Logical Reasoning Questions for All Competitive Examinations

4.4/5 - (20 votes)
Logical Reasoning Questions for All Competitive Examinations
Logical Reasoning Questions for All Competitive Examinations

Reasoning Questions for All Competitive Examinations SSC, UPSC, RRB, DSSSB, CHSL, MTS, etc. if you are preparing for any Competitive exams so these questions are very important for all exams as we all know that in SSC reasoning or RRB reasoning and other exams reasoning questions is very important, we will provide you best reasoning mix questions.


Note – After 50 Questions Click On Finish you will get the Result Of Logical Reasoning Questions for All Competitive Examinations.


Logical Reasoning Questions for All Competitive Examinations


#1. Q. एक औरत को इंगित करते हुए एक आदमी कहता है कि वह “मेरे पिता की सास की इकलौती पुत्री है" औरत का आदमी से सम्बन्ध बताइए?

#2. Q. नीतू बिंदु T से चलना शुरू करती है, सीधे बिंदु U तक जाती है जो 4 फीट दूर है। वह 900 पर बाएं मुड़ती है और W की ओर चलती है जो 4 फीट दूर है, 900 दाएं मुड़ती है और 3 फीट P तक जाती है, 900 दाएं मुड़ती है और Q से 1 फीट चलती है। फिर से 90º बाएं मुड़ती है और 1 फीट V तक चलती है। अंत में 90º दाएं मुड़ती है R तक पहुँचने के लिए 3 फीट पैदल चलें। तो T और R के बीच की दूरी क्या है?

#3. Q. एक फोटो की ओर देखते हुए एक औरत कहती है। कि “वह आदमी मेरे पति के पिता की पत्नी का इकलौता पुत्र है” आदमी का औरत से सम्बन्ध बताइए?

#4. Q. किसी फोटो में एक औरत की ओर संकेत करते हुए एक आदमी कहता है कि वह " उसकी पत्नी की सास की इकलौती पुत्री है" औरत का आदमी से सम्बन्ध बताइए?

#5. Q. यदि HONESTY को 5132468 और POVERTY को 7192068 लिखा जाता है , तो HORSE को कूटभाषा में कौसे लिखेंगे ?

#6. Q. एक फोटो की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है कि "वह आदमी मेरी सास के इकलौते पुत्र की पुत्री का इकलौता पुत्र है" आदमी का औरत से सम्बन्ध बताइए।

#7. Q. यदि GIVE की कूटभाषा 5137 और BAT की कूटभाषा 924 है , तो GATE की कूटभाषा क्या है ?

#8. Q. 1438, 1429, 1417, 1402,?

#9. Q. यदि HOSPITAL को किसी निश्चित कूटभाषा में 32574618 लिखा जाता है, तो POSTAL को किस कूटभाषा में लिखा जायेगा ?

#10. Q. यदि ROSE को 6821 , CHAIR को 73456 तथा PREACH को कूटभाषा में 961473 लिखते हैं , तब SEARCH को कैसे लिखेंगे ?

#11. Q. 2, 5, 9, 19, 37, ?

#12. Q. किसी फोटो में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है कि वह उसकी इकलौती पुत्रवधु के ससुर का पिता है। उस आदमी का औरत से सम्बन्ध बताइए?

#13. Q. 2460, 3570, 4680,?

#14. Q. प्रान और खान अपने कार्यालय से चलना शुरू करते हैं और विपरीत दिशा में चलते हैं, प्रत्येक 10 किमी की यात्रा करता है। प्राण फिर बाएं मुड़ता है और 10 किमी चलता है। जबकि खान दायें मुड़ता है और 10 किमी चलता है। वे अब कितनी दूर है, एक दूसरे से?

#15. Q. 7714, 7916, 8109 ?

#16. Q. यदि SEVEN की कूटभाषा 23136 और EIGHT की कूटभाषा 34579 है , तो NINE की कूटभाषा क्या होगी ?

