हेलो दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है आपके अपनी वेबसाइट पर आज इस बारे में न्यूज़ में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे एक जोमैटो ब्वॉय के साथ एक लेडीस में गलत व्यवहार किया दोस्तों बात यह है कि एक लड़की (Hitesha Chandranee) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला उसके साथ जो GALAT किया है उसको डिलीवरी समय पर नहीं MILI और उसके साथ दुर्व्यवहार HUAA और उसको मारा भी जिससे उसके Nak से खून निकलने लगा लेकिन दोस्तों क्या यह बात सच है जो जोमैटो ब्वॉय था उसका नाम कामराज था उसने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि हितेषा चंद्रानी ने उसको चप्पल से मारा था और भी बहुत सारी bate उन्होंने अपने स्टेटमेंट में बताई हैं इसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हो जिसमें यह डिटेल में बताएं क्या है
दोस्तों कई बार क्या होता है ट्रैफिक में या गूगल मैप की लोकेशन द्वारा जब जमेटो बॉय कहीं पर पहुंचता है तो उसको वहां पर पहुंचने में देर हो जाती हैं जिस कारण व खाना पहुंचाने में लेट हो जाता है और फिर खाना टाइम पर डिलीवर नहीं कर पाता तो zamoto boy की कोई गलती नहीं होती है क्योंकि यह टेक्निकल फॉल्ट है और जिस कारण से लेट हो जाता है तो हम इसके लिए उसको दोषी नहीं ठहरा सकते हैं
दोस्तों जब जमेटो डिलीवरी ब्वॉय के अपने आप देखोगे तो जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कोई भी आर्डर कैंसिल नहीं कर सकता है वह अगर होटल लेने के बाद कैंसिल करेगा तो उसको उसका पूरा पैसा उसी को देना पड़ेगा और अगर वह होटल कोई और कैंसिल करता है मतलब जिन्होंने मंगवाया है अगर वह कैंसिल करता है तो उनको उसका पैसा नहीं देना पड़ेगा
तो दोस्तों यह मैटर था कि वह लड़की हितेषा चंद्रानी जो आर्डर मंगवाने के बाद आर्डर का पार्सल तो अपने पास रख लिया था लेकिन उसका पैसा उसको डिलीवरी ब्वॉय को नहीं दिया था जिस कारण बहस हो गई उसे यह खाना फ्री मैं रखना था
दोस्तों इस पूरे मैटर की koi C.C.T.V वीडियो नहीं है इसलिए हम किसी एक पक्ष के आधार पर पूरा फैसला नहीं ले सकते हैं कि कौन गलत है और कौन सही हैं लेकिन आपने वीडियो दोस्तों जरूर देखना इसमें बहुत हद तक चीजें क्लियर की गई है |
दोस्तों यह मैटर क्या था आप इस वीडियो देख कर समझ ही गए होगे आपको दोस्तों क्या लगता है ZAMATO DELEVERY BOY डिलीवरी बॉय के बारे में कि क्या इसमें गलत क्या या सही किया हमें कमेंट में जरूर बताना |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website