Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MIX Quiz : GK, English, Reasoning, Math, Hindi के ये 25 महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट

3.7/5 - (3 votes)
MIX Quiz : GK, English, Reasoning, Math, Hindi
MIX Quiz : GK, English, Reasoning, Math, Hindi

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान रिजनिंग Math इंग्लिश और हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्नों का मिक्स ऑनलाइन टेस्ट लेकर आया हूं इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है सभी ध्यान से ऑनलाइन टेस्ट दें कोशिश करें जल्दी से जल्दी आप टेस्ट को खत्म कर पाए और टेस्ट में कम नंबर आने के बाद आप दोबारा से टेस्ट को जरूर दें यह आने वाली सभी Exams के लिए महत्वपूर्ण है

अगर आप किसी भी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हो तो उसमें यह सभी GK HINDI REASONING ENGLISH MATH Questions Important है इसमें मिक्स Questions दिए गए हैं इसका ऑनलाइन टेस्ट सभी ध्यान से दे इससे आप सभी को आपकी तयारी अच्छी करने में बोहत फायदा होगा आप अपनी तयारी मजबूत कर पाओगे

Note –  टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए निचे दिए गए प्रश्नो को एक बार पढ़े उसके बाद आप ऑनलइन टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे |

सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-

Join WhatsApp Group Click Here 
Join Telegram Group Click Here 

MIX Test : GK, English, Reasoning, Math For all Competitive Exams

0%
0

MIX QUIZ ONLINE TEST

Q. निम्न में से किसने 1979 में भारत के प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई की जगह ली?

Q. निम्न में से कौन सी ऐसी प्रक्रिया है जिसमें गर्म, कम सघन पदार्थ ऊपर की ओर उठते हैं तथा उन्हें ठंडे, अधिक सघन पदार्थों द्वारा प्रतिस्थापित कर दिया जाता है?

Q. Select the part that contains the error from the given options. If you don't find any error, mark 'No error' as your answer.

It was / the very well-directed film/ and we enjoyed it

DIRECTIONS: Fill in the blanks with the appropriate word or group of words from the options below.

Q. You have no business to __________ pain on a weak and poor person.

Q. रिकेट्स विकार शरीर के किस अंग से संबंधित है?

Q. 'चाइनामैन' शब्द निम्न में से किस खेल से संबंधित है?

Q. यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाता है, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाता है और इसी तरह पश्चिम क्या हो जाता है?

Q. यदि दक्षिण-पूर्व को पूर्व कहा जाता है उत्तर-पश्चिम को पश्चिम कहा जाता है दक्षिण-पश्चिम को दक्षिण कहा जाता है और इसी तरह से उत्तर कहा जाता है?

Q. एक निश्चित कूटभाषा में EDITION को कूटभाषा में कौसे लिखेंगे?

Q. यदि UNIVERSITY को 1273948756 लिखते हैं तो TRUSTY को कैसे लिख सकते हैं?

Q. Her uncle died in a car accident. He was quite rich. She suddenly___all her uncle's money.

Q. Select the word or group of words that is most similar in meaning to the words in capital letters.

REPAST

Q.  Select the word or group of words that is most similar in meaning to the words in capital letters.

ABEYANCE

Q. 'बोलाक- आट', कर्नाटक राज्य की एक ___ शैली है।

Q. हैलोजन के वाह्यतम कोश में, _ इलेक्ट्रान होते हैं।

Q. निम्न में से किसे ग्रहीय गति के तीन नियमों की अवधारणा का श्रेय दिया जाता है?

Q. एक धनराशि वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होकर 3 वर्षों में 20% प्रतिवर्ष की दर से ₹14,112 हो जाती है। धनराशि ज्ञात कीजिए।

Q. 3 सीटों की कीमत ₹3,300 है| तो 10 सीटों की कीमत कितनी होगी

Q. Rs.1,00,000 का एक घर A द्वारा B को 6% के लाभ पर बेचा जाता है B पर वापस A को 3% हानि पर बेचता है। पूरे लेनदेन में A का लाभ हानि क्या है?

Q. एक कॉलेज में दो कोर्स होते हैं। एम. कॉम. में 500 में से 450 छात्र पास हुए जबकि एम.ए. में 2000 छात्रों में से 1500 छात्र पास हुए कॉलेज का संयुक्त पास प्रतिशत क्या है?

Q. Select the denotation of the highlighted word.

His finicky attitude was the main cause of the conflict.

Q. Select the most appropriate meaning of the given idiom.

A storm in a teacup

Q. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद एक जी.एस.टी. (GST) परिषद की स्थापना से संबंधित है?

Q. कृष्णदेवराय द्वारा रचित निम्न में से कौन सी पुस्तक राजकीय विषय-वस्तु से संबंधित है ?

Q. समास कितने प्रकार के होते है

Your score is

The average score is 0%

0%

Top 100 GK Online TestClick Here
English Online Test Click Here
Reasoning Online Test Click Here 
Exam Wise Test SeriesClick HERE 

GK, English, Reasoning, Math Questions

Q. निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य त्रिपुरा से संबंधित है?

A. होजगिरि
B. राउत नाच
C. झोरा
D. कोलकली

Ans: A

Q. यदि किसी वस्तु पर 15% की हानि हो, तो उसके क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात बताइए।

(a) 17:20
(b) 20:17
(c) 23:15
(d) 15:23

Ans. B

Q. जगमोहन तथा अरुण अलग-अलग किसी खेत की कटाई क्रमशः 8 घण्टे तथा 12 घण्टे में पूरा कर सकते हैं। यदि जगमोहन द्वारा पूर्वाह्न 9 बजे कटाई आरम्भ करते हुए बारी-बारी से एक-एक घण्टे की समयावधि में कार्य करें, तो पूरी कटाई का कार्य कब समाप्त होगा?

(a) 6 बजे अपराह्न
(b) 6:30 बजे अपराह्न
(c) 5 बजे अपराह्न
(d) 5:30 बजे अपराह्न

Ans. B

Q. he had behavior EVOKED PUNISHMENT.(synonym)

(a) called for
(b) produced
(c) escaped
(d) summoned

Ans. A

Q. यदि एक कक्षा में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 7:5 हो तो निम्न में कौन सी संख्या कक्षा के छात्रों की कुल संख्या के बराबर नहीं हो सकती?

A 60
B 50
C 36
D 120

Ans- B

Q. एक थैली में 25 पैसे 10 पैसे और 5 पैसे के सिक्के 1:2:3 के अनुपात में है यदि इनका मूल मूल्य ₹30 हो तो 5 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी होगी?

A 50
B 100
C 200
D 150

Ans- D

Q. निम्नलिखित में से किस पोप के नेतृत्व में ग्लोबल कैथोलिक क्लाइमेट मूवमेंट की स्थापना की गई थी ?

A. पोप जॉन पॉल
B. पोप फ्रांसिस
C. पोप पॉल
D. पोप बेनेडिक्ट XVI

Ans: B

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में दल चरमपंथियों और नरमपंथियों में विभाजित हो गया?

A. सूरत अधिवेशन
B. कलकत्ता अधिवेशन
C. बनारस अधिवेशन
D. मद्रास अधिवेशन

Ans: A

Q. प्रथम 50 विषम प्राकृतिक संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।

(a) 1000
(b) 1250
(c) 5200
(d) 2500

Ans. D

Q. वह सबसे छोटी संख्या क्या है, जिसमें 3 जोड़ने पर वह 27, 35, 25 और 21 से विभाज्य हो?

(a) 4722
(b) 4725
(c) 4728
(d) 4731

Ans. A

Q. एक पंचायत चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में थे । पराजित उम्मीदवारों को बराबर-बराबर मत मिले और विजयी उम्मीदवार को उतने मत मिले जितने बाकी दोनों उम्मीदवारों को मिलाकर मिले। यदि डाले गए कुल मत 1500 थे, तो सभी मतों को वैध मानते हुए विजयी उम्मीदवार को मिले मतों की संख्या ज्ञात कीजिए ।

A. 750
B. 625
C. 575
D. 800

Ans: A

Q. एक कंपनी में दो प्रकार के कर्मचारी हैं, श्रमिक और अधिकारी 35% कर्मचारी अधिकारी हैं और एक अधिकारी का औसत मासिक वेतन एक कर्मचारी के संयुक्त औसत मासिक वेतन से ₹39,000 अधिक है । एक अधिकारी और एक कर्मचारी के औसत मासिक वेतन के बीच अंतर ज्ञात कीजिए ।

A. ₹64,350
B. ₹50,700
C. ₹52,650
D. ₹60,000

Ans: D

Q. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा पद पहले पद से संबंधित है और छठा पद पांचवें पद से संबंधित है।

25:4 :: 64: ? :: 225:14

A. 7
B. 9
C. 8
D. 10

Ans: A

Q. यदि दो संख्याओं का योग 25 है और उनका गुणनफल 144 है, तो दोनों संख्याओं में कितना अंतर है?

A. 16
B. 8
C. 9
D. 7

Ans: D

Q. ₹1,000 पर 1 वर्ष के लिए वार्षिक 20% की दर से साधारण ब्याज और अर्ध- वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि होने वाले चक्रवृद्धि ब्याज, के बीच का अंतर क्या है?

A. 8 ₹
B. 5 ₹
C. 12 ₹
D. 10 ₹

Ans: D

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?

4, 9, 17, 30, 50, 81, 125, ?

A. 186
B.168
C. 166
D.163

Ans: A

Q. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘FLEECE’ को ‘EFCLEE’ लिखा जाता है और ‘OVERCOAT’ को ‘TOAVOECR’ लिखा जाता है। उसी भाषा में ‘MITTEN’ को कैसे लिखा जाएगा?

A. NMETIT
B. NEMITT
C. NMIETT
D. NMEITT

Ans: D

Q. एक तस्वीर में एक महिला की ओर इशारा करते हुए विजय ने कहा- “उसकी बहन की माता मेरे पिता की पुत्री की बहन है।” वह महिला विजय से किस प्रकार संबंधित है?

A. माता
B. भांजी
C. पुत्री
D. बहन

Ans: B

Q.   Select the part that contains the error from the given options. If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your answer.

It was / the very well-directed film/ and we enjoyed it

a. and we enjoyed it.
b. the very well-directed film
c. No error
d. It was

Ans. B

Q. The following sentence has been split into segments. One of them may contain an error. Identify the segment that contains a grammatical error. If you don’t find any error, mark ‘No error’ as your answer.

No one were / present when I / entered the hall.
a. No one were
b. present when I
c. entered the hall
d. No error

Ans. A

Q. चार भाइयों की आयु का जोड़ 56 वर्ष है उनकी आयु का अंतर क्रमशः समान रूप से 4 वर्ष है सबसे बड़े भाई की आयु कितनी है?

A 29
B 24
C 16
D 20

Ans- D

Q. तीन व्यक्ति साझेदारी में ₹600 ₹800 तथा ₹1000 लगाते हैं यदि ₹480 का मुनाफा हुआ तो पहले व्यक्ति को कितना मिलेगा

A 20
B 100
C 85
D 120

Ans-D

Q. एक परीक्षार्थी को किसी परीक्षा में 20% अंक प्राप्त हुए और वह 30 अंकों से फेल हो गया, किन्तु यदि वह 32% अंक प्राप्त करता, तो उसे न्यूनतम उत्तीणांक से 42 अंक अधिक प्राप्त होते। उत्तीणांकों की प्रतिशतता ज्ञात करें।

(a) 20%
(b) 25%
(c) 12%
(d) 52%

Ans. B

Q. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If the sentence is free from error, select ‘No error’.

He is neither (A) /a friend in need (B) / nor a friend indeed (C) / No error (D)

a. He is neither
b. a friend in need
c. nor a friend indeed
d. No error

Ans. D

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न GK, English, Reasoning, Math पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Leave a Comment