Bharat Ke Sabse lambi nadi koun si hai

Rate this post

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है आपके अपने वेबसाइट पर आज मैं आप सभी को बताऊंगा भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है और यह नदी कहां से निकलती है इसकी लंबाई कितनी है और किन देशों में किस नामों से जानी जाती हैं और इसकी सहायक नदी कौन सी है तो दोस्तों मेरे इस ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ना जिससे आपको इस नदी से संबंधित सारे प्रश्न अच्छे से समझ में आ जाएंगे ।

Bharat Ke Sabse lambi nadi koun si hai
Bharat Ke Sabse lambi nadi koun si hai

भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है

गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है वैसे तो भारत में अनेक छोटी-बड़ी नदियां हैं जिनसे हमें सिंचाई के लिए जल की आपूर्ति और पेयजल प्राप्त होता है लेकिन दोस्तों भारत की जो सबसे लंबी नदी गंगा नदी है। हिंदुओं द्वारा गंगा नदी को बहुत ही पवित्र नदी माना जाता है ।

गंगा नदी भारत की सबसे लंबी नदी है भारत में यह सबसे अधिक दूरी तय करती है लेकिन अगर सिंधु और ब्रह्मपुत्र जो भारत में बहने वाली नदियां हैं इनकी लंबाई गंगा की लंबाई से अधिक हैं और भारत में इनकी लंबाई गंगा नदी से कम है इसलिए गंगा को भारत की सबसे लंबी नदी माना जाता है

गंगा नदी कहां से निकलती हैं?

यह नदी उत्तराखंड के गंगोत्री हिमनद से निकलती है | उत्तराखंड के देवप्रयाग नामक स्थान से गंगा नदी को गंगा के नाम से जाना जाता है यहां पर अलकनंदा और भागीरथी नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती है

दोस्तों गंगा नदी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल में बहने के बाद बांग्लादेश में जाती है और बंगाल की खाड़ी में विसर्जित हो जाती हैं दोस्तों गंगा नदी को बांग्लादेश में पदमा नाम से जाना जाता है

गंगा नदी की लंबाई कितनी है?

गंगा नदी की भारत और बांग्लादेश में कुल मिलाकर लंबाई 2704 किलोमीटर है

नदियों से संबंधित सामान्य प्र्शन

भारत में प्रवाहित होने वाले सबसे लंबी नदी कौन सी है ।

भारत में प्रभावित होने वाली सबसे लंबी नदी है ब्रह्मपुत्र नदी, सिंधु नदी और गंगा नदी।

1. ब्रह्मपुत्र नदी

ब्रह्मपुत्र नदी भारत में प्रभावित होने वाले सबसे लंबी नदी है जिसकी लंबाई कुल लंबाई 2900 किलोमीटर है और भारत में ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई 916 किलोमीटर है यह नदी तिब्बत से होते हुए बांग्लादेश के कुछ भागों में भी जाती हैं

2. सिंधु नदी

सिंधु नदी की लंबाई 2880 किलोमीटर है जो कि भारत में 1114 किलोमीटर तक बहती है यह नदी भारत के अलावा तिब्बत और पाकिस्तान में प्रवाहित होती है यह नदी भारत के जम्मू कश्मीर से प्रभावित होते हैं और पाकिस्तान की ओर चली जाती हैं

3. गंगा नदी

दोस्तों लंबाई के मामले में यह तीसरे नंबर पर आती है और इसकी लंबाई 2525 किलोमीटर है यह नदी पूर्णता भारत में ही ट्रैवल करती है जो कि गंगोत्री ग्लेशियर से आते हैं और बंगाल की खाड़ी में जाकर समाहित हो जाती हैं।

बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है

पदमा नाम से गंगा नदी को बांग्लादेश में जाना जाता है

सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियां हैं

गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करती हैं

किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है

देवप्रयाग में

ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी कौन सी है

दिबांग, कमेग, लोहित ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी हैं

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती हैं

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में सांगपो के नाम से जानी जाती हैं

दक्षिण की गंगा किस नदी को कहा जाता है

कावेरी नदी को दक्षिण की गंगा कहा जाता है

हम से जुड़े रहने के लिए हमारे सोशल ग्रुप को फॉलो करें –

 

अंतिम शब्द

दोस्तो में आशा करता हु की आपकी गंगा नदी से सम्बंधित ज्यादातर जानकारी मिल गई होगी अगर आपको गंगा नदी से सम्बंधित कोई भी प्र्शन हे तो आप हमे कमेंट केर सकते हे हम आपके प्र्शन का आंसर देंग।

दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको मेरा यह ब्लॉग पसंद आया होगा पसंद आया होगा तो मेरी वेबसाइट को फॉलो जरूर करना और इसलिए को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर शेयर जरूर करना ताकि उनको भी Bharat Ke Sabse lambi nadi koun si hai  से सम्बंधित जानकारी मिल सके|

दोस्तों मैं अपने वेबसाइट पर गोरमेंट जॉब से रिलेटेड अलग-अलग प्रश्न, करंट अफेयर्स, टेस्ट, सरकारी नौकरी से संबंधित ब्लॉग पोस्ट करता हु तो मेरी वेबसाइट www.ghantajob.com को फॉलो जरूर करे |
धन्यवाद

 

 

2 thoughts on “Bharat Ke Sabse lambi nadi koun si hai”

Leave a Comment