
एसएससी जीडी (SSC GD)कांस्टेबल भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व व्यापक एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल सिलेबस 2022 और एसएससी जीडी(SSC GD)कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2022 को जानना बहुत जरूरी होता है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए विषयवार विषयों के अनुसार पूरे सिलेबस को कवर करने में बहुत ज्यादा मदद मिल पाती है।
उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के लिए पाठ्यक्रम की सहायता से अलग से ध्यान केंद्रित करना पड़ता है और तैयारी जोरों शोरों से करनी पड़ती है। एसएससी जीडी(SSC GD) कांस्टेबल भर्ती 2022 में भाग लेने वाले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया यानी शारीरिक मानक, परीक्षण शारीरिक दक्षता, परीक्षण लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट जैसे सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करना होता है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2022 (SSC GD CONSTABLE SYLLABUS 2022) एवं एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
एसएससी जीडी कांस्टेबल पाठ्यक्रम 2022 (SSC GD constable syllabus 2022):-
कर्मचारी चयन आयोग जीडी कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया में मुख्य रूप से चार चरण शामिल होते हैं उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट लिखित परीक्षा फिजिकल एफिशिएंसी एवं मेडिकल टेस्ट जैसे पदों के लिए योग्य होना आवश्यक होता है अब हम लिखित परीक्षा के लिए विस्तृत एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस पर नजर डालेंगे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के दौरान नीचे दिए गए सिलेबस का पालन करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग सिलेबस 2022 (SSC GD constable general intelligence and reasoning syllabus 2022)
एसएससी जीडी के इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग सिलेबस के लिए नीचे की तालिका पर ध्यान दें:
- एनालॉजिस(analogies)
- भिन्नता(differences)
- समानताएं(similarities)
- स्थानिक दृश्य(special visualisation)
- स्थानिक उन्मुखीकरण(special orientation
- दृश्य स्मृति(visual memory)
- अवलोकन(observation)
- भेदभाव(discrimination)
- अंकगणितीय तर्क(arithmetical reasoning)
- संबंध की अवधारणा( relationship concepts)
- अंकगणित संख्या श्रृंखला(arithmetic number series)
- चित्रात्मक वर्गीकरण(figural classification)
- गैर मौखिक श्रृंखला(non verbal series)
- कोडिंग डिकोडिंग(coding and decoding)
इत्यादि टॉपिक्स प्रमुख है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस पाठ्यक्रम 2022( SSC GD constable general and general awareness syllabus 2022):-
- भारत और उनसे जुड़े पड़ोसी देश(India and related neighbour countries)
- खेल(games)
- संस्कृति(culture)
- इतिहास (history)
- भूगोल(geography)
- सामान्य राजनीति(general politic)
- आर्थिक परिदृश्य (economic scanerio)
- भारतीय संविधान(Indian constitution)
- वैज्ञानिक अनुसंधान(scientific research)
एसएससी जीडी कांस्टेबल एलिमेंट्री मैथ्स सिलेबस 2022 (SSC GD CONSTABLE ELEMENTARY MATHS SYLLABUS 2022)
- नंबर सिस्टम से संबंधित समस्या।
- संपूर्ण संख्याओं की गणना।
- दशमलव
- भीन्न
- मौलिक अंकगणितीय संचालन
- संख्याओं के बीच संबंध
- प्रतिशत
- अनुपात और समानुपात
- औसत ,ब्याज
- लाभ और हानि
- छूट
- क्षेत्रमिति
- समय
- दूरी
- अनुपात और समय
- समय और काम
एसएससी जीडी कांस्टेबल हिंदी/ इंग्लिश सिलेबस 2022 (SSC GD CONSTABLE HINDI /ENGLISH SYLLABUS 2022)
- ERROR SPOTTING
- fill in the blanks
- phrase replacements
- cloze test
- synonyms and antonyms
- phrase and idioms meaning
- one word substitution
- spellings
- reading comprehension
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2022 (SSC constable exam pattern 2022):-
अब जब हम लोगों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2022 को लिखित परीक्षा के लिए देखा है तो उम्मीदवार उपरोक्त दिए गए सिलेबस के अंतर्गत खुद को तैयार कर सकते हैं ।अब हम परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न पर एक नजर डालेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों के बारे में भी जानेंगे ।परीक्षा पैटर्न से उम्मीदवारों को बेहतर समझ मिलेगी की परीक्षा आखिर होती कैसे हैं और किस प्रकार से। तो आइए जानकारी लेते हैं:-
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग:-
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग में प्रश्नों की संख्या 25 होती है, और इसके कुल अंक 25 नंबर के होते हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होती है।
जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस:-
जनरल नॉलेज एवं जनरल अवेयरनेस में प्रश्नों की संख्या 25 होती है, और इसके कुल अंक 25 नंबर के होते हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होती है।
एलिमेंट्री मैथ्स:-
एलिमेंट्री मैथ्स में प्रश्नों की संख्या 25 होती है, और इसके कुल अंक 25 नंबर के होते हैं। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होती है।
हिंदी / इंग्लिश:-
हिंदी एवं इंग्लिश की परीक्षा के कुल संख्या 25 होती है और इसके कुल अंक 25 नंबर के होते हैं परीक्षा की अवधि कुल मिलाकर 90 मिनट की होती है।
- कुल मिलाकर परीक्षा पैटर्न के सभी विषयों को जोड़कर 100 नंबर की परीक्षा होती है।
- हर गलत उत्तर के लिए १/४ ( 1/4) अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।
- इस चरण को पूरी तरह स्पष्ट करने वाले उम्मीदवारों को अंतिम चरण के लिए ही चुना जाएगा, जो मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन होगा।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (SSC GD constable physical test details)
जो उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए पूरी तरह तत्पर है, उन्हें यह सुनिश्चित करना पड़ता है कि वह शारीरिक मानक टेस्ट के लिए आवश्यक मापो को पूरा करें शारीरिक मानक परीक्षण का चुनाव प्रक्रिया का पहला चरण होगा जो निम्न प्रकार से है:-
- लंबाई:-
पुरुष की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए एवं महिला की माप 157 सेंटीमीटर होने चाहिए।
- छाती:-
पुरुष की विस्तारित 80 सेंटीमीटर एवं महिला की न्यूनतम माप 5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- वजन:-
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की ऊंचाई और चिकित्सा मानक के अनुसार अनुपात होना चाहिए।
एसएससी जीडी कांस्टेबल फिजिकल एफिशिएंसी जांच (SSC GD constable PST details):-
- दौड़:-
पुरुष :दौड़ की सीमा 24 मिनट में 5 किलोमीटर होनी चाहिए। महिला: दौड़ की सीमा 8 मिनट में 1.8 किलोमीटर होनी चाहिए।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की मेडिकल टेस्ट परीक्षा (SSC GD constable medical test):-
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उन्हें ही मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जो अभ्यार्थी मेडिकल टेस्ट में असफल हो जाते हैं उन्हें पद के लिए योग्य नहीं समझा जाएगा। इस स्टेप में उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन भी किया जाता है। एक बार उम्मीदवारों को स्पष्ट घोषित कर देने के बाद उन्हें पद के लिए योग्य माना जाएगा। मेडिकल टेस्ट का विवरण एवं विस्तार रूप से वर्णन निम्न है:
दृष्टि तीक्ष्णता समस्या:-
निकट दृष्टि में: बेहतर नेत्र का नंबर N6 एवं बिगड़ा हुआ नेत्र का नंबर N9 होना चाहिए।
- अचूक दृश्य तीक्ष्णता:-
दूर दृष्टि में: बेहतर नेत्र का नंबर 6/6 और बिगड़ा हुआ नेत्र का नंबर 6/9 होना चाहिए।
- अपवर्तन:-
चश्मे के द्वारा किसी भी प्रकार के दृश्य सुधारने की अनुमति नहीं है।
- कलर विजन:-
CP2 उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर अब तक का पूरा ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों को सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न के अनुसार खुद को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। जैसा कि प्रतियोगिता में आगे खड़े होने के लिए ऊपर दिए गए सभी विषयों पर ध्यान देना जरूरी है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल की अच्छी किताबें(SSC GD constable best books list)
एसएससी जीडी कांस्टेबल जैसी कठिन से कठिन परीक्षा में चयनित होने के लिए एक उम्मीदवार को अपनी तैयारी पूरी तरह शुरू करनी चाहिए। आप की तैयारी को आसान बनाने के लिए हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एक सबसे महत्वपूर्ण सभी पुस्तकों का उल्लेख किया है:-
किताबें:-
1. जनरल इंटेलिजेंस एंड टेस्ट ऑफ रीजनिंग:
- लेखक: विकास एक्सपर्ट
- प्रकाशक :एस चंद
2. एनालिटिकल रीजनिंग:
- लेखक :मनोहर पांडे
- प्रकाशक :बीएससी पब्लिशिंग
3. वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग:
- लेखक: डॉ आर एस अग्रवाल
- प्रकाशक :एस चंद
एसएससी जीडी कांस्टेबल जनरल नॉलेज बुक्स 2022(SSC GD constable general knowledge books 2022):-
- जनरल नॉलेज :-
- लेखक :लुसेंट
- प्रकाशक :लुसेंट
2. जनरल नॉलेज 2020:-
- लेखक :मनोहर पांडे
- प्रकाशक :अरिहंत
एसएससी जीडी कांस्टेबल क्वानटेटिव एप्टीट्यूड बुक्स 2022(SSC GD constable quantitative aptitude books 2022):
- प्ले विद एडवांस्ड मैथ्स:-
- लेखक :अभिनय शर्मा
- प्रकाशक: अभिनय पब्लिकेशन
2. एलिमेंट्री एंड एडवांस्ड मैथमेटिक्स:-
- लेखक :किरण पब्लिकेशन
- प्रकाशक :केडी केंपस
✓ एसएससी जीडी कांस्टेबल इंग्लिश /हिंदी बुक 2022(SSC GD constable English /Hindi book 2022):-
- इंग्लिश फॉर जनरल कंपटीशन:-
- पब्लिकेशन :केडी पब्लिकेशन।
2. इंग्लिश फॉर जनरल कंपटीशन:-
- पब्लिकेशन :के.डी।
3. आधुनिक हिंदी व्याकरण और रचना:-
- पब्लिकेशन :मनोरमा
यह भी पढ़े
- UPSC IAS syllabus in Hindi 2022
- UPSC के लिए 5 महत्वपूर्ण किताबे | Best 5 books for UPSC Preparation in Hindi
- IRS full form in Hindi | आईआरएस (IRS) बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता
- SDM full form in Hindi | एसडीएम (SDM) बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता
- Ias full form in hindi | IAS की शुरुआत कैसे हुई
Topic Wise GK important Questions Quiz
Daily Current affairs Questions in Hindi online test
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो |
Fb Group – Click Here
Telegram Group – Click Here
अक्सर खोजें जाने वाले सवाल:-(FAQ)
एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषय कौन कौन से हैं?
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग जनरल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज एलिमेंट्री मैथ और अंग्रेजी /हिंदी, एसएससी जीडी कांस्टेबल के अंतर्गत विभिन्न विषयों में से हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया किस प्रकार है?
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट ,लिखित परीक्षा ,फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती चयन की प्रक्रिया के अंतर्गत आती है।
क्या परीक्षा की मार्किंग स्कीम में नेगेटिव मार्किंग की जाती है?
जी हां परीक्षा की मार्किंग स्कीम में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाती है।
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को क्या शारीरिक माप की आवश्यकता पड़ती है?
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट का विवरण ऊपर दिए गए लेख में बताया गया है उम्मीदवार पूरी जानकारी के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के बारे में उपरोक्त लेख में पढ़ ले ।
एसएससी जीडी कांस्टेबल मैं कितने पेपर होते हैं?
इस भर्ती की परीक्षा में केवल एक पेपर ही होते हैं, जिसको 4 बराबर भागों में बांटा जाता है हर भाग के लिए 25 प्रश्न निर्धारित किए जाते हैं।
एसएससी जीडी सीबीआई में अंक कैसे प्रदान किए जाते हैं?
एसएससी जीडी सीबीई में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंग प्रदान किए जाते हैं ,परीक्षा में 0.25 का नकारात्मक अंकन किया जाता है।
एसएससी जीडी की सैलरी कितनी होती है?
एसएससी जीडी का आमतौर पर बेसिक मासिक वेतन ₹21700 से 69100 तक भिन्न भिन्न होता है।
निष्कर्ष:-
आज हमने आपको इस आर्टिकल में एसएससी जीडी सिलेबस (SSC GD syllabus) से संबंधित संपूर्ण जानकारियां प्राप्त कराई है ।हमारे आर्टिकल को अन तक पढ़ने के बाद आपको एसएससी जीडी सिलेबस 2022 (SSC GD syllabus 2022)से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त हो गई होगी, एवं इसका आवेदन किस प्रकार से किया जाता है और सफलता किस प्रकार हासिल की जाती है यह भी हमने इस आर्टिकल में आपको बता दिया है ।आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद सहायक को एवं सुविधाजनक रहा होगा।

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
My good hai
Yes