Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Previous Year GK Questions Quiz: किस देश को हवाओं का देश कहा जाता है? परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल जवाब

4.3/5 - (15 votes)
Previous Year GK Questions Quiz
Previous Year GK Questions Quiz

नमस्कार दोस्तों NDA और अन्य Exams के लिए  में Selected questions का Online Test आप सब के लिए रोजाना लाता हु ये सभी प्रश्न आने वाले NDA, SSC MTS, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, या अन्य एक्साम्स  के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मेने आप सभी को NDA Previous Year GK Questions Practice Set NDA Previous Year GK Questions Quiz से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रोवाइड किया हे यह सभी प्रश्न सभी एग्जाम्स NDA, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, या अन्य के लिए महत्वपूर्ण है |

निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( NDA, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK )के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |

Previous Year Top GK Questions Quiz:

0%
16

Previous Year GK Questions Quiz

Q. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह का हिस्सा, न्यूजीलैंड माना जाता है ?

Q. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY ) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

1. PMKSY की शुरूआत 2015 -16 के दौरान की गई थी

2. PMKSY का मूल उद्देश्य है - खेतों तक जल की भौतिक पहुँच को बढ़ाना

3. PMKSY का एक प्रमुख उद्देश्य है- खेत स्तर पर सिंचाई में निवेशों के अभिसरण (सम्मिलन) को प्राप्त करना

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

Q. भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे / किन्हें भारत की संसद के एक भाग के रूप में वर्णित किया गया है ?

1. लोक सभा
2. राज्य सभा
3. भारत का राष्ट्रपति

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
चुनिये :

Q. पंचवर्षीय योजना पहली बार कहाँ शुरू की गई थी ?

Q. गरीबी हटाओ का आह्वान किस पंचवर्षीय योजना में सम्मिलित किया गया था ?

Q. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची I.( प्रमुख उद्देश्य).  सूची II (पंचवर्षीय योजना)
A. तीव्रतर एवं अधिक समावेशी वृद्धि (विकास) 1. पहली
B. तीव्रतर, अधिक समावेशी और संधारणीय वृद्धि. 2. पांचवीं
C. द्वितीय विश्व युद्ध से उत्पन्न असंतुलन को ठीक करना (सुधारना) 3. ग्यारहवीं
D. आत्म निर्भरता प्राप्त करना 4. बारहवीं

 

कूट :

A. B. C. D

Q. निम्नलिखित में से कौन सा निदेशक सिद्धांत ( निदेशक तत्व ) संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया था ?

Q. दो या अधिक राज्यों के लिये एक सार्व उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है ?

Q. वर्ष 1928 में, कांग्रेसी नेताओं की एक समिति ने भारत के लिये एक संविधान का मसौदा तैयार किया। इस समिति की अध्यक्षता किसने की थी ?

Q. जयपाल सिंह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

Q. कुपोषण के संदर्भ में "टिक्की मौसी" क्या है ?

Q. खड़िया (चाक) और संगमरमर, निम्नलिखित में से किसके विभिन्न रूप हैं ?

Q. निम्नलिखित में से किस देश को "कन्ट्री ऑफ विन्डस" (हवाओं का देश) कहा जाता है ?

Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारत सरकार का सबसे पुराना वैज्ञानिक (साइंटिफिक) विभाग है

Q. 'नसीम अल - बहर' एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है। यह अभ्यास भारत और किस अन्य देश के बीच होता है ?

Q. कोनेरू हम्पी, निम्नलिखित में से किस खेल की उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं ?

Q. N कोश (शैल) में इलेक्ट्रानों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?

Q. सिरका (विनेगर ) का अन्य नाम क्या है ?

Q. किसी द्रव को कांच के एक बीकर में रखा गया है । द्रव स्तम्भ द्वारा बीकर के आधार पर आरोपित दाब के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है ?

Q. बंगाल में ग्रामीण समाज (रूरल सोसायटी) के चिरस्थायी बंदोबस्त (परमानेंट सेटलमेंट) का परिणाम ( प्रभाव) क्या था ?

Q. राजमहल क्षेत्र में दामिन-ई कोह क्या था ?

Q. सन 1857 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

Your score is

The average score is 32%

0%

STUDY WHATSAP GROUP

100+ Free History Practice Test Click Here
1000+ GK Free Test Series  Click Here
75+ Topic Wise GK Test Series  Click Here
Exams Wise Previous Year Mock Test Click HERE 

Previous Year Top GK Questions

Q. निम्नलिखित में से किस द्वीप समूह का हिस्सा, न्यूजीलैंड माना जाता है ?

(a) माइक्रोनेशिया
(b) मेलानेशिया
(c) पोलिनेशिया
(d) हवाई द्वीप श्रृंखला

Ans. C

Q. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY ) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

1. PMKSY की शुरूआत 2015 -16 के दौरान की गई थी

2. PMKSY का मूल उद्देश्य है – खेतों तक जल की भौतिक पहुँच को बढ़ाना

3. PMKSY का एक प्रमुख उद्देश्य है- खेत स्तर पर सिंचाई में निवेशों के अभिसरण (सम्मिलन) को प्राप्त करना

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Ans. D

Q. भारत के संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे / किन्हें भारत की संसद के एक भाग के रूप में वर्णित किया गया है ?

1. लोक सभा
2. राज्य सभा
3. भारत का राष्ट्रपति

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर
चुनिये :

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Ans. D

Q. पंचवर्षीय योजना पहली बार कहाँ शुरू की गई थी ?

(a) चीन
(b) USSR
(c) भारत
(d) भूटान

Ans. B

Q. गरीबी हटाओ का आह्वान किस पंचवर्षीय योजना में सम्मिलित किया गया था ?

(a) चौथी पंचवर्षीय योजना
(b) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(c) छठी पंचवर्षीय योजना
(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Ans. B

Q. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

सूची I.( प्रमुख उद्देश्य).                                                           सूची II (पंचवर्षीय योजना)

A. तीव्रतर एवं अधिक समावेशी वृद्धि (विकास)                              1. पहली 

B. तीव्रतर, अधिक समावेशी और संधारणीय वृद्धि.                          2. पांचवीं  

C. द्वितीय विश्व युद्ध से उत्पन्न असंतुलन को ठीक करना (सुधारना)    3. ग्यारहवीं 

D. आत्म निर्भरता प्राप्त करना                                                     4. बारहवीं

कूट :

A. B. C. D

(a) 3. 1. 4. 2

(b). 3. 4. 1. 2

(c). 2. 4. 1. 3

(d). 2. 1. 4. 3


Ans. B

Q. निम्नलिखित में से कौन सा निदेशक सिद्धांत ( निदेशक तत्व ) संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया था ?

(a) राज्य आय में असमानताओं को कम करेगा
(b) समान न्याय तथा मुफ्त कानूनी सहायता
(c) सहकारी सोसाइटी का संवर्धन
(d) शुरूआती बाल्यावस्था देख-भाल का प्रावधान

Ans. B

Q. दो या अधिक राज्यों के लिये एक सार्व उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जा सकती है ?

(a) संसद द्वारा पारित एक कानून द्वारा
(b) भारत के उच्चतम न्यायालय के एक आदेश द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति के एक आदेश द्वारा
(d) भारत के संविधान में एक संशोधन द्वारा

Ans. A

Q. वर्ष 1928 में, कांग्रेसी नेताओं की एक समिति ने भारत के लिये एक संविधान का मसौदा तैयार किया। इस समिति की अध्यक्षता किसने की थी ?

(a) महात्मा गांधी
(b) टी. बी. सप्रू
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) जवाहरलाल नेहरू

Ans. C

Q. जयपाल सिंह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) वे संविधान सभा के सदस्य थे
(b) उन्होंने आदिवासी महासभा की स्थापना की
(c) वे पहली भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान थे
(d) उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिये, एक अलग राज्य का अभियान चलाया

Ans. D

Q. कुपोषण के संदर्भ में “टिक्की मौसी” क्या है ?

(a) विशेष रूप से पैक की गयी एक खाद्य वस्तु
(b) एक शुभंकर
(c) एक स्कीम का नाम
(d) स्वास्थ्य सेवा देने वालों को दिया गया एक नाम

Ans. B

Q. खड़िया (चाक) और संगमरमर, निम्नलिखित में से किसके विभिन्न रूप हैं ?

(a) कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(b) कैल्सियम कार्बोनेट
(c) कैल्सियम ऐसीटेट
(d) सोडियम कार्बोनेट

Ans. B

Q. निम्नलिखित में से किस देश को “कन्ट्री ऑफ विन्डस” (हवाओं का देश) कहा जाता है ?

(a) भारत
(b) चीन
(c) डेनमार्क
(d) जर्मनी

Ans. C

Q. निम्नलिखित में से कौन सा भारत सरकार का सबसे पुराना वैज्ञानिक (साइंटिफिक) विभाग है

(a) जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) विभाग
(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग (सर्वे ऑफ इंडिया)
(c) भारत मौसम विज्ञान विभाग
(d) DRDO

Ans. B

Q. ‘नसीम अल – बहर’ एक द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है। यह अभ्यास भारत और किस अन्य देश के बीच होता है ?

(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) ईरान
(c) सऊदी अरब
(d) ओमान

Ans. D

Q. कोनेरू हम्पी, निम्नलिखित में से किस खेल की उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं ?

(a) मुक्केबाजी (बॉक्सिंग)
(b) टेबल टेनिस
(c) शतरंज (चैस)
(d) बिलियर्डस

Ans. C

Q. N कोश (शैल) में इलेक्ट्रानों की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?

(a) 2
(b) 8
(c) 18
(d) 32

Ans. D

Q. सिरका (विनेगर ) का अन्य नाम क्या है ?

(a) इथेनोइक ऐसिड (एथेनोइक एसिड)
(b) नाइट्रिक ऐसिड
(c) सल्फ्यूरिक ऐसिड
(d) एसिटिक एसिड

Ans. D

Q. किसी द्रव को कांच के एक बीकर में रखा गया है । द्रव स्तम्भ द्वारा बीकर के आधार पर आरोपित दाब के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सही है ?

(a) दाब, बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है
(b) दाब, द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है
(c) दाब, द्रव के घनत्व पर निर्भर नहीं करता है
(d) दाब, न तो बीकर के आधार के क्षेत्रफल पर निर्भर करता है, न ही द्रव स्तम्भ की ऊँचाई पर निर्भर करता है

Ans. D

Q. बंगाल में ग्रामीण समाज (रूरल सोसायटी) के चिरस्थायी बंदोबस्त (परमानेंट सेटलमेंट) का परिणाम ( प्रभाव) क्या था ?

(a) ब्रिटिश योमन किसानों की तरह ही कृषि की उन्नति करने के लिए जमींदारों ने पूंजी लगायी और उद्यम किया
(b) धनी (संपन्न) किसानों के एक समूह ने जिसे जोतेदार कहा जाता था, गांवों में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने में सफलता पायी
(c) रैयत (किसानों) पर निश्चित राजस्व लेवी (उगाही) लगाने के परिणामस्वरूप किसान समृद्ध (संपन्न) हुए
(d) जमींदारों पर निरीक्षणात्मक (पर्यवेक्षी) नियंत्रण लगाने के लिए कंपनी द्वारा आरंभ की गयी कलक्टरी (वसूली) की प्रणाली लोकप्रिय होने (बढ़ने) में असफल हो गयी

Ans. B

Q. राजमहल क्षेत्र में दामिन-ई कोह क्या था ?

(a) भूमि का एक विशाल क्षेत्र जिसका सीमांकन किया गया था और जिसे सान्यालों की भावी (भविष्य) भूमि घोषित किया गया था
(b) पहारियाओं की भूमि जो विशेष रूप से धान की खेती के लिए थी
(c) ब्रिटिश इलाका (भूमि) जो उनके सैन्य (फौज) शिविर के लिए चिह्नित था
(d) निर्धारित किये गये किसानों को स्थापित करने के लिए अलग की गयी ( तय की गयी भूमि)

Ans. A

Q. सन 1857 के विद्रोह के बारे में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(a) यह राजाओं, नवाबों और तालुकदारों द्वारा सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और नियोजित किया गया एक विद्रोह था
(b) इस विद्रोह के आरंभ होने (उभरने) और फैलने में अफवाहों और भविष्यवाणियों की कोई भूमिका नहीं थी
(c) 1857 में विद्रोही घोषणाओं द्वारा आबादी के सभी वर्गों से उनकी जाति और पंथ (धर्ममत) पर ध्यान दिए बिना, बारंबार अपील की गयी
(d) विद्रोहियों पर तेजी से और आसानी से नियंत्रण कर पाने में ब्रिटिश सफल रहे।

Ans. C

Q. ध्वनि तरंगों के प्रगमन (आगे बढ़ने के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(a) ध्वनि तरंगें पानी से होकर गुजर सकती हैं।
(b) ध्वनि तरंगें हवा से होकर गुजर सकती हैं।
(c) ध्वनि तरंगें इस्पात से होकर गुजर सकती हैं
(d) ध्वनि तरंगें निर्वात से होकर गुजर सकती

इस सवाल का आंसर कमेंट करके हमे जरूर बताय

अंतिम शब्द

में आशा करता हु आप सभी को ये सभी प्रश्न पसंद आय होंगे और आप सभी ने Mock Test में अच्छा स्कोर किया होगा और आप सभी को SSC MTS History Questions Quiz समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रश्नो याद हो गए होंगे दोस्तों अगर आप सभी को हमारे द्वारा प्रोवाइड किये गए टेस्ट पसंद आय तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो जिससे आप अपने दोस्तों को  फ्री ऑनलाइन प्रोवाइड कर सको। धन्यवाद

2 thoughts on “Previous Year GK Questions Quiz: किस देश को हवाओं का देश कहा जाता है? परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल जवाब”

Leave a Comment