RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11 : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं यह प्रैक्टिस सेट आपके आने वाली और अरबी एनटीपीसी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अरबी एनटीपीसी में लाखों में द्वारा आवेदन करते हैं और अक्सर उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करने में दिक्कत आती है इसलिए हमें टॉपिक वाइज प्रश्नों को याद करना चाहिए इसलिए आज हम रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट आप सभी के लिए लेकर आए हैं |

RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11 for NTPC CBT Exam
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11 for NTPC CBT Exam

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा हो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है परंतु उम्मीदवारों को याद करने में अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए सामान्य ज्ञान को आप प्रैक्टिस सेट के जरिए अब प्रेक्टिस करके अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हो |

0%
123

RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11

Topic - Hierarchy of Indian Railways

Q. Indian Railways किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?

Q. Indian Railways के सर्वोच्च पद पर कौन होता है?

Q. Railway Board का प्रमुख कौन होता है?

Q. Railway Board में "Member (Finance)" का कार्य क्या होता है?

Q. रेलवे बोर्ड में "Member (Rolling Stock)" किससे संबंधित होता है?

Q. Member (Traction & Engineering) किस बोर्ड का हिस्सा होता है?

Q. Indian Railways को कितने Zonal क्षेत्रों में बांटा गया है?

Q. South Western Railway (SWR) का मुख्यालय कहां है?

Q. कौन-से जोन का मुख्यालय Prayagraj (Allahabad) में स्थित है?

Q. Divisional Level पर Indian Railways को कितनी डिवीज़नों में बांटा गया है?

Q. DRM का फुल फॉर्म क्या है?

Q. DOM (Divisional Operations Manager) का मुख्य कार्य क्या है?

Q. DCM (Divisional Commercial Manager) किस विभाग से संबंधित है?

Q. Station Level पर सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होता है?

Q. ASM (Assistant Station Master) का कार्य क्या होता है?

Q. Train चलाने वाले अधिकारी को क्या कहते हैं?

Q. ट्रेन की सुरक्षा और संचालन के लिए कौन ज़िम्मेदार होता है?

Q. DSC (Divisional Security Commissioner) किस विभाग से जुड़ा होता है?

Q. Mechanical Engineering Department किससे संबंधित है?

Q. Civil Engineering Department का कार्य क्या है?

Q. Electrical Engineering Department की भूमिका क्या होती है?

Q. कौन-सा विभाग Signaling और Communication सम्भालता है?

Q. Finance & Accounts Department का मुख्य कार्य क्या है?

Q. Personnel & HR Department का कार्य क्या है?

Q. Security Department में किन-किन की भूमिका होती है?

Q. Station पर Ticketing और Catering सेवाओं को देखने का कार्य कौन करता है?

Q. मेडिकल सुविधाओं के लिए रेलवे में कौन-सा विभाग ज़िम्मेदार है?

Q. रेल मंत्रालय के अधीन Functional Members कितने होते हैं?

Q. कौन-सा स्तर सीधे यात्रियों और स्टेशनों की कार्यप्रणाली से जुड़ा होता है?

Your score is

The average score is 65%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 10 for NTPC CBT Exam

RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11

Q. Indian Railways किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है?

उत्तर: Ministry of Railways

Q. Indian Railways के सर्वोच्च पद पर कौन होता है?

उत्तर: Minister of Railways (Cabinet Minister)

Q. Railway Board का प्रमुख कौन होता है?

Ans: Chairman & CEO, Railway Board

Q. Railway Board में “Member (Finance)” का कार्य क्या होता है?

उत्तर: Financial management of Indian Railways

Q. रेलवे बोर्ड में “Member (Rolling Stock)” किससे संबंधित होता है?

उत्तर: Coaches, wagons, locomotives

Q. Member (Traction & Engineering) किस बोर्ड का हिस्सा होता है?

उत्तर: Railway Board

Q. Indian Railways को कितने Zonal क्षेत्रों में बांटा गया है?

उत्तर: 19 Zones

Q. South Western Railway (SWR) का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: Hubballi

Q. कौन-से जोन का मुख्यालय Prayagraj (Allahabad) में स्थित है?

उत्तर: North Central Railway (NCR)

Q. Divisional Level पर Indian Railways को कितनी डिवीज़नों में बांटा गया है?

उत्तर: 70 divisions

Q. DRM का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: Divisional Railway Manager

Q. DOM (Divisional Operations Manager) का मुख्य कार्य क्या है?

उत्तर: Train movement and scheduling

Q. DCM (Divisional Commercial Manager) किस विभाग से संबंधित है?

उत्तर: Passenger & Freight revenue

Q. Station Level पर सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होता है?

उत्तर: Station Master (SM)

Q. ASM (Assistant Station Master) का कार्य क्या होता है?

उत्तर: Assists in train movement control

Q. Train चलाने वाले अधिकारी को क्या कहते हैं?

उत्तर: Loco Pilot

Q. ट्रेन की सुरक्षा और संचालन के लिए कौन ज़िम्मेदार होता है?

उत्तर: Train Guard

Q. DSC (Divisional Security Commissioner) किस विभाग से जुड़ा होता है?

उत्तर: RPF – Railway Protection Force

Q. Mechanical Engineering Department किससे संबंधित है?

उत्तर: Coaches, wagons, locomotives maintenance

Q. Civil Engineering Department का कार्य क्या है?

उत्तर: Tracks, bridges, buildings

Q. Electrical Engineering Department की भूमिका क्या होती है?

उत्तर: Railway electrification & power supply

Q. कौन-सा विभाग Signaling और Communication सम्भालता है?

उत्तर: Signal & Telecommunications Department (S&T)

Q. Finance & Accounts Department का मुख्य कार्य क्या है?

उत्तर: Budgeting and revenue management

Q. Personnel & HR Department का कार्य क्या है?

उत्तर: Recruitment and training

Q. Security Department में किन-किन की भूमिका होती है?

उत्तर: RPF & GRP

Q. Station पर Ticketing और Catering सेवाओं को देखने का कार्य कौन करता है?

उत्तर: Commercial Superintendent

Q. मेडिकल सुविधाओं के लिए रेलवे में कौन-सा विभाग ज़िम्मेदार है?

उत्तर: Medical Department

Q. रेल मंत्रालय के अधीन Functional Members कितने होते हैं?

उत्तर: 6 Members

Q. कौन-सा स्तर सीधे यात्रियों और स्टेशनों की कार्यप्रणाली से जुड़ा होता है?

उत्तर: Station Level

RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 11 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now