Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 February Current Affairs Quiz in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

2.6/5 - (7 votes)
29 February Current Affairs Quiz in hindi
29 February Current Affairs Quiz in hindi

29 February Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : हाल ही में ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया है? हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है? हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है? हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है ? हाल ही में ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया है?

करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |

यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |

29 February Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी

0%
0

29 February Current Affairs Quiz in hindi

Q. हाल ही में 'बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस' कब मनाया गया है?

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए 'सवेरा' कार्यक्रम शुरू किया है ?

Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है?

Q. हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है?

Q. हाल ही में पंकज उधास का निधन हुआ है वे कौन थे ?

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज 'सुदर्शन सेतु' का उद्घाटन किया है?

Q. हाल ही में श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं?

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?

Q. हाल ही में सैफ अंडर-16 देश में किया जाएगा?

Q. हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है ?

Q. हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनीं हैं?

Q. हाल ही में आयी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गयी है?

Q. हाल ही में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता है?

Q. हाल ही में कहाँ 'अट्टकल पोंगल फेस्टिवल' मनाया गया है ?

Q. हाल ही में विश्व व्यापार संगठन का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

29 February Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi

Q. हाल ही में ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया है?

a. 24 फरवरी
b. 26 फरवरी
c. 25 फरवरी
d. 28 फरवरी

Ans. B

Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है ?

a. आंध्र प्रदेश
b. केरल
c. हरियाणा
d. गुजरात

Ans. C

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘वन मित्र’ योजना शुरू की है
  • ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023 फरीदाबाद हुआ है
  • हरियाणा ने पहली बार ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ का खिताब जीता है
  • हरियाणा सरकार ने अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को मनोरंजन नीति परिषद् का अध्यक्ष नियुक्त किया

Q. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है?

a. कोलकाता
b. लखनऊ
c. बंगलौर
d सूरत

Ans. B

Q. हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है?

a. JIO
b. TATA
c. सिडबी
d. SBI

Ans. C

  • बिहार में तीन दिवसीय नागी पक्षी महोत्सव’ शुरू हुआ
  • नंद किशोर यादव को बिहार की विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया
  • देश का पहला तांबे के आवरण वाला बापू टावर’ पटना के गर्दनीबाग
  • में बनाया गया COP-28 में बिहार को नवीकरण प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिला

Q. हाल ही में पंकज उधास का निधन हुआ है वे कौन थे ?

a. फिल्म निर्देशक
b. गायक
c. भाषा विद
d. विज्ञानिक

Ans. B

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है?

a. द्वारका
b. मथुरा
c. अयोध्या
d. वाराणसी

Ans. A

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केवल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। सुदर्शन सेतु का निर्माण 979 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।
  • ‘सुदर्शन सेतु’ ओखा और बेयट द्वीप को आपस में जोड़ता है।
  • बेपट, द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर है।

Q. हाल ही में श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं?

a. जापान
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. रूस

Ans. C

श्री साद अहमद वाराइच ने आज नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में नए उपराजदूत का कार्यभार संभाला।
भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के अनुसार, श्री बाराइच ने ऐजाज खान का कार्यकाल पूरा होने के बाद उनका स्थान लिया है।

Q. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?

a. झारखण्ड
b. सिक्किम
c. गुजरात
d. हरियाणा

Ans. B

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रात्री, पहले फेज में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जायेगा, वहीं दूसरे फेज में रंगों से गंगटोक और अंत में तीसरे फेज में गंगटोक सेवाधुला तक का रेल प्रोजेक्ट शामिल है.
  • भारतीय सेना और BRO ने सिक्किम में वेली जिज’ पूरा किया 299वीं ‘भान जयंती’ सिक्किम में मनाई गयी ‘शिकायत निवारण सचकांक’ में सिक्किम शीर्ष पर रहा है
  • मुमभू असव’ सिक्किम में संपन्न हुआ है सिक्किम के मुख्यमंत्री ने मेरो
  • नामक पहल शुरू की सिक्किम सरकार ने अम्मा और बहिनी योजना की पहल की है सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री की बी रंग का निधन हुआ है महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस

Q. हाल ही में सैफ अंडर-16 देश में किया जाएगा?

a. चीन
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. भूटान

Ans. C

  • बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यासात प्रथा नेपाल में शुरू हुआ है नेपाल के तमांग समुदाय ने सोनम लोसार’ के अवसर पर नया साल मनाया
  • नेपाल अगले 10 वर्षों में भारत को 10000 मेगावाट बिजली का निर्मात
  • करेगा आधिकारिक तौर पर समलैंगिक विजाद का पंजीकरण करने वाला
  • पहला दक्षिण एशियाई देश नेपाल बना है भारत और नेपाल के बीच अलाघाट सस्पेंशन ब्रिज पूरी तरह से चालू हो गया है

Q. हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है ?

a. सीरिया
b. जैसलमेर
c. काठमांडू
d. UAE

Ans. B

Q. हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनीं हैं?

a. गीता बत्रा
b. रमा शंकर देसाई
c. जया जेटली
d. मेघना अहलावत

Ans. A

  • उपेन्द्र द्विवेदी ने सेना के उपप्रमुख का पदभार संभाला है
  • नशाफ सलाम को ICJ का नया अध्यक्ष चुना गया है
  • योग डिफेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक निखिलजीने हैं
  • SBI केपिटल्स मार्केट का नया MD&CEO कमल को नियुक्त
  • किया गया है दक्षिणी रेलवे की पहली ट्रांसवुमेन टीटीई सिधु गणपति नियुक्त हुयी हैं

Q. हाल ही में आयी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गयी है?

a. 02%
b. 04%
c. 05%
d. 08%

Ans. C

Q. हाल ही में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता है?

a. दुआ लीपा

b. किलियन मर्फी
c. बेन एडम्स
d. एडली एरिना

Ans. B

  • 77वें BAFTA अमाईस 2024 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवाई ओपनहाइमर ने जीता है
  • 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से गुलजार & राम भद्राचार्य को सम्मानित किया जाएगा

Q. हाल ही में कहाँ ‘अट्टकल पोंगल फेस्टिवल’ मनाया गया है ?

a. केरल
b.राजस्थान
c. गुजरात
d. आंध्र प्रदेश

Ans. A

  • केरल सरकार ने एक नई ई गवर्नेस पहल मार्ट को लांच किया भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘वाराकुडा’ केरान में लांच की गयी
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केराम में लक्जरी जहाज कनासिक इंपीरियल का शुभारंभ किया
  • केरल में पारुमाला पे बनाया गया फेरल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुभाषी माइक्रोमाइट लांच करेगा

Q. हाल ही में विश्व व्यापार संगठन का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?

a. जापान
b. सिंगापुर
c. अबु धाबी
d. मुंबई

Ans. C

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 29 February 2024 Daily Current Affairs in Hindi  Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.

Leave a Comment