EWS Full form in Hindi क्या है EWS क्या होता है क्या आपको पता है दोस्तों आज मैं आप सभी को EWS के बारे में पूरी डिटेल बताऊंगा जैसे की EWS Full form in Hindi, EWS क्या हे, EWS श्रेणी में कौन कौन आता हे, EWS श्रेणी में आने के लिए आपकी आय कितनी होनी चाहिए, EWS श्रेणी में कौन नहीं आते और आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते, EWS सर्टिफिकेट बनवाने की लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और EWS सर्टिफ़िकेट कैसे बनवाये सभी बातें में आप सभी को आज अपने Article में बताऊंगा |

EWS Full form In Hindi – Economically Weaker Sections ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग )
EWS Full form In English – Economically Weaker Sections
EWS क्या हे
EWS का मतलब होता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / Economically Weaker Sections यह सरकार द्वारा शुरू की गयी नई योजना है। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को भी 10% आरक्षण दिया जाए गा, केंद्र और राज्य की नौकरियों में!
मोदी सरकार ने हाल ही में एक घोषणा की थी। जिसके तहत समान्य श्रेणी (General Category) में आने वाले कमजोर वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी नौकरियां निकालते रहते हैं। जिसमे आपको आर्थिक रूप से आरक्षण का लाभ मिलेगा।
EWS श्रेणी में कौन कौन आता हे
इस श्रेणी में केवल वो लोग आते है जो SC, ST और OBC आरक्षण का लाभ नहीं ले रहे यानी समान्य श्रेणी (General Category) वाले लोग जो आर्थिक तोर पर कमजोर हैं।
EWS श्रेणी में आने के लिए आपकी आय कितनी होनी चाहिए।
EWS श्रेणी में वो लोग आते है जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख है या उस से कम है। यह राशि आपके पुरे परिवार की वार्षिक आय होनी चाहिए। जिसे आप खेती, व्यापर नौकरी आदि जिस भी साधन से आप पैसे कमा रहे हों। परिवार में किस किस की आय को जोड़ा जाएगा
जैसा की बोला गया है की आपके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख या उस से कम होनी चाहिए। उसी को EWS श्रेणी में लिया जाएगा और वही आरक्षण का लाभ उठा सकेगे तो इस आय में
1. आपकी खुद की आय
2. आपके माता-पिता की आय
3. आपके भाई बहन की आये जो 18 वर्ष से कम हो
4. आपके पति या पत्नी की आय
5. आपके बच्चों की आय जो 18 वर्ष से कम हो
अगर आप भी EWS श्रेणी में आते है तो आप अपना EWS सर्टिफिकेट बनवा लीजिये जिससे आपको केंद्र की नौकरियों में और राज्य की नौकरियों में 10% का कोटा यानि आरक्षण का लाभ मिल सके।
वे लोग EWS श्रेणी में नहीं आते और आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते जिनके पास :-
1. जिनके पास 5 एकड़ जमीन है या उससे ज्यादा हो
2. जहां आप रह रहे हैं वो जमींन 1000 वर्ग फुट या उस से ज्यादा हो ।
3. अगर आप अधिसूचित नगरपालिकाओं में रहते हैं और आपकी आवासीय जगह 100 वर्ग गज या उस से ज्यादा है।
4. आपके पास आपके घर के आलावा 200 वर्ग फीट का प्लाट हो जो अधिसूचित नगरपालिकाओं में आता हो।
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आप अपने गांव नगर के तहसील में बनवा सकते हैं। 1. जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से। 2. तहसीलदार से।
उप विभागीय अधिकारी से वह क्षेत्र जहाँ उम्मीदवार या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है वहां के उप विभागीय अधिकारी से।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (अगर मांग रहे हो तो)
- पैन कार्ड
- बी.पी.ल कार्ड अगर हो तो
- बैंक स्टेटमेंट भी मांग सकते है।
यह भी पढ़े
General Full Form
- KYC Full Form IN Hindi
- SSC सीजीएल क्या है SSC सीजीएल की फुल फॉर्म क्या हे और SSC CGL के बारे में पूरी जानकारी।
- Ias full form in hindi IAS की शुरुआत कैसे हुई IAS के बारे महत्वपूर्ण तथ्य
- NTPC full form in hindi NTPC के बारे में विस्तार से जानें NTPC से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
- Wifi ka full full form kya hai
Topic Wise GK important Questions Quiz
- भारत के प्रमुख नगरों के संस्थापक | Online Quiz In Hindi | Founder of Important Indian Cities
- प्रमुख देशो के राष्ट्रीय चिह्न (National Symbols) से सम्बंधित महत्वपूर्ण Questions
- भारत के प्रमुख थर्मल पावर प्लांट
- भारत के प्रमुख अनुसंधान संस्थान एवं उनके मुख्यालय ( Online Quiz )
- नदियों किनारे स्थित विश्व के महत्वपूर्ण नगर ( Online Quiz )
Daily Current affairs Questions in Hindi online test
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
अंतिम शब्द
EWS Full Form IN Hindi अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी पोस्ट पसंद आई होगी और NTPC Full Form के बारे में आपकी सभी शंकाएँ दूर हो गई होंगी।
Fb Group – Click Here
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह EWS full form in hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित जानकारियां प्रोवाइड करता रहूंगा |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
2 thoughts on “EWS Full form In Hindi | EWS क्या हे | EWS सर्टिफ़िकेट कैसे बनाये | EWS श्रेणी में कौन कौन आता हे | EWS के बारे में पूरी डिटेल”