
IAS एक ऐसी परीक्षा है जिसको crack करने का सपना भारत का लगभग हर एक छात्र देखना चाहता है, क्योंकि जो भी IAS की परीक्षा पास कर लेता है वह देश के ऐसे उच्च पद पर पहुंच जाता है जिससे कि वह देश की रक्षा कर सके। इसके अलावा देश का कार्यभार संभाल सके।
साथ ही IAS की परीक्षा को पास करने पर गर्व की अनुभूति होती है। परंतु IAS का Exam Crack करने के लिए मेहनत की जरूरत पड़ती है इसलिए छात्र Ias bnne ke liye jarurui tips ढूंढते रहते हैं।
तो चलिए आज हम आपको Ias bnne ke liye jarurui tips बताते हैं जोकि IAS Exam Crack करने में आपकी मदद करेगा।
IAS कौन होता है?
IAS का पूरा नाम Indian Administrative Service है। IAS भारत की प्रमुख केंद्रीय सिविल सेवा मानी जाती है। यह एक ऐसा पद है जो भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के साथ-साथ अखिल भारतीय सेवाओं की तीन भुजाओं में से एक है।
IAS केवल एक परीक्षा ही नहीं बल्कि एक पद है जो सरकार की तरफ से उन छात्रों को दिया जाता है जो IAS की तैयारी करके IAS की Exam को Crack करते हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा को पास कर लेता है तो वह देश की सेवा कार्य में लग जाता है। IAS बनकर वह व्यक्ति पूरे 1 जिले का कार्यभार संभालता है।
12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें? (Ias bnne ke liye jarurui tips)
कई लोग जाना चाहते हैं कि IAS की तैयारी कब से शुरू करें Exam को कैसे Crack करें इत्यादि तो नीचे दी गई tips को फॉलो करके आपको IAS Exam Crack करने में काफी मदद मिलेगी।
IAS बनने के लिए 10 जरुरी टिप्स
1. UPSC के Syllabus के बारे में जाने
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए यह जरूरी है कि आप सबसे पहले उस परीक्षा की पाठ्यक्रम को समझें। UPSC ने civil services के Preliminary Examination और Main Examination दोनों का ही विस्तृत रूप से पाठ्यक्रम बताया है।
जिसकी मदद से आप IAS के Syllabus को देख सकते हैं और उसी syllabus के अनुसार आईएएस के लिए किताबें, Study Material और Subject को चुन सकते हैं। जो छात्र पूछते हैं कि IAS बनने के लिये क्या क्या पढ़ना पड़ता है? तो वे UPSC के छात्र IAS के syllabus को देख सकते हैं।
2. खुद को परीक्षा के लिए तैयार करें
IAS बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप सबसे पहले खुद में आत्मविश्वास लाएँ की आप IAS बन सकते है। दूसरों की बातों में ना आए और खुद को इस तरह तैयार करें की जब आप परीक्षा की तैयारी करें तो आपकी सोच सकारात्मक रहें।
3. रोजाना अखबार और मैगज़ीन पढ़ें
IAS Exam के लिए अखबार एक सबसे जरूरी चीज है क्योंकि IAS परीक्षा में करंट अफेयर्स पूछे जाते हैं जो कि रोजाना अखबार पढ़ने से आप आसानी से उसे याद रख सकते हैं।
यदि आप रोजाना अखबार और हर हफ्ते आने वाले करंट अफेयर्स की मैगजीन पढ़ेंगे तो IAS Exam के लिए आपका एक Subject आसानी से तैयार होता चला जाएगा। क्योंकि IAS Exam में करंट अफेयर्स एक प्रमुख और महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
4. NCERT की किताब Solve करें
IAS Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न ऐसे होते हैं जो Basic Concept पर आधारित होते है। तो ऐसे में NCERT की किताबें आपकी काफी मदद कर सकती हैं क्योंकि IAS Exam परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न कक्षा 6 से 12 तक की पाठ्य पुस्तकों में से होते हैं और यदि आप NCERT की किताब Solve कर लेते हैं तो इससे आपको IAS Exam Crack करने में काफी मदद मिलेगी।
5. Short Noter जरूर बनाएं
आपको यह जानकारी तो होगी कि IAS का पाठ्यक्रम बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है इसलिए जब भी आप IAS की पढ़ाई करें तो कोशिश करें कि आप उसके छोटे-छोटे Notes जरूर बनाए ताकि वह Revision के समय आपको काम आ सके।
6. ज्यादा से ज्यादा लिखने का अभ्यास करें
IAS का mens examination का पेपर काफी बड़ा होता है क्योंकि इसके माध्यम से छात्रों की और कम्युनिकेटिव क्षमता का परीक्षण किया जाता है और इसमें छात्रों को अक्सर बहुत बड़े-बड़े आंसर लिखने पड़ते हैं।
इसलिए यह जरूरी है कि जब भी आप IAS मैन Exam की तैयारी करें तो ज्यादा से ज्यादा लिखने की प्रैक्टिस करें ताकि आपको परीक्षा में उत्तर लिखने में कोई परेशानी ना आए।
7. पढ़ने का सही शेड्यूल बनाएं
यदि आप IAS बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपना पढ़ने का शेड्यूल सही तरीके से बनाएं, क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में देना होगा। आप सुबह से शाम तक का शेड्यूल पहले से बना कर रखें और उसी के अनुसार पढ़ाई करें।
8. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर हल करें
IAS बनने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करना बहुत ही जरूरी है। आप जितने पुराने प्रश्न पत्रों को हल करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा। क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पिछले साल के प्रश्न पत्रों में से कोई प्रश्न फिर से पूछ लिया जाता है।
जब भी आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें तो timer लगा ले और देखें कि आप कितने समय में प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं।
9. ज्यादा से ज्यादा Mock Test दे
यदि आप कोचिंग करते हैं तो वहां पर जब भी Mock Test हो तो आप उस परीक्षा में जरूर बैठे। इसके अलावा आप ऑनलाइन कई तरह की वेबसाइट पर जाकर भी मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इससे आपका Revision ज्यादा से ज्यादा हो पाएगा।
10. Self-Study करें
IAS बनने की जरूरी tips यह है की जितना ज्यादा हो सके Self-Study करें क्यूंकी जितना ज्यादा आप खुद से पढ़ने में ध्यान देंगे उतनी ज्यादा आपको मदद मिलेगी। कई छात्र पूछते है की बिना कोचिंग के आईएएस की तैयारी कैसे करें?
तो इसका उत्तर यही है की Self-Study करें। कई लोगों ने खुद से पढ़ के ही IAS परीक्षा पास की है। और कोशिश करें की जो आपने आज सुबह पढ़ा है उसे शाम को एक बार रिवीजन जरूर करें।
यह भी पढ़े
UPSC के लिए 5 महत्वपूर्ण किताबे | Click Here |
UPSC IAS syllabus in Hindi 2022 | Click Here |
Ias full form in hindi | IAS की शुरुआत कैसे हुई | | Click Here |
100 Free Test Series | Click Here |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको Ias bnne ke liye jarurui tips बताई है। उम्मीद है कि इस टिप्स के माध्यम से आपको IAS बनने का एक सही रास्ता दिखा होगा। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Maine basic padhai sahi se nii ki aur6to 12 meri histryweak hi kya karein
Meri age 31 h aur kya mai ye exam ki taiyari kr skti hu aur iske form kbse bhare jate h
Sir,Mai cbse me padta hu,par english sentence likhane me problem hoti hai,to kiya Mai hindi me exam de sakta hu.Mera Matlab history ka paper mains hindi me de sakta hu.
Nice
Thanks For your Comment
Sir kaun kaun sa study material lagata hai books ke name bata do please
Thanks For Your Comment
UPSC के लिए 5 महत्वपूर्ण किताबे – Click Here
Mai bhi ias bnna chata hu