#17. Q. 110, 132,146,?,210

#18. Q. एक व्यक्ति बिंदु A से चलना शुरू करता है और 3 किमी पूर्व की ओर B तक जाता है और फिर बाएं मुड़कर यात्रा करता है C तक पहुँचने के लिए उस दूरी का तीन गुना। वह फिर से बाएँ मुड़ता है और A और B के बीच तय की गई दूरी से पाँच गुना दूरी तय करता है और अपने गंतव्य D तक पहुँचता है। प्रारंभिक बिंदु और गंतव्य के बीच सबसे छोटा है

#19. Q. राम का मुख उत्तर-पश्चिम की ओर है, वह दक्षिणावर्त दिशा में 900 मुड़ता है, फिर 1800 वामावर्त दिशा में और 900 को उसी दिशा में घुमाता है-टी.आई. अब वह किस दिशा की ओर उन्मुख है?

#20. Q. श्रीनि, अनलु से लम्बी है। रागू, चन्द्रु से लम्बा है किन्तु वृन्दा से छोटा श्रीनि, चन्द्रु से छोटी है। सबसे लम्बा कौन है?

#21. Q. बीमा, रीता से छोटी है। रीता, कला से छोटी है। कला, नीला से बड़ी है। नीला, बाला से छोटी है, सबसे बड़ा कौन है?

#22. Q. चार बच्चे P, Q, R तथा S एक सीढ़ी पर हैं। PQ, से ऊँचाई पर है। Q, PवR के मध्य है। यदि S, P से और ऊँचाई पर है। तो नीचे से तीसरा कौन है?

#23. Q. यदि A, B के दक्षिण में है और C, B के पूर्व में है और D, C के दक्षिण में समान दूरी पर है, तो B के दक्षिण-पूर्व में कौन है?

#24. Q. ललित, प्रकाश व किशोर से बड़ा है। मुकेश, राकेश से बड़ा है किन्तु ललित के जितना बड़ा नहीं है। प्रकाश, राकेश से छोटा है किन्तु वह सबसे छोटा नहीं है, सबसे बड़ा कौन है?

#25. Q. काथिर, गणेश से सीनियर है, गणेश, अपारू से सीनियर है। अपारू, राजू से जूनियर है। राजू, गणेश से जूनियर है। सबसे सीनियर कौन है?

#26. Q. यदि A पुत्र है Q का , Q और Y बहने है | Y की माँ Z है | P पुत्र है Z का, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

#27. Q. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में ROAMING को APRNGOI क रूप में लिखा जाता है | उसी सांकेतिक भाषा में PLATEAU को कैसे लिखा जाएगा ?

#28. Q. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में SPRING को #2%@4= के रूप में और GONE को =74© के रूप में लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में SIGN को कैसे लिखा जाएगा ?

#29. Q. ललित, प्रकाश व किशोर से बड़ा है। मुकेश, राकेश से बड़ा है किन्तु ललित के जितना बड़ा नहीं है। प्रकाश, राकेश से छोटा है किन्तु वह सबसे छोटा नहीं है, सबसे बड़ा कौन है?

#30. Q. शैलेन्द्र, केशव से छोटा है परन्तु राकेश से लम्बा है। माधव सबसे लम्बा है। आशीष, केशव से कुछ छोटा है तथा शैलेन्द्र से कुछ लम्बा है। यदि वे लम्बाई के बढ़ते क्रम में खड़े होते हैं तो दूसरे स्थान पर कौन होगा?

#31. Q. पाँच लड़कों में, वसन्त मनोहर से लम्बा है किन्तु उतना लम्बा नहीं है जितना राजू। जयन्त, दत्ता से लम्बा है किन्तु मनोहर से छोटा है। तो समूह में सबसे लम्बा कौन है?

#32. Q. दीपक ने नितिन से कहा " वह लड़का जो फूटबाल खेल रहा है मेरे पिता की पत्नी क दो भाइयो में से छोटे भाई है " फूटबाल खेलने वाले उस लडके का दीपक से क्या सम्बन्ध है ?

#33. Q. गांधीनगर अंबेडकर नगर के पूर्व में है। सुभाषनगर गांधीनगर के उत्तर में है। गांधीनगर भरतनगर के उत्तर में है। भरतनगर से सुभाषनगर किस दिशा में है?

