दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत हे आपकी अपने website पे आज में आपको 65 Important Questions ( weakly current affairs Hindi quiz | Online Test 22 March to 28 March 2021) बताऊंगा दोस्तों में इस वेबसाइट पे डेली 8 बजे करंट अफेयर्स Test डालता हु तो मेरी वेबसाइट ghantajob.com को दिन में एक बार जरूर विसिट करे ये सब करंट अफेयर्स बोहत इम्पोर्टेन्ट हे और आने वाले एक्साम्स के लिए बोहत इम्पोर्टेन्ट हे |
दोस्तों अगर अपने हमारा टेलीग्राम चैनल और FB Group follow नहीं किया तो प्लीज फॉलो केर लीजिये वहा में इम्पोर्टेन्ट इम्पोर्टेन्ट GK, CURRENT AFFAIRS के Questions डालता रहता हु –
- फेसबुक ग्रुप – Governmentjobsprepration2021
- टेलीग्राम ग्रुप – Governmentjobsupdate
Hindi Gk Quiz | 67 National Film Award Most Important Gk Question Online Test In Hindi
weakly current affairs in hindi quiz
- 1 March to 6 March Curretn affairs 2021 online Test
- Weakly Current Affairs Online Test in Hindi 7 March to 14 March 2021
- Online Test 16 March to 21 March 2021 Current Affairs
- फेसबुक ग्रुप – Governmentjobsprepration2021
- टेलीग्राम ग्रुप – Governmentjobsupdate
weakly current affairs in hindi
1- ‘Nest Of The Recluse’ पुतस्क लॉन्च हुई है, यह पुस्तक किसने लिखीहै?
सुचिता मलिक
2- SIPRI द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ‘दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश’ कौन सा बना है?
सऊदी अरब
3-16 मार्च 2021 को ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सना मारिन’ के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है, बताइए सना मारिन किस देश की प्रधानमंत्री है?
फ़िनलैंड
4-2021 के ‘एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
भारत
5- ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)’ के नए महानिदेशक (DG) कौन बने है ?
एम. ए. गणपति
6- ‘स्वदेशी लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी L-58′ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया हैं यह क्या है ?
समुद्री जहाज
7- ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ के क्रियान्वयन में किस राज्य को वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान मिला है ?
मध्य प्रदेश
8- ‘वैश्विक पुनरावर्तन दिवस (Global Recycling Day)’ कब मनाया गया हैं ?
18 मार्च
9- T-20 में 9000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज कौन बन गए हैं ?
रोहित शर्मा
10- ‘विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs,MEA)’ के नए प्रवक्ता कौन बने है ?
अरिंदम बागची
11- ‘सामिया सुलुह हसन’ किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है ?
तंजानिया
12.रूस और निम्न में से किस देश ने चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?
चीन
13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के ठंडे रेगिस्तानी इलाकों में सीबकथॉर्न के पौधों को लगाने का फैसला किया है?
हिमाचल प्रदेश
14.राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
16 मार्च
15.हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है?
नीदरलैंड
16. हाल ही में 11वीं हॉकी महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप किसने जीती है?
हरियाणा
17. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार भारत का वन क्षेत्र बढ़कर कितने प्रतिशत हुआ है ?
24.56%
18. ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में यशस्विनी देशवाल ने भारत के लिए कौन सा मेडल जीता है ?
गोल्ड मेडल
19. भारत के किस राज्य को हाल ही में वन धन विकास योजना के लिए मॉडल राज्य घोषित किया गया है ?
मणिपुर
20. हाल ही में किस मैसेंजर ने वॉइस चैट 2.0 फीचर लॉन्च किया है ?
- टेलीग्राम
21. संयुक्त राष्ट्र के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा खुशहाल देशों में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
- 139 वें
22. 20 मार्च को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है?
विश्व गौरेया दिवस
23. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?
- इटली
24. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर के बोर्ड में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ?
- कपिल देव
25. किस देश ने रोहिंग्या सहित म्यांमार में चल रहे मानवाधिकारों की चिंताओं को उजागर करते हुए यूरोपीय संघ के नेतृत्व में एक प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया है?
- अमेरिका
26.हाल ही में किस वरिष्ठ साहित्यकार को केके बिड़ला फाउंडेशन, नई दिल्ली की तरफ से व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया है?
- शरद पगारे
27.अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत निम्न में से कौन से स्थान पर है?
- 40वें
28.केंद्र सरकार ने प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन (K.vijayRaghavan) का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
- एक साल
29.हाल ही में किस सिंगर को महाराष्ट्र सरकार के सर्वोच्च पुरस्कार महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा?
- आशा भोसले
30.हाल ही में किसने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है?
- चिंकी यादव
31.डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने किस भारतीय रेसलर को हॉल ऑफ फेम 2021 में शामिल किया है?
- द ग्रेट खली
32.विश्व जल दिवस 2021 का विषय निम्न में से क्या है? ?
- Valuing water
33.हाल ही में मध्य प्रदेश और किस राज्य के मुख्यमंत्रियों द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना को लागू करने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए हैं?
- उत्तर प्रदेश
34.विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 23 मार्च
36.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, मुंबई पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
- 15 लाख रुपये
37.विश्व क्षयरोग दिवस (World TB Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 24 मार्च
38.हाल ही में किस राज्य सरकार ने पीड़ित जानवरों को पशु स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क स्थापित करने की| घोषणा की है?
- आंध्र प्रदेश
39.केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (PF) में होने वाली जमा की कर मुक्त ब्याज की वार्षिक सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर निम्न में से कितना कर दिया है?
- पांच लाख
40.भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पछाड़कर आईसीसी टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है?
- शेफाली वर्मा
41.हाल ही में किस प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- लक्ष्मीप्रिया महापात्र
42.विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 21 मार्च
43.67वें नेशनल अवार्ड समारोह में निम्न में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
- . छिछोरे
44.शहीद दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 23 मार्च
45.सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कौन सा पदक अपने नाम किया?
- . स्वर्ण पदक
46.भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार किन्हें प्रदान किया है?
- बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान
47.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस के मौके पर किस अभियान की शुरुआत की?
- जल शक्ति अभियान
48.स्विट्जरलैंड के बाद अब किस देश ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है?
- श्रीलंका
49.निम्न में से कौन सा भारतीय क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
- विराट कोहली
50.निम्न में से किस राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में सड़क किनारे बसाये सभी धार्मिक स्थलों को हटाने का निर्देश दिया है?
- उत्तर प्रदेश
51.विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने निम्न में से किस अमेरिकी दवा कंपनी की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है?
- जॉनसन एंड जॉनसन
52.निम्न में से कौन सी भारतीय महिला क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गयीं हैं?
- मिताली राज
53. “चमेली देवी पुरस्कार 2020” से किसे सम्मानित किया गया है?
- नीतू सिंह
54. RSS के नए महासचिव (सरकार्यवाह) कौन बने हैं?
- दत्तात्रेय होसबोले
55. हाल ही में जारी ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सक्रिय उपभोक्ता किस कंपनी के हैं?
- AIRTEL
56. हाल ही में किसने “सही दिशा सम्मान” अभियान शुरू किया है?
- UNDP
57. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई के डिजिटल लेनदेन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ?
- 7%
58. हाल ही में किसने खान और खनिज संशोधन विधेयक 2021 को मंजूरी दे दी है ?
- लोकसभा
59. सामिया सूलुह हसन किस पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गई है ?
- तंजानिया
60.भारत के पैरा एथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशानेबाजी विश्वकप में कौन सा पदक जीत लिया है?
- स्वर्ण पदक
61.हाल ही में किस राज्य सरकार ने खेलों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने के लिए 100 नर्सरी अकादमी खोलने की घोषणा की है?
- राजस्थान
62.संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट-2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
- फिनलैंड
63.विश्व गौरैया दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 20 मार्च
64.झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों को कितने महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है?
- एक महीने
65.विश्व जल दिवस निम्न में किस दिन मनाया जाता है?
- 22 मार्च
अंतिम शब्द
दोस्तों में उम्मीद करता हूं आप को दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपको मेरी है जानकारी अच्छी लगे होगे तो मेरे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करे |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
1 thought on “weakly current affairs hindi quiz | Online Test 22March to 28 March 2021”