Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Exam की तैयारी कैसे करे ? SSC GD 2024 क्रैक करने के लिए 5 महत्वपूर्ण Tips

3.7/5 - (13 votes)
SSC GD Exam की तैयारी कैसे करे ?
SSC GD Exam की तैयारी कैसे करे ?

एसएससी जीडी की तैयारी कैसे करें 2023 में एसएससी जीडी के एग्जाम को कैसे क्रैक करें नमस्कार साथियों आज मैं आप सभी को बताऊंगा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के बारे में कैसे आप इसकी तैयारी कर सकते हैं और इस भर्ती में ही आप सेलेक्ट हो सकते हैं क्योंकि दोस्तों जितना कठिन हमने इस एग्जाम को समझ रखा है इतना कठिन नहीं है सही दिशा में की गई मेहनत ही आपको सफलता दिलाएगी सही दिशा में अगर आप मेहनत करोगे तो आप जरूर एग्जाम को क्लियर कर पाओगे सभी चीजों के बारे में हम आर्टिकल में बात करेंगे तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |


एसएससी GD 2023 का नोटिफिकेशन आउट हो चुका है हम सभी को पता है कुछ समय बाद इसके एग्जाम होने हैं और हमें अपनी तैयारी को मजबूत बनाना पड़ेगा अगर हमारा इरादा एग्जाम को क्लियर करने का है तो मैं आप सभी को कुछ टिप्स बताऊंगा जिसको फॉलो करके आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर पाओगे |

सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-

Join WhatsApp Group  Click Here 
Join Telegram Group  Click Here 


SSC GD की तैयारी कैसे करे ?

1. एसएससी GD का सिलेबस के बारे में जाने सिलेक्शन प्रोसेस को समझे

किसी भी भरती को निकालने के लिए सबसे पहले हमें यह समझना होता है कि उसका सिलेक्शन प्रोसेस क्या है उसका एग्जाम पैटर्न क्या है क्योंकि भरती की सभी स्टेज आप सभी के लिए जरूरी होती है क्योंकि अगर किसी भरती की तीन स्टेज है तो हमें तीनों स्टेज क्लियर करनी पड़ेगी तभी हमारा सिलेक्शन होगा अगर हम किसी एक स्टेज में अच्छे हो जाए परंतु दूसरे या तीसरे में हम नहीं क्लियर कर पाए तो हमारा सिलेक्शन नहीं होगा |

एसएससी जीडी भर्ती में तीन स्टेज होती हैं सबसे पहले आपका ऑनलाइन एग्जाम कराया जाता है उसके बाद आपका फिजिकल होता है उसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होता है हमें यह तीनों स्टेज क्वालीफाई करनी है और हमें तीनों का क्राइटेरिया समझना होगा

पहली स्टेज में आपका सीबीटी एग्जाम होता है हमें इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए इसकी कट ऑफ कितनी जाती है इसका सिलेबस क्या होता है हमें पढ़ना क्या है हमारे टॉपिक कौन-कौन से होते हैं सभी चीज हमें पहले से समझनी पड़ेगी क्योंकि अगर आप एडवांस में चलेंगे तभी जाकर आपकी तैयारी मजबूत हो पाएगी


दूसरे स्टेज में फिजिकल एग्जामिनेशन होता है फिजिकल के लिए भी आपके साथ-साथ में तैयारी करनी चाहिए क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बहुत सारे बच्चे एग्जाम में अच्छा स्कोर कर लेते हैं परंतु फिजिकल में क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं इसलिए ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी के साथ साथ फिजिकल की तैयारी भी अच्छे से करनी चाहिए

थर्ड स्टेज में आपका होता है मेडिकल आपको इसके बारे में भी जानकारी अच्छे से होनी चाहिएकि इसके मेडिकल का क्राइटेरिया क्या है |

2. पिछले वर्षो के प्रश्नो को हल करे

आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हो तो उसमें पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल करना जरूरी है इसी तरह एसएससी जीडी के भी पिछले वर्षों के प्रश्नों को अवश्य हल करें इससे आपके एग्जाम का पैटर्न पता लगेगा और आपको पता लगेगा कि किस टाइप के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं इसके लिए आप प्रीवियस ईयर की कोई बुक खरीद सकते हैं और बुक की सहायता से आप प्रैक्टिस सेट लगा सकते हैं इससे आप अपनी तैयारी को और भी अच्छे तरीके से कर पाएंगे

Free SSC GD Classes के लिए क्लिक करे Click Here

Free Previous Year SSC GD Mock Test के लिए क्लिक करेClick Here

3. जीके को इग्नोर ना करें

जीके एग्जाम को क्लियर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इसलिए आपको जीके में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी बहुत सारे स्टूडेंट्स जीके को इग्नोर कर देते हैं और पढ़ाई नहीं करते हैं इसलिए आपको जीके में मेहनत जरूर करनी चाहिए और अपनी जीके को स्ट्रॉन्ग करना चाहिए |

4. रोजाना सब्जेक्ट को कितने घंटे पड़े

आप अपनी योग्यता के अनुसार सभी सब्जेक्ट को समय देकर पढ़ाई करें जैसे कि हम कह सकते हैं कि मैथ को 1 से 2 घंटे डेली पढ़ें रिजनिंग को 1 घंटे डेली हम इसको अलग तरीके से भी डिवाइड कर सकते हैं अपने हिसाब से और जीके को 2 से 3 घंटे डेली पड़े इसमें हम 1 घंटे करंट अफेयर्स 1 घंटे स्टैटिक जीके और 1 घंटे हम किसी सब्जेक्ट को जैसे हिस्ट्री भूगोल यह सब पढ़ सकते हैं और भी सब्जेक्ट  जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स एंड लैंग्वेज (अंग्रेजी / हिंदी) जैसे विषयों को हम अपने हिसाब से अलग-अलग टाइम देकर पढ़ सकते हैं ऐसा ना करें कि आपको जो सब्जेक्ट सबसे ज्यादा पसंद है बस आप उसी को ही पढ़ते जाएं सभी सब्जेक्ट को टाइम दे और कमजोर सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान दें ऐसा करने से आप सभी सब्जेक्ट की तैयारी कर पाओगे |

5. मॉक टेस्ट हल करते वक्त अपनी स्पीड को बढ़ाएं

मॉक टेस्ट जरूर करें जिसको करने से आप सभी को एग्जाम पैटर्न एग्जाम में कैसे क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसका अंदाजा लग जाएगा और आप अपनी स्पीड को भी बढ़ाए प्रैक्टिस सेट करने वाला इससे आपको काफी मदद मिलेगी एग्जाम में |

100+ History Practice Test  Click Here
500+ समान्य ज्ञान Online Test For All Exams Click Here
Downlead Free PDF Click Here 
Latest Test Series  Click HERE 

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको SSC GD की तैयारी कैसे करे ? SSC GD 2023 क्रैक करने के लिए 5 महत्वपूर्ण Tips  के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बिना किसी चिंता के पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे l धन्यवाद !

1 thought on “SSC GD Exam की तैयारी कैसे करे ? SSC GD 2024 क्रैक करने के लिए 5 महत्वपूर्ण Tips”

Leave a Comment