SSC MTS 2025 Practice Set 3 उन सभी अभ्यर्थियों के लिए तैयार किया गया है जो SSC Multi-Tasking Staff Exam 2025 में सफलता पाने का सपना देख रहे हैं यह परीक्षा न केवल एक सरकारी नौकरी पाने का अवसर देती है बल्कि एक स्थिर और सम्मानजनक करियर की दिशा में पहला कदम भी है इस प्रैक्टिस सेट में ऐसे General Knowledge और Current Affairs से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए हैं जो परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं और आपकी तैयारी को मजबूत बनाएंगे।

आज के प्रतियोगी माहौल में केवल पढ़ाई करना ही काफी नहीं है बल्कि सही रणनीति निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास सफलता की असली चाबी हैं यह SSC MTS 2025 Practice Set 3 उन्हीं मानकों पर आधारित है जो असली परीक्षा में देखने को मिलते हैं ताकि आपको परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के पैटर्न का वास्तविक अनुभव प्राप्त हो सके।
यह सेट न केवल आपकी जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स की समझ को परखेगा बल्कि यह भी बताएगा कि किन टॉपिक्स पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन पर और सुधार की जरूरत है अगर आप रोजाना ऐसे free mock tests हल करते हैं तो निश्चित रूप से आपकी स्पीड सटीकता और आत्मविश्वास में शानदार सुधार देखने को मिलेगा।
याद रखें सफलता एक दिन में नहीं मिलती यह निरंतर मेहनत और सही दिशा में किए गए अभ्यास का परिणाम होती है इसलिए इस SSC MTS 2025 Practice Set 3 को अपनी तैयारी का हिस्सा बनाएं और अपने सपनों की सरकारी नौकरी पाने के एक कदम और करीब पहुंचें।
SSC MTS 2025 Practice Set 3: Free Mock Test for CBT Exam
Q. ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
Ans: 10 दिसम्बर
Q. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल में घरों में कुँओं के अवशेष मिले हैं?
Ans: मोहनजोदड़ो
Q. पटना शहर किस नदी के किनारे बसा है?
Ans: गंगा
Q. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है?
Ans: महानदी
Q. सदनों का अधिवेशन 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार बुलाना जरूरी है
Ans: दो
Q. राष्ट्रीय आय लेखा प्रणाली का विकास किसके द्वारा किया गया था
Ans: सर विलियम पेटी और बोयल गिलवर्ट
Q. भारतीय संविधान में के चुनाव की पद्धति राष्ट्रपति को किस देश से लिया गया है?
Ans: आयरलैंड
Q. लाखबख्श के नाम से किसे जाना जाता था
Ans: कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
Ans: नील
Q. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?
Ans: सादत खान
Q. ब्राह्मण ग्रंथों में सर्वाधिक प्राचीन कौन है
Ans: शतपथ ब्राह्मण
Q. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans: नाइट्रस ऑक्साइड (N20)
Q. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
Ans: विटामिन ‘D’
Q. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
Ans: कोर्निया
Q. यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है
Ans: तुर्की
Q. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?
Ans: उत्तर प्रदेश
Q. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे
Ans: लॉर्ड माउंटबेटन
Q. संविधान सभा में निर्धारित कुल संख्या है
Ans: 389
Q. गुवाहाटी शहर किस नदी के किनारे बसा है
Ans: ब्रह्मपुत्र
Q. देश के 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
Ans: 19 जुलाई 1969
Q. किस राज्य में मानस टाइगर रिजर्व/मानस पशुविहार है?
Ans: असम
Q. सबसे चमकीला तारा
Ans: सीरियस (डॉगस्टार)
Q. प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त पीवीसी शब्द का अर्थ है
Ans: पोलीविनाइल क्लोराइड
Q. नींबू में मौजूद एसिड
Ans: साइट्रिक एसिड
Q. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) रज़िया सुल्तान
Q. भारत-पाक युद्ध 1965 के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) वी. वी. गिरि
(c) ज़ाकिर हुसैन
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
इस सवाल का जवाब आप हमें कमेंट में बताएं।
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC MTS 2025 Practice Set 3 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Dhanywad
कुतुबुद्दीन ऐबक
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
कुतुबुद्दीन ऐबक
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Doctor sarvpalli Radhakrishnan