Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET Exam 2023 MCQ Practice Set 02: ये 25 हिंदी के प्रश्न CTET Exams के लिए महत्वपूर्ण है एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे

4/5 - (10 votes)
CTET Exam 2023 MCQ Practice Set
CTET Exam 2023 MCQ Practice Set

नमस्कार दोस्तों CTET Exam 2023 के लिए  में Selected questions का Online Test Part 2 आप सब के लिए रोजाना लाता हु ये सभी प्रश्न आने वाले CTET Exam के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मेने आप सभी को CTET  Questions Practice Set CTET Exam Questions Quiz से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रोवाइड किया हे |

निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले CTET Exam के लिए महत्वपूर्ण हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |

CTET Exam 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

0%
1

CTET Exam 2023 MCQ Practice Set 02

Q̣. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है -

Q̣. भाषा शिक्षण में पाठ्य-पुस्तक-

Q̣. हिन्दी की कक्षा में प्रायः हिन्दीतर भाषी बच्चे हिन्दी सीखने में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हैं,क्योंकि

Q̣. कहानी सुनाने से -

Q̣. बच्चों के 'लेखन' कौशल का मूल्यांकन करने के लिए कौन-सी विधि बेहतर हो सकती है?

Q̣. 'बोलना' कौशल में महत्वपूर्ण है

Q̣. एक भाषा शिक्षक के रूप में सबसे बड़ी चुनौती हैं

Q̣. एक समावेशी कक्षा में कौन-सा कथन भाषा शिक्षण के सिद्धांतों के प्रतिकूल है ?

Q̣. एक बहु सांस्कृतिक कक्षा में आप एक भाषा शिक्षक के रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे?

Q̣. प्राथमिक स्तर पर कौन-सा भाषा शिक्षण का उद्देश्य नहीं हैं?

Q̣. गृहकार्य के बारे में कौन सा कथन उचित है?

Q̣. भाषा के अभिव्यक्तात्मक कौशल हैं-

Q̣. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषा शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

Q. भाषा कौशलों के संदर्भ में कौन-सा कथन उचित है?

Q. पाठ में दिए गए चित्रों का क्या उद्देश्य होता है?

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। --सोहनलाल द्विवेदी

Q̣. गहरी नींद में सोने का अर्थ है -

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। --सोहनलाल द्विवेदी

Q. कवि लोगों को कहाँ नहीं जाने देगा?

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। --सोहनलाल द्विवेदी

Q. कवि किस तरह के व्यक्तियों को संबोधित कर रहा है?

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। --सोहनलाल द्विवेदी

Q. कवि लोगों को क्यों जगाना चाहता है?

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। --सोहनलाल द्विवेदी

Q. 'अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूंगा' पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

Q. 'प्रतिदिन' शब्द में कौन सा समास है ?

Q. 'पढ़ा हुआ कितना पच गया है' का अर्थ है

Q. 'कार्य' शब्द का तद्भव रूप बताइए।

Q. 'विचार' में इक प्रत्यय लगाकर शब्द बनेगा

Your score is

The average score is 54%

0%

STUDY WHATSAP GROUP
75+ Topic Wise GK Test Series Click Here
1000+ GK Free Test Series Click Here
100+ Free History Practice TestClick Here
Latest Test Series Click HERE 

CTET Exam 2023 Most Important Questions

Q̣. उपचारात्मक शिक्षण की सफलता निर्भर करती है –

(a) भाषिक नियमों के ज्ञान पर
(b) समय व अवधि पर
(c) समस्याओं के कारणों की सही पहचान पर
(d) उपचारात्मक शिक्षण की सामग्री पर

Ans: (c)

Q̣. भाषा शिक्षण में पाठ्य-पुस्तक-

(a) एकमात्र संसाधन है
(b) साध्य है
(c) साधन है
(d) अनावश्यक है

Ans : (C)

Q̣. हिन्दी की कक्षा में प्रायः हिन्दीतर भाषी बच्चे हिन्दी सीखने में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हैं,क्योंकि

(a) वे मन लगाकर हिन्दी नहीं सीखते ।
(b) हिन्दी सीखने के प्रति उनमें अरुचि होती है।
(c) हिन्दी बहुत कठिन भाषा है।
(d) प्रायः हिन्दी और उनकी मातृभाषा की संरचना में अंतर होता है।

Ans: (d)

Q̣. कहानी सुनाने से –

(a) बच्चे प्रसन्न होते हैं।
(b) बच्चे कक्षा में एकाग्रचित होकर शांत बैठते हैं।

(c) बच्चे अनुशासित रहते हैं।
(d) बच्चों की कल्पना शक्ति व चिंतन-शक्ति का विकास होता है।

Ans: (d)

Q̣. बच्चों के ‘लेखन’ कौशल का मूल्यांकन करने के लिए कौन-सी विधि बेहतर हो सकती है?