#34. Q. राधिका अपने घर से 50 मीटर दक्षिण की ओर जाती है, फिर बायीं ओर मुड़ती है और 20 मीटर जाती है फिर मुड़कर उत्तर की ओर 30 मीटर जाती है। उसका घर इस बिंदु से किस दिशा में है?

#35. Q. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में BREAK को 51342 एवं KITE को 2796 लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में RIB को क्या लिखा जाएगा ?

#36. Q. किसी निश्चित सांकेतिक भाषा में TEMPORARY को SFLQOQBQZ लिखा जाता है तो उसी सांकेतिक भाषा में WONDERFUL को कैसे लिखा जाएगा ?

#37. Q. पाँच मित्र एक बेंच पर बैठे हैं। A, B से बाँये है किन्तु C से दाँये है। D, B से दाँये है किन्तु E से बाँये है। किनारे पर कौन-कौन है?

#38. Q. पाँच मित्र दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं। यहां मोहन, बालू व राजू के बीच में है तथा राजू प्रवीण के तुरन्त दाँया है तथा अमित, बालू के दाँये है। तो दाँये छोर से अंत में कौन बैठा है?

#39. Q. यदि A, B के 50 मीटर उत्तर-पश्चिम में है और C, B के 50 मीटर उत्तर-पूर्व में है और D, B के 50 मीटर दक्षिण में है, तो A के पूर्व दिशा में कौन है?

#40. Q. K, P का पड़ोसी है और वह पूर्व की ओर 400 मीटर दूर रहता है। N, K पड़ोसी है और 400 मीटर दूर उत्तर की ओर रहता है। S, N का पड़ोसी है और वह 400 मीटर पश्चिम में रहता है यदि S और P के बीच की दूरी भी 400 मीटर है, तो S के दक्षिण-पूर्व दिशा में कौन रहता है?

#41. Q. 12,21,23,32,34 ?

#42. Q. पाँच व्यक्ति A, B, C, D और E एक पंक्ति में तुम्हारी ओर मुख करके बैठे हैं। D, C के बाँया है तथा B, E के दाँया है। A, C के दाँये है तथा B, D के बाँये है। यदि E किनारे स्थित है तो मध्य में कौन बैठा है?

#43. Q. 4117 , 5138 , 6159 , 7170 , ?

#44. Q. एक आदमी पूर्व की ओर चलने लगा। एक डिस्क को स्थानांतरित करने के बाद- वह अपनी दायीं ओर मुड़ा। वह दायें मुड़ता है और थोड़ी दूर चलने पर फिर से अंत में बायीं ओर मुड़ जाता है। अब वह किस दिशा में जा रहा था?

#45. Q. 3 ,10,101,?

#46. Q. सूर्योदय के बाद सुधीर का मुख सूर्य की ओर होता है और वह एक किलोमीटर चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और दो किमी चलता है। फिर वह फिर से दायें मुड़ता है और एक किमी चलता है। सुधीर अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है?

#47. Q. _1,2,7,?,23,34,47

#48. Q. किसी व्यक्ति ने एक महिला से कहा " तुम्हारी माँ के पति की बहन मेरी आंट है " वह महिला का उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है ?

#49. Q. 4, 8,12,24,36, ?

#50. Q. यदि A अपने सिर के बल उत्तर की ओर मुंह करके खड़ा है, तो उसका बायां हाथ किस दिशा में होगा?

Finish

Results

4.4/5 - (20 votes)

सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-

Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 
4.4/5 - (20 votes)

सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-

Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 

STUDY WHATSAP GROUP

Logical Reasoning Questions and Answers for Freshers

Reasoning Questions and Answers Logical, Verbal & Non-Verbal

Q. मौली ने बिंदु A से बिंदु B तक की यात्रा की जो 5 फीट है। फिर वह 6 फीट अपने दाहिनी ओर चला गया और फिर बाईं ओर मुड़ गया और 4 फीट चला गया। अंत में वह फिर से 6 फीट बाईं ओर चला गया। वह अब बिंदु B से कितनी दूर है?

