
एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें 2023 में एसएससी एमटीएस के एग्जाम को कैसे क्रैक करें जानना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप कैसे एमटीएस का एग्जाम क्लियर कर सकते हो इस परीक्षा में अगर आपको सफल होना है तो आपको एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है पेपर कैसा होता है सब पता होना चाहिए आज मैं आप सभी को सभी चीजें बताऊंगा
एसएससी एमटीएस 2023 का नोटिफिकेशन आउट हो चुका है हम सभी को पता है कि अप्रैल में एग्जाम होने हैं तो हमें अपनी तैयारी को मजबूत बनाना पड़ेगा अगर हमें एग्जाम को क्लियर करना है तो एग्जाम को क्रैक करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स है जो आपको फॉलो करने चाहिए जिससे आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर पाओगे |
SSC MTS की तैयारी कैसे करे ?
1. एसएससी एमटीएस का सिलेबस के बारे में जाने
अगर आप एसएससी एमटीएस एग्जाम की तैयारी अच्छे से करना चाहते हो तो आपको एग्जाम के सिलेबस के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आप सिलेबस पर अपनी पकड़ मजबूत कर लोगे तो आप एसएससी एमटीएस ही नहीं अदर एग्जाम में भी पास कर सकते हो सिलेबस पर पकड़ होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए इसलिए सिलेबस का अध्ययन जरूर करें और सिलेबस के हिसाब से अपनी पढ़ाई करें |
2. मैथ रिजनिंग इंग्लिश और जीके को अच्छे से पढ़े
मैथ रिजनिंग इंग्लिश और जीके एग्जाम में पूछे जाते हैं अगर आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हो तो रीजनिंग और मैथ में आप अच्छा स्कोर कर सकते हो और बहुत सारे स्टूडेंट जीके को इग्नोर कर देते हैं आपको जीके भी साथ लेकर चलना पड़ेगा और जीके के भी पढ़ाई करनी पड़ेगी क्योंकि यह महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है और इंग्लिश मैं भी आप अच्छा स्कोर सकते हो इसलिए इंग्लिश को भी स्ट्रेट जी बना कर पढ़ें |
3. रोजाना सब्जेक्ट को कितने घंटे पड़े
आप अपनी योग्यता के अनुसार सभी सब्जेक्ट को समय देकर पढ़ाई करें जैसे कि हम कह सकते हैं कि मैथ को 1 से 2 घंटे डेली पढ़ें रिजनिंग को 1 घंटे डेली इंग्लिश को 2 घंटे जिसमें हम 1 घंटे ग