(a) अपने अनुभवों को लिखना
(b) श्रुतलेख
(c) पाठाधारित प्रश्नों के उत्तर लिखनाl
(d) सुन्दर लेख का अभ्यास

Ans: (a)

Q̣. ‘बोलना’ कौशल में महत्वपूर्ण है

(a) संदर्भ एवं स्थिति के अनुसार अपनी बात कह सकना।
(b) स्पष्ट एवं शुद्ध उच्चारण
(c) आलंकारिक भाषा का प्रयोग
(d) मधुर वाणी

Ans: (a)

Q̣. एक भाषा शिक्षक के रूप में सबसे बड़ी चुनौती हैं

(a) बच्चों को भाषा सीखने के महत्व से परिचित कराना ।
(b) बच्चों की भाषा को संचार साधनों के प्रभाव से मुक्त रखना।
(c) भाषा संसाधनों का अभाव है।
(d) बहुभाषिक कक्षा के शिक्षण के लिए उचित रणनीतियाँ तय करना।

Ans: (d)

Q̣. एक समावेशी कक्षा में कौन-सा कथन भाषा शिक्षण के सिद्धांतों के प्रतिकूल है ?

(a) बच्चे परिवेश से प्राप्त भाषा को ग्रहण करते हुए भाषा प्रयोग में नियम बना सकते हैं।
(b) भाषा परिवेश में रहकर अर्जित की जाती है।
(c) प्रिंट समृद्ध माहौल भाषा सीखने में सहायक होता है।
(d) व्याकरण के नियम सिखाने से बच्चों का भाषा विकास शीघ्रता से होगा।

Ans: (d )

Q̣. एक बहु सांस्कृतिक कक्षा में आप एक भाषा शिक्षक के रूप में किस बात को अधिक महत्व देंगे?

(a) पाठ्य पुस्तक के प्रत्येक पाठ को भली-भाँति समझाना
(b) बच्चों को व्याकरण सिखाना
(c) स्वयं शुद्ध भाषा प्रयोग
(d) बच्चों को भाषा प्रयोग के अधिक से अधिक अवसर देना

Ans : (d)

Q̣. प्राथमिक स्तर पर कौन-सा भाषा शिक्षण का उद्देश्य नहीं हैं?

(a) स्पष्टतया एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहना
(b) वर्णमाला को क्रम से कंठस्थ करना
(c) ध्वनी संकेत चिह्न का सम्बन्ध बनाना
(d) विभिन्न संदर्भों में भाषा का प्रभावी प्रयोग करना

Ans: (b)

Q̣. गृहकार्य के बारे में कौन सा कथन उचित है?

(a) गृहकार्य अभिभावकों को व्यस्त रखने का उत्तम साधन है
(b) बच्चों की क्षमताओं, स्तर के अनुसार गृहकार्य दिया जाना चाहिए
(c) गृहकार्य कक्षा में किए गए कार्य का अभ्यास मात्र हैं
(d) गृहकार्य देना अति आवश्यक है।

Ans: (b)

Q̣. भाषा के अभिव्यक्तात्मक कौशल हैं-

(a) सुनना, बोलना
(b) बोलना, लिखना
(c) पढ़ना, लिखना
(d) सुनना, पढ़ना

Ans: (b)

Q̣. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की भाषा शिक्षा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) बच्चे समृद्ध भाषा-परिवेश में सहज और स्वतः रूप से भाषा में परिमार्जन कर लेंगे
(b) बच्चे भाषा की जटिल और समृद्ध संरचनाओं के साथ विद्यालय आते हैं
(c) बच्चों की भाषा संकल्पनाओं और विद्यालय में प्रचलित भाषा परिवेश में विरोधाभास ही भाषा सीखने में सहायक होता है
(d) सुधार के नाम पर की जाने वाली टिप्पणियों व निरर्थक अभ्यास से बच्चों में अरुचि उत्पन्न हो सकती है

Ans. C

Q. भाषा कौशलों के संदर्भ में कौन-सा कथन उचित है?

(a) विद्यालय में केवल ‘पढ़ना’, ‘लिखना’ कौशलों पर ही बल देना चाहिए
(b) बच्चे केवल सुनना, बोलना, पढ़ना लिखना कौशल क्रम से ही सीखते हैं
(c) भाषा के चारों कौशल परस्पर अंतः सम्बन्धित हैं
(d) भाषा कौशलों के विकास में अभ्यास की अपेक्षा भाषिक नियमों का ज्ञान जरूरी हैं

Ans. C

Q. पाठ में दिए गए चित्रों का क्या उद्देश्य होता है?

(a) चित्रों से पाठ्य-पुस्तक आकर्षक बनती है।
(b) चित्र पाठ की शोभा बढ़ाते हैं।
(c) पाठ्य-पुस्तक में चित्र देने का प्रचलन है।
(d) चित्र अमूर्त संकल्पनाओं को समझने में सहायता करते हैं।

Ans: (d)

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। –सोहनलाल द्विवेदी

Q̣. गहरी नींद में सोने का अर्थ है –

(a) मृत्यु को प्राप्त होना
(b) परिश्रमी होना
(c) बेखबर होना
(d) चिंतायुक्त होना

Ans: (c)

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। –सोहनलाल द्विवेदी

Q. कवि लोगों को कहाँ नहीं जाने देगा?

(a) पाताल में
(b) अतल गहराई
(c) जहाँ सूर्य अस्त होता है
(d) पतन की राह पर

Ans: (d)

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। –सोहनलाल द्विवेदी

Q. कवि किस तरह के व्यक्तियों को संबोधित कर रहा है?

(a) जो अत्यधिक प्रेरित हैं जो पश्चिमी है
(b) जो बहुत पराश्रमी हो
(c) जो जीवन की कठोर वास्तविकताओं से बेख़बर हैं
(d) जो आकाश की ऊँचाइयों को छूना चाहते हैं

Ans : (C)

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। –सोहनलाल द्विवेदी

Q. कवि लोगों को क्यों जगाना चाहता है?

(a) ताकि लोग गीत सुन सकें
(b) ताकि मनुष्यों में गतिशीलता आ सके और वे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें
(c) सुबह हो गई हैं
(d) यह कवि का दायित्व

Ans: (b)

कविता की पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए:

अब न गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर मैं जगाने आ रहा हूँ। अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ। कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहरकर मुड़ते रहे तुम। अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ। –सोहनलाल द्विवेदी

Q. ‘अतल अस्ताचल तुम्हें जाने न दूंगा’ पंक्ति में कौन सा अलंकार है?

(a) श्लेष अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) अनुप्रास अलंकार

Ans: (d)

Q. ‘प्रतिदिन’ शब्द में कौन सा समास है ?

(a) द्वंद्व समास
(b) अव्ययीभाव समास
(c) द्विगु समास
(d) तत्पुरुष समास

Ans : (b)

Q. ‘पढ़ा हुआ कितना पच गया है’ का अर्थ है

(a) कितना सही उच्चारण के साथ पढ़ा है
(b) पढ़े हुए का कितना विश्लेषण किया है।
(c) पढ़ा हुआ कितना समझ में आया है।
(d) पढ़ा हुआ कितना आत्मसात् किया है।

Ans: (d)

Q. ‘कार्य’ शब्द का तद्भव रूप बताइए।

(a) सेवा
(b) कारज
(c) काज
(d) काम

Ans: (c)

Q. ‘विचार’ में इक प्रत्यय लगाकर शब्द बनेगा

(a) वैचारीक
(b) विचारिक
(c) विचौरिक
(d) वैचारिक

Ans: (d)

इस सवाल का आंसर कमेंट करके हमे जरूर बताय
 

अंतिम शब्द

में आशा करता हु आप सभी को ये सभी प्रश्न पसंद आय होंगे और आप सभी ने Mock Test में अच्छा स्कोर किया होगा और आप सभी को SSC MTS History Questions Quiz समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रश्नो याद हो गए होंगे दोस्तों अगर आप सभी को हमारे द्वारा प्रोवाइड किये गए टेस्ट पसंद आय तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो जिससे आप अपने दोस्तों को  फ्री ऑनलाइन प्रोवाइड कर सको। धन्यवाद

3 thoughts on “CTET Exam 2023 MCQ Practice Set 02: ये 25 हिंदी के प्रश्न CTET Exams के लिए महत्वपूर्ण है एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे”

Leave a Comment