(ए) 10 फीट
(बी) 6 फीट
(सी) 9 फीट
(डी) 4 फीट

Ans. D

Q. अरुण उत्तर की ओर 30 मीटर चलता है। बाएं चलता है और 40 मीटर चलता है। वह फिर से बाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। वह अंत में बाएं मुड़ता है और 50 मीटर चलता है। अब अरुण आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है।

(ए) 50 मीटर।
(बी) 40 मीटर।
(सी) 90 मीटर।
(डी) 10 मीटर।

Ans. D

Q. प्रयंक पुत्र है जीवन के पिता की बहन का | विनोद पुत्र है उषा का जो सनी की माँ तथा जीवन की दादी है | पवन कलिका का पिता तथा प्रयंक का नाना है | उषा पवन की पत्नी है तो सनी की पत्नी का कलिका से क्या सम्बन्ध है ?

(a) भतीजी
(b) बहन
(c) भाभी
(d) आंकड़े पर्याप्त नही है न

Ans. B

Q. किसी ख़ास कोड भाषा में “tree is very beautiful” को ‘ka na da ta’ लिखते है और this is strong tree को na pa sa ka लिखते है तो is कोड में BEAUTIFUL को कैसे लिखा जाएगा ?

(1) da
(2) ta
(3) sa
(4) Data inadequate

Ans. D

Q. लवली रविन्द्र की पुत्री है | गीता जो बबिता कि बहन है का एक पुत्र गोलू तथा एक पुत्री लाली है | माला लाली की मौसी है तथा प्रभाकर की माँ है | प्रभाकर लवली का भाई है | तो बबिता का रविन्द्र से क्या सम्बन्ध है ?

(a) भतीजी
(b) साली
(c) कजिन
(d) इनमे से कोई नही

Ans. B

Q. सरिता सास है दीपा की जो रविन्द्र की भाभी है | रविन्द्र का पिता सुरेन्द्र है जो राजेंद्र का इकलोता भाई है | सरिता का राजेन्द्र से क्या सम्बन्ध है ?

(a) पत्नी
(b) माँ
(c) चाची
(d) सास

Ans. B

Q. किसी ख़ास कोड में SUBSTANCE को RATRUFDOB लिखते है तो इस कोड में TENTHOUSE कैसे लिखा जाएगा ?

(1) SMDSIFTVP
(2) UOFUIDRTN
(3) UOFUIFTVP
(4) SMDSIDRTN

Ans. A

Q. एक ख़ास कोड में FIGHT को 39%@4 और TEARS को ‘458©H लिखा जाता है उस कोड में STAGE कैसे लिखा जाएगा ?

(1) ´4835
(2) ´48%5
(3) ´84%5
(4) ´48@5

Ans. B

Q. गांधीनगर अंबेडकर नगर के पूर्व में है। सुभाषनगर गांधीनगर के उत्तर में है। गांधीनगर भरतनगर के उत्तर में है। भरतनगर से सुभाषनगर किस दिशा में है?

(ए) दक्षिण
(बी) पूर्व
(सी) पश्चिम
(डी) उत्तर

Ans. A

Q. यदि SPARK कि कूटभाषा TQBSL है , तब FLAME की कूटभाषा क्या होगी ?

(A) GMBNF
(B) GNBNF
(C) GMCND
(D) GMBMF

ANS. A

Q. 118, 182 , 186 ,222, ?

(A) 318
(B) 266
(C) 258
(D) 226

ANS. D

Q. एक निश्चित कूटभाषा में SISTER को RHRSDQ लिखते हैं , तो UNCLE को उसी कूटभाषा में कौसे लिखेंगे ?

(A) TMBKD
(B) TBMKD
(C) TVBOD
(D) TMBKD

ANS. A

Q. राधिका अपने घर से 50 मीटर दक्षिण की ओर जाती है, फिर बायीं ओर मुड़ती है और 20 मीटर जाती है फिर मुड़कर उत्तर की ओर 30 मीटर जाती है। उसका घर इस बिंदु से किस दिशा में है?

(ए) उत्तर
(बी) दक्षिण-पश्चिम
(सी) दक्षिण-पूर्व
(डी) उत्तर-पश्चिम

Ans. D

Q. किस ख़ास कोड में GIVE को ‘51 @©’ और FAIL %219 लिखते है is कोड में LEAF कैसे लिखा जाएगा ?

(1) 5©2%
(2) 9©2%
(3) 9@2%
(4) 9©1%

Ans. B

Q. यदि एक कूटभाषा में RUSTUM को INWANZ तथा RASTOGI को IXWVJK लिखते हैं , तो RUSSIA को उसी कूटभाषा में कौसे लिखते हैं ,?

(A) INNWKJ
(B) INNWKT
(C) INWWKX
(D) INNWNX

ANS. C

Logical Reasoning Questions and Answers for Freshers

Q. 242,393,4164,?

(A) 5525
(B) 5255
(C) 5235
(D) 5325

ANS. B

Q. 1,2,4,3,9,4,16,5,?,?

(A) 6, 22
(B) 21,9
(C) 25,6
(D) 30,8

ANS. C

Logical Reasoning Questions and Answers

Q. 1,2,3,14,5,34,7,?,?

(A) 68,7
(B) 63,9
(C) 60 ,11
(D) 62,9

ANS. D

Q. यदि BEAUTIFUL को CDOGHJKMN लिखते हैं, तो LEAF को कैसे लिख सकते हैं। ?

(A) NDOK
(B) KNND
(C) ODNK
(D) DKON

ANS. A

Q. 2,7,27,107,?

(A) 327
(B) 427
(C) 227
(D) 127

ANS. B

Q. यदि ‘DICTIONARY’ को कूटभाषा 5479482361 लिखते हैं, तब ‘YARD’ को क्या लिखा जा सकता है?

(a) 1653
(b) 1635
(c) 1536
(d) 1365

ANS. D

Q. एक निश्चित कूटभाषा में, LONDON को 24-30-28-8-30-28 लिखते हैं, तो FRANCE को क्या लिखेंगे?

(a) 10-24-6-28-6- 12
(b) 12-26-6-28-8-10
(c) 12-36-2-28-6- 10
(d) 12-26-2-28-8- 10

ANS. C

Q. सही विकल्प का चयन करें, यदि RAJ = 29, EDUCATION = ?

(a) 85
(b) 86
(c) 88
(d) 92

ANS. D

Q. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर को शुरूआत से A = 2, B = 4 से चिन्हित किया जाता है और आगे ऐसा ही जारी रखा जाये, तो शब्द INDIA के अक्षरों का कुल मान कितना होगा?

(a) 72
(b) 86
(c) 74
(d) 94

ANS. C

Q. चार छात्र ABCD वर्ग के चार कोनों पर बैठे हैं तथा प्रत्येक का मुंख केन्द्र की ओर है। छात्र E जो केन्द्र पर बैठा है C की ओर मुख किए है तथा छात्र A, E के पीछे बैठा है। यदि D,E के दाँये बैठा है। B की स्थिति E के सन्दर्भ में क्या है?

(a) B, E के बाँये बैठा है
(b) B, E के पीछे है।
(c) A, B तथा E की ओर मुख करके बैठा है।
(d) B, E के दाँये बैठा है।

ANS. A

Logical Reasoning Questions

Q. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘TRAIN’ को ‘14911820’ के रूप में कोडित किया जाता है, और ‘POLIT’ को ‘209121516’ के रूप में कोडित किया जाता है उसी भाषा में ‘SHNKE’ को किस रूप में कोडित किया जाएगा?

A. 51114919
B. 51148191
C. 51114819
D. 51411819

Ans: C

Q. उस विकल्प का चयन करें जो पाँचवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है।

63 : 36 :: 94 : 49 :: 81: ?
A. 18
B. 54
C. 36
D. 44

Ans: A

Q. उस विकल्प का चयन करें जो पांचवीं संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और चौथी संख्या तीसरी संख्या से संबंधित है।

3462 : 2250 :: 4424 : 3212 :: 2424 : ?
A. 1212
B. 1122
C. 1221
D. 2211

Ans: A

Q. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकता है।

ZC, XF, VI, TL, ?
A. RO
B. LQ
C. RQ
D. KO

Ans: A

Q. सात लड़कियाँ – A, B, C, D, E, F और G एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुँह करके बैठी हैं (अनिवार्यतः इसी क्रम में नहीं) D, C के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है, जो बाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है। E, B और C की निकटतम पड़ोसन है। G, C के बाईं ओर बैठी है। A दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

A. B, D और A के ठीक बीच में बैठी है।
B. E, D के ठीक बगल में बाईं ओर बैठी है।
C. F दाएँ छोर पर बैठी है।
D. F बाएँ छोर पर बैठी है।

Ans: C

Q. एक निश्चित कूट भाषा में, 591 का अर्थ है ‘sky is blue’, 256 का अर्थ है ‘sea is deep’, और 609 का अर्थ है ‘sea looks blue’ | उस भाषा में ‘blue’ के लिए कौन-सा संख्या कूट है?

A. 0
B. 5
C. 9
D. 1

Ans: C

Q. के बाईं ओर दी गई संख्याएँ कुछ तर्क/नियम/संबंध द्वारा एक दूसरे से संबंधित हैं। उसी तर्क/नियम/ संबंध के आधार पर दिए गए विकल्पों से (:( के दाईं ओर विलुप्त संख्या -युग्म का चयन करें।

1331: 11:: ?
A. 2197: 13
B. 1728: 15
C. 10: 1000
D. 3375: 14

Ans: A

Q. दिए गए समीकरण को गणितीय रूप से सही बनाने के लिए किन दो अंकों को परस्पर बदला जाना चाहिए?

20 ÷ 7 x 2 + 5 – 3 = 12
A. 7 और 2
B. 2 और 3
C. 7 और 5
D. 2 और 5

Ans: C

Q. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GOP’ को ‘38’ कूटबद्ध किया जाता है, और ‘HVN’ को ‘44’ कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में ‘PNG’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?

A. 42
B. 29
C. 37
D. 32

Ans: C

Q. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘COFFEE’ को ‘40’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, ‘LEMON’ को ‘59’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, और ‘GINGER’ को ‘60’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में ‘TEA’ को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?

A. 43
B. 29
C. 32
D. 26

Ans: D

Q. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा अक्षर- समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।

TV: MO :: GR : ?
A. ZK
B. AK
C. AM
D. ZL

Ans: A

Q. दी गई दो संख्याओं (अंक नहीं) को आपस में बदलने पर निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा?

5 और 6
6 x 12-4+5-1=?
A. 41
B. 51
C. 71
D. 61

Ans: D

Q. 6 लड़के J, K, L, M, N और P एक आयताकार मेज़ के चारों ओर मेज़ के केंद्र की ओर मुख करके (आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों) बैठे हैं। 4 लड़के कोनों पर इस प्रकार बैठे हैं, प्रत्येक कोने पर एक लड़का बैठा है। मेज़ की प्रत्येक छोटी भुजा के बीच में एक लड़का बैठा है। N, K के दाईं ओर दूसरे स्थान पर और J के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। M, N के ठीक सामने बैठा है, और M कोने में नहीं बैठा है।

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन निश्चित रूप से सही है/हैं?
L और P दोनों N के बगल में हैं।
II. K, L के विकर्णत: सामने बैठा है।
A. केवल I सही है।
B. न तो I और न ही ॥ सही है
C. I और II दोनों सही हैं।
D. केवल II सही है।

Ans: A

Q. एक निश्चित कूट भाषा में, hairs are golden black’ को ‘@rm pr kt’ के रूप में कोडित किया जाता है, ‘golden bells are sound’ को ‘ak @kt #’ के रूप में कोडित किया जाता है, और ‘bells being loud’ को ‘# jmjk’ के रूप में कोडित किया जाता है। उसी भाषा में ‘bell sound’ के लिए कूट क्या हो सकता है?

A. ak @
B. ak #
C. jm jk
D. ak jm

Ans: B

Q. दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं को आपस में बदलना चाहिए?

20 ÷ 6 + 10 – 5 x 2 = 2

A. 10 और 20
B. 5 और 6
C. 5 और 10
D. 6 और 10

Ans: B

Join WhatsApp Group Click Here 
इतिहास सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट Click Here 
विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट Click Here 
समान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट Click Here 
1000+ Free test series Download Our Application Click Here 
Conclusion
I hope You like These Logical Reasoning Questions for All Competitive Examinations If you like to share them with Your friends and if you Have any doubts so comment to us Thanks.

Leave a Comment