RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 25 : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं जैसा कि आप सभी को पता है रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा कुछ समय बाद हो सकती है तो हमें उसके तैयारी और भी बेहतर करनी चाहिए आज का यह टेस्ट आपके आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |

अगर आप भी अपने सामान्य ज्ञान की तैयारी बेहतर करना चाहते हो तो आप सभी को बता दो हम आप सभी को रोजाना सामान्य ज्ञान के प्रैक्टिस सेट देते हैं इस प्रैक्टिस सेट में सभी प्रश्न महत्वपूर्ण होते हैं और आप सभी को रिजल्ट टेस्ट के खत्म होने के बाद मिलेगा इसलिए टेस्ट को पूरा जरूर करें |
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 24 for Railway CBT Exam
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 25
Q. ‘फर्स्ट पास्ट द पोस्ट’ प्रणाली का विचार भारतीय संविधान में किस देश से लिया गया है?
उत्तर: ब्रिटेन
Q. नीति निर्देशक सिद्धांतों की अवधारणा भारतीय संविधान में किस देश से ली गई है?
उत्तर: आयरलैंड
Q. रूल ऑफ़ लॉ (Rule of Law) की संकल्पना भारतीय संविधान में किस देश से ली गई है?
उत्तर: यूके (ब्रिटेन)
Q. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा किस देश से ली गई है?
उत्तर: सोवियत संघ
Q. आपातकालीन प्रावधानों को कौन भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है?
उत्तर: जर्मनी
Q. तेलंगाना राज्य किस राज्य से अलग होकर बना था?
उत्तर: आंध्र प्रदेश
Q. महाराष्ट्र और गुजरात का गठन किस वर्ष हुआ था?
उत्तर: 1960
Q. भारत में किसी राज्य की सीमाओं को बदलने की शक्ति किसके पास है?
उत्तर: संसद
Q. वर्ष 2014 में भारत का 29वां राज्य कौन बना?
उत्तर: तेलंगाना
Q. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद कहता है कि ‘भारत राज्यों का संघ होगा’?
उत्तर: अनुच्छेद 1
Q. सिक्किम को कब भारत का पूर्ण राज्य बनाया गया?
उत्तर: 1975
Q. किस वर्ष गोवा को महाराष्ट्र में विलय करने का प्रस्ताव दिया गया था?
उत्तर: 1967
Q. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल है?
उत्तर: सातवीं अनुसूची
Q. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख है?
उत्तर: आठवीं अनुसूची
Q. किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जातियों की सूची में जातियों को जोड़ा या हटाया जा सकता है?
उत्तर: अनुच्छेद 341
Q. संविधान की सातवीं अनुसूची की राज्य सूची के विषयों पर संसद कानून कब बना सकती है?
उत्तर: यदि राज्यसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित करे
Q. अनुच्छेद 72 किससे संबंधित है?
उत्तर: राष्ट्रपति को क्षमा प्रदान करने की शक्ति
Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) आता है?
उत्तर: अनुच्छेद 112
Q. अंतर्राज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
उत्तर: अनुच्छेद 263
Q. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 किससे संबंधित है?
उत्तर: व्यक्तिगत स्वतंत्रता
Q. ‘जीने के अधिकार’ से संबंधित विवरण किस अनुच्छेद में है?
उत्तर: अनुच्छेद 21
Q. अनुच्छेद 370 के मुख्य मसौकाकार कौन थे?
उत्तर: एन. गोपालस्वामी अय्यंगर
Q. कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
उत्तर: अनुच्छेद 43
Q. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के बढ़ावा देने की बात करता है?
उत्तर: अनुच्छेद 51
Q. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 43B किससे संबंधित है?
उत्तर: सहकारी समितियाँ
RRB NTPC Exam 2025 Practice Set 25 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply