Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट (4) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे अक्सर एग्जाम में पूछ लिए जाते है

2.7/5 - (4 votes)
समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट (4)
समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट (4)

समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का  Online Test ले के आया हु ये Science Quiz In Hindi आने वाले परीक्षा जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK) के लिए महत्वपूर्ण हे |

जैसा कि सभी को पता है कि विज्ञान में बोहत प्रश्न महत्वपूर्ण में हम आप सभी को 25 प्रश्नों का अभ्यास सेट बना के आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हैं हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दे |

समान्य विज्ञान (Science) से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

34

विज्ञान प्रैक्टिस सेट ( 4 ) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

1 / 25

Q. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं?

2 / 25

Q. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो?

3 / 25

Q. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

4 / 25

Q. क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है?

5 / 25

Q. मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है?

6 / 25

Q. जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है?

7 / 25

Q. मैक नम्बर सम्बन्धित है

8 / 25

Q. जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि?

9 / 25

Q. बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि?

10 / 25

Q. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है?

11 / 25

Q. किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है?

12 / 25

Q. सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?

13 / 25

Q. जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?

14 / 25

Q. लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?

15 / 25

Q. दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है?

16 / 25

Q. डायनुमो का कार्य है?

17 / 25

Q. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया?

18 / 25

Q. हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं?

19 / 25

Q. लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं।

20 / 25

Q. किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है?

21 / 25

Q. विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?

22 / 25

Q. निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?

23 / 25

Q. पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर?

24 / 25

Q. गामा किरणों से क्या हो सकता है ?

25 / 25

Q. भोपाल गैस-त्रासदी किस गैस के कारण घटी थी ?

Your score is

The average score is 62%

0%

समान्य विज्ञान (Science) संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

Q. दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं?

  • अनन्त

Q. जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो?

  • ऊपर उठ जाता है

Q. पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

  • घर्षण बल के कारण

Q. तरल पदार्थ का घनत्व गर्म करने से?

  • कम हो जाता है

Q. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है?

  • वैद्युत ऊर्जा

Q. फेफड़ा का आकार होता है ?

  • शंक्वाकार

Q. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • उपचयन

Q. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?

  • वास्तविक और उल्टा

Q. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?

  • सिलियरी पेशियों द्वारा

Q. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

  • विद्युत चुम्बक 

Q. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

  • विद्युत चुम्बक 

Q. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

  • ह्रदय तथा मस्तिष्क

Q. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

  • नरम लोहे

Q. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

  • ह्रदय तथा मस्तिष्क

Q. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

  • नरम लोहे

Q. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?

  • 25 cm

Q. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?

  • परिवर्ती द्वारक की भाँति

Q. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?

  • बेलिस एवं स्टारलिंग

Q. पृथक्करण का नियम किसने दिया था ?

  • मेंडल 

Q. वाहन-चालन हेतु पश्च-दृश्य दर्पण होता है?

  • उत्तल

Q. ताप उपक्रम होता है?

  • धनात्मक ह्रास पर

Q. किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है?

  • 1000 घन फीट वायु प्रत्येक 10 सेकण्ड में

Q. रेफ्रीजरेशन वह प्रक्रिया है, जिससे?

  • कीटाणुओं की वृद्धि दर घट जाती है

Q. एशिया की विशालतम परवर्ती दूरबीन कहाँ है?

  • कवालूर

Q. होलोग्राम किसे कहते है?

  • एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकॉर्ड

 

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं कि आप को यह सभी सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में पसंद आए होंगे और आप सभी ने सभी पर आसानी से याद कर सकेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसका उल्लेख करें अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी छात्रों की मदद कर पाएं और हमारा भी धन्यवाद दोस्तों |

Leave a Comment