
Monthly Current Affairs Online Quiz
August 2021 current affairs quiz in hindi | Top 350 Question
September 2021 current affairs Online Test in hindi | 300 Important Questions
27 September To 3 October weekly current affairs Questions in hindi online test

Q. रक्षा मंत्रालय ने निम्न में से किसे भारतीय तटरक्षक मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?
वीरेंद्र सिंह पठानिया
Q. डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2021 (Digital Quality of Life Index 2021) में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
59
Q. दीनदयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती पर किस राज्य सरकार ने “समर्पण पोर्टल” लॉन्च किया हैं?
हरियाणा
Q. निम्न में से किसे भारतीय वायुसेना का अगला उप प्रमुख (Indian Air Force Deputy Chief) के रूप में नियुक्त किया गया है?
एयर मार्शल संदीप सिंह
Q. हाल ही में किसने क्वाड नेताओं के पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी की हैं?
जो बाइडन
Q. सितंबर 2021 में, पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ हैं?
दिल्ली
Q. हाल ही में कौनसा राज्य दुनिया में अपनी तरह का पहला भाषा साहित्यिक और सांस्कृतिक संग्रहालय स्थापित करेगा?
केरल
Q. हाल ही में ‘अंत्योदय दिवस (Antyodaya Diwas)’ कब मनाया गया
25 सितंबर
Q. हाल ही में भारतीय सेना निम्न में से कौनसे शहर में ‘विजय सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजित करेगी?
कोलकाता
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
Q. “द लॉन्ग गेम: हाउद चाइनीज नेगोशिएट विद इंडिया (The Long Game: How the Chinese Negotiate with India)” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?
विजय गोखले
Q. किस भारतीय तीरंदाज को विश्व तीरंदाजी(world archery) की खिलाड़ियों की समिति में चुना गया है?
अभिषेक वर्मा
Q. कर्नाटक विधानसभा द्वारा वर्ष 2020-21 का सर्वश्रेष्ठ विधायक किसे नामित किया गया है?
बीएस येदियुरप्पा
Q. रक्षा मंत्रालय ने निम्न में से किस देश के साथ सी-295 विमान की खरीद के लिए समझौता किया हैं?
स्पेन
Q. WHO द्वारा किसे ‘वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण (GHF) के लिए डब्ल्यूएचओ राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
गॉर्डन ब्राउन
Q. हाल ही में भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India) ने अपने नए प्रकाशन प्लांट डिस्कवरी, 2020 में देश की वनस्पतियों में कितने नई प्रजातियाँ जोड़ी हैं?
267
Q. एशियामनी (Asiamoney) 2021 पोल के अनुसार किस कंपनी को ‘भारत में समग्र रूप से सबसे उत्कृष्ट कंपनी’ से सम्मानित किया गया है?
HDFC बैंक
Q. हाल ही में किस राज्य “मीठे खीरे” को भौगोलिक पहचान(GI) टैग मिला हैं?
नागालैंड
Q. हाल ही में किसने “FASTER (फास्ट एंड सिक्योर ट्रांसमिशन आफ इलेक्ट्रानिक रिकार्ड्स)” नामक एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली शुरू की हैं?
सुप्रीम कोर्ट
Q. हर साल ‘विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)’ कब मनाया जाता हैं?
27 सितंबर
Q. सितंबर 2021 में, निम्न में से किसने ‘रूसी ग्रांड प्रिक्स (RussianGrand Prix)2021’ जीत के साथ करियर की 100वीं ग्रां प्री जीता हैं?
लुईस हैमिल्टन
Q. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश ने हाल ही में समलैंगिक विवाह को वैध घोषित कर दिया है?
स्विट्जरलैंड
Q. हाल ही में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76 वें सत्र को सबसे पहले किस नेता ने संबोधित किया है ?
नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में किस राज्य में राज्य का पहला और उत्तर भारत का सबसे बड़ा ‘पामेटम विकसित किया गया है?
उत्तराखंड
Q. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड 2021’ के लिए निम्न में से किसे चुना गया हैं?
फुमज़िले म्लाम्बो-एंगकुका
Q. हाल ही में कौनसा रेलवे स्टेशन दिन के लिए शत प्रतिशत ‘सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला भारतीय रेलवे स्टेशन बन गया हैं?
MGR (चेन्नई)
Q. वित्तीय सेवा कंपनी, मास्टरकार्ड (Mastercard Inc.) ने अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया हैं?
मैग्नस कार्लसन
Q. हाल ही में ‘भारत-अमेरिका चौथी स्वास्थ्य वार्ता कहां आयोजित की गयी
दिल्ली
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
Q. संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेट गवर्नेस फोरम 2021 में देश का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी निम्न में से किसको प्रदान की गयी है?
पूर्णिमा तिवारी
Q. हर साल ‘विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) कब मनाया जाता हैं?
28 सितंबर
Q. निमाबेन आचार्यजीत को किस राज्य के विधानसभा की पहली महिला स्पीकर नियुक्त किया गया है?
गुजरात
Q. भारत ने 2021 तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में कितने रजत पदक जीते हैं
3
Q. सितंबर 2021 में DRDO ने निम्न में से किस मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया हैं?
आकाश मिसाइल
Q. हाल ही में कौन ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps – NCC)’ का महानिदेशक बने हैं?
गुरबीरपाल सिंह
Q. निम्न में से किस महिला युगल जोड़ी ने ‘ओस्ट्रावा ओपन डब्ल्यूटीए महिला युगल ‘ खिताब जीता हैं?
सानिया मिर्जा और झांग शुआई
Q. हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में एक हिंदू तीर्थ स्थल ‘परशुराम कुंड’ विकसित करने का काम शुरू किया हैं?
अरुणाचल प्रदेश
Q. फुमियो किशिदा’ किस देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे?
जापान
Q. सितंबर 2021 में, किस राज्य की जुडिमा राइस वाइन’ को GI टैग मिला हैं?
असम
Q. हर साल ‘विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)’ कब मनाया जाता हैं?
29 सितंबर
Q. वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही तक वेज एंड मीन्स एडवांस (WMA) की सीमा कितने करोड़ रुपये कर दी है?
50 हजार करोड़
Q. हाल ही में MCA ने कंपनी कानून समिति (Company Law Committee) का कार्यकाल कितने साल तक और बढ़ाया हैं?
1 साल
Q. सितंबर 2021 में, निम्न में से किस देश ने यूरोप को हराकर “राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट” जीता हैं?
अमेरिका
Q. निम्न में से कौन ‘T20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है?
विराट कोहली
Q. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए तीसरे सितंबर चक्रवात का नाम क्या है?
गुलाब
Q. सितंबर 2021 में, किस केंद्रीय मंत्री में “स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) 2022” का 7 वां संस्करण लॉन्च किया है?
हरदीप सिंह पुरी
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
Q. हाल ही में किसे ‘ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (Audit Bureau of Circulations – ABC)’ का प्रमुख चुना गया?
देबब्रत मुखर्जी
Q. देश की सबसे बड़ी प्रमुख समाचार एजेंसी, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Press Trust of India – PTI) के फिर से अध्यक्ष किसे चुना गया हैं?
अवीक सरकार
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत” निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम की शुरुआत की हैं?
उत्तरप्रदेश
Q. हाल ही में नजला बौदेंत रमजाने को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
ट्यूनीशिया
Q. हाल ही में किस देश ने अपने पूर्वी तट से ह्वासोंग-8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
उतरी कोरिया
Q. निम्न में से किस मंत्रालय ने एल्डर लाइन (Elder Line)’ नाम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन शुरू की है?
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Q. हर साल अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (international Translation Day) कब मनाया जाता हैं?
30 सितंबर
Q. हाल ही में “नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA)” ने किस बॉलीवुड अभिनेता को भारत के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
रणवीर सिंह
Q. विश्व पर्यटन दिवस 2021 के अवसर पर निम्न में से किसने “निधि 2.0 (आतिथ्य उद्योग का राष्ट्रीय एकीकृत डेटाबेस) योजना का शुभारंभ किया है?
ओम बिरला
Q. निम्न में से किस देश के एक मानवीय संगठन ने “2021 UNHCR नानसेन रिफ्यूजी अवार्ड (Nansen Refugee Award)” जीता हैं?
यमन
Q. NPCI ने अपनी तरह का पहला ‘रुपे ऑन-द-गो (RuPay On-the-Go)’ संपर्क रहित भुगतान समाधान लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया हैं?
YES Bank
Q. संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक के एक अध्ययन के अनुसार, निम्न में से कौनसा शहर भारत में रियल एस्टेट के लिए सबसे हरा-भरा या हरित शहर है?
मुंबई
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने “मिड डे मील योजना” का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
पीएम पोषण योजना
Q. हाल ही में किस राज्य के प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी को भूमि संरक्षण के लिए दुनिया के प्रमुख पुरस्कार “लैंड फॉर लाइफ’ अवार्ड से नवाजा गया है?
राजस्थान
Q. वित्तीय सेवा कंपनी, मास्टरकार्ड इंक (Mastercard Inc.) ने अपने वैश्विक ब्रांड एंबेसडर के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया हैं?
मैग्नस कार्लसन
Q. किस केंद्रीय मंत्री ने अमृत ग्रैंड चैलेंज प्रोग्राम-जनकेयर” लॉन्च किया है?
जितेंद्र सिंह
Q. लुईस हैमिल्टन कितने रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर बन गये हैं?
100
Q. इनमें से किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन “एल्डर लाइन” शुरू की है?
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Q. निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में शक्तिशाली सैटेलाइट लैंडसैट 9 लांच किया है?
नासा
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये?.
अमेरिका
Q. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है?
SACRED
Q. लीमा में ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में किस भारतीय ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्वर्ण पदक जीता है?
मनु भाकर
Q. आयुध निदेशालय (समन्वय और सेवाएं) के पहले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
ई आर शेख
Q. किस बॉलीवुड अभिनेता को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
रणवीर सिंह
Q. किस केंद्रीय मंत्री ने युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए डिजिटल कौशल कार्यक्रम DigiSaksham लॉन्च किया है?
भूपेंद्र यादव
Q. रूपिंदर पाल सिंह जिन्होंने हाल ही में अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवानिवृत्ति की घोषणा की, वह किस खेल से संबंधित है?
हॉकी
Q. रेबेका सुचियांग किस पूर्वोत्तर राज्य की मुख्य सचिव बनने वाली पहली खासी महिला बन गई हैं?
मेघालय
Q. कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी 16 अक्टूबर, 2021 को बृहस्पति के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करने वाले पहले अंतरिक्ष यान लुसी को लॉन्च करेगी?
NASA
Q. भारत ने किस वर्ष तक के लिए National Action Plan for Dog Mediated Rabies Elimination'(NAPRE) का अनावरण किया |
2030
Q. “My Life in Full: Work, Family, and our Future” किसका संस्मरण है।
इंद्रा नूई
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
- 12 September To 19 September weekly current affairs Questions in hindi online test
- 7 August To 15 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 16 August To 22 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 22 August To 29 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 30 August To 5 September weekly current affairs
19 September To 27 September weekly current affairs Questions in hindi online test
यह भी पढ़े GK QUESTIONS IN HINDI
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
- 18 July To 25 July Weakly Current affairs Questions in hindi online test | Weakly Current Affairs in hindi in Pdf
- 24 July To 31 July Weakly Current affairs Questions
- 31 July To 7 August weekly current affairs
- 7 August To 15 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 16 August To 22 August weekly current affairs Questions in hindi online test
- 22 August To 29 August weekly current affairs Questions in hindi online test
Daily Current affairs Questions in Hindi online test
- 25 August Current Affaris online Quiz
- 26 August Current Affairs Online test in Hindi
- 27 August Current Affairs Online test in Hindi
- 28 August Current Affairs Online test in Hindi
- 30 August Current Affairs Online test in Hindi
- 31 August Current Affairs Online test in Hindi
- 1 September Current Affairs Online test in Hindi
- 2 September Current Affairs Online test in Hindi
- 3 September Current Affairs Online test in Hindi
Gk question n answer in hindi Test
- भारतीय अनुसूची से सम्बंधित महत्वपूर्ण 25 प्र्शन का ऑनलाइन टेस्ट
- 50 Important GK Questions for SSC Stenographer In Hindi 2021 with steno online test and pdf
Topic Wise GK important Questions Quiz
- इतिहास से संबंधित प्रमुख युद्ध का ऑनलाइन टेस्ट Top 25 Gk History Questions
- Online Quiz – शासक व उनसे संबंधित अभिलेख
- अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा से सम्बंधित important Questions Quiz
- RBI से सम्बंधित Most Important Questions का Online Test
- महाजनपद से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test
- UNO से सम्बंधित 15 Most Important Questions का Online Test
- 35 महत्वपूर्ण पुरुस्कारो से सम्बंधित प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट
- 67 National Film Award Most Important 15 Gk Questions
अंतिम शब्द
अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो
Fb Group – Click Here
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 27 September To 3 October weekly current affairs Questions in hindi online test weekly current affairs in hindi in Pdf याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website