में आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है ?

a. हिमाचल प्रदेश
b. नागालैंड
c. आंध्र प्रदेश
d. पश्चिम बंगाल

Ans. B

बागवानी में प्रतिष्ठित कृषि नेतृत्व पुरस्कार 2024 हेतु सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में नागालैंड को चुना गया है

01 दिसंबर को नागालैंड का ‘राज्य दिवस’ मनाया जाता है

हॉर्नबिल महोत्सव 2023 नागालैंड में मनाया गया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नागालैंड के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया

आधार से जुडा जन्म पंजीकरण शुरू करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य नागालैंड बना

Q. हाल ही में कहाँ सबसे अधिक लोगों द्वारा डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है ?

a. मुंबई
b. लखनऊ
c. उज्जैन
d. भोपाल

Ans. C

Q. हाल ही में कौन तीसरे ‘वॉयस ऑफ़ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा ?

a. साउथ अफ्रीका
b. भारत
c. भूटान
d. इजरायल

Ans. B

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल्यूमिनियम उत्पादक भारत बना है

ADB ने भारत में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 200 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान किया है

भारत 2025 में टी-20 एशिया कप की मेजबानी करेगा

भारत को IPEF (Indo-Pacific Economic Framework for Prosperity) आपूर्ति श्रंखला परिषद का उपाध्यक्ष चुना गया है

भारत को बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट टर्मिनल के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ है

भारत में पिछले पांच सालों में 628 बाघों की मृत्यु हुयी है

भारत का पहला भूमिगत संग्रहालय दिल्ली (हुमायूँ के मकबरा) में खुलेगा

Q. हाल ही में किस राज्य को ‘जीवनदान पुरस्कार’ मिला है ?

a. असम
b. पंजाब
c. आंध्र प्रदेश
d. दिल्ली

Ans. C

आंध्र प्रदेश में ‘एनटीआर भरोसा पेंशन स्कीम’ लांच की गयी है

अय्यना पत्रुड्डू चिंताकयाला आंध्र प्रदेश की विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं

आंध्र प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए edx के साथ साझेदारी की है

नौसेना अभ्यास मिलन का 12वां संस्करण विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढाकर 3000 रुपये किया है

कृषि विपणन सुधारों में आंध्र प्रदेश शीर्ष पर रहा है

Q. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार सभी फसलों की खरीद ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ पर करेगी ?

a. हरियाणा
b. पश्चिम बंगाल
c. हरियाणा
d. केरल

Ans. A

नौकरियां प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार ने IT सक्षम युवा योजना को मंजूरी दी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘वन मित्र’ योजना शुरू की है

“भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023′ फरीदाबाद हुआ है

हरियाणा ने पहली बार ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ का खिताब जीता है

हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को मनोरंजन नीति परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया

हरियाणा के नए DGP शत्रुजीत कपूर बने हैं

हरियाणा सरकार ने विधुर, अविवाहित लोगों के लिए मासिक पेंशन की घोषणा की

Q. हाल ही में किसे SA20 लीग का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है ?

a. एमएस धोनी
b. दिनेश कार्तिक
c. युवराज सिंह
d. विराट कोहली

Ans. B

Q. हाल ही में किस देश की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया है ?

a. अफगानिस्तान

b. पाकिस्तान

c. बांग्लादेश

d. श्रीलंका

Ans. C

भारत को बांग्लादेश के मोंगला पोर्ट टर्मिनल के लिए परिचालन अधिकार प्राप्त हुआ है

भारत ने बांग्लादेश में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है

भारत बांग्लादेश के नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा शुरू करेगा

ले. जनरल वाकर उज जमान बांग्लादेश के नए सेना प्रमुख नियुक्त हुए हैं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने मुस्लिम देशों के लिए साझा मुद्रा की बकालत की है

बांग्लादेश में दो दिवसीय ‘नजरूल उत्सव’ शुरू हुआ

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने कहाँ नए ‘मोर अभ्यारण्य’ की घोषणा की है ?

a. असम
b. कर्नाटक
c. राजस्थान
d. मध्य प्रदेश

Ans. B

कर्नाटक सरकार ने निजी नौकरियों में 50-75% कन्नड़ लोगों को शामिल करने का आदेश दिया है

बेंगलुरु में भारत की सबसे बड़ी तेंदुआ सफारी जनता के लिए खोल दी गयी है

सुत्तूर यात्रा महोत्सव 2024 कर्नाटक के मैसूर में हुआ है

भारत ने स्वदेशी हाई स्पीड फ्लाइंग विंग UAV का सफल परीक्षण कर्नाटक में किया है

रक्षा रमैया को कर्नाटक की टेबल टेनिस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया

नम्मा कंबाला प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु में किया गया

महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप की संख्या में बेंगलुरु शीर्ष पर रहा है

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 8 Agust 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment