क्या अभी रेलवे ग्रुप डी की तैयारी कर रहे हो अगर हां तो आज हम आप सभी के लिए रेलवे की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं आप भी अपनी तैयारी को और भी मजबूत करना चाहते हो तो यह प्रैक्टिस सेट आपके लिए है जैसा कि आप सभी को पता है आजकल परीक्षा में कंपटीशन बहुत ही ज्यादा हो गया है तो हमें अपनी तैयारी मजबूत करने के लिए सही दिशा में प्रयास करने होंगे आज का यह प्रैक्टिस सेट आपकी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए ही बनाया गया है इसलिए इस प्रैक्टिस सेट को पूरा जरूर करें |

अगर आप किसी भी परदों की परीक्षा की तैयारी करते हो तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आप सभी को रोजाना टेस्ट देना चाहिए आज का यह टेस्ट आपके आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D 2025 Exam Prep: Daily Dose of Important MCQs for Quick Revision
RRB Group D 2025: Daily Questions for Quick Exam Revision
Q. प्लासी के युद्ध के समय मुगल सम्राट कौन था?
उत्तर: आलमगीर ॥
Q. किस भारतीय शासक को महमूद गज़नी ने वर्ष 1001 ई० में पराजित किया था ?
उत्तर: जय पाल
Q. इंदिरा प्वाइंट का पुराना नाम क्या था
उत्तर: पिगमिलयन प्वाइंट
Q. भारत का सबसे दक्षिण बिंदु इंद्रा पॉइंट किसी पर स्थित है
उत्तर: निकोबार द्वीप
Q. ‘लाख बख्श’ के नाम से जाना जाने वाला भारतीय शासक कौन था?
उत्तर: कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. प्राचीन भारत में गांधार कला शैली को किस राजवंश ने विकसित किया था ?
उत्तर: कुषाण वंश
Q. अनुच्छेद 79 किससे संबंधित है
उत्तर: संसद
Q. प्लाज्मोडियम परजीवी का वाहक है
उत्तर: मच्छर
Q. सबसे बड़ा स्तनधारी कौन सा है
उत्तर: व्हेल मछली
Q. गुप्तकालीन नवरत्न किसके दरबार में थे
उत्तर: चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
Q. आधुनिक भारत में हिंदू धर्म में पहला सुधार आंदोलन था
उत्तर: ब्रह्म समाज
Q. तालीकोटा का युद्ध किस वर्ष हुआ था
उत्तर: 1565
Q. आदि कुंभेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है
उत्तर: तमिलनाडु
Q. मतविलास प्रहसन की रचना किसने की।
उत्तर: महेंद्रवर्मन
उत्तर: 1757
अंग्रेजों का नेतृत्व- रॉबर्ट क्लाइव
बंगाल के नवाब – सिराजुद्दौला
परिणाम – अंग्रेजों की जीत हुई और बंगाल के नए नवाब बने मीर जाफर
Q. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे
उत्तर: लॉर्ड माउंटबेटन
Q. Ipl की शुरुआत किस वर्ष हुई थी
उत्तर: 2008
Q. इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम और ग्रीन विच मीन टाइम में कितना का अंतर है?
उत्तर: 5 घंटे 30 मिनट
Q. इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूरी पर है
उत्तर: 876 किमी की
Q. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी भोजन में नहीं मिलता ?
उत्तर: विटामिन D
Q. 1526 में, बाबर ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को
उत्तर: पानीपत
Q. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया एक प्रसिद्ध __ है।
उत्तर: बांसुरी वादक
RRB Group D 2025 Exam Prep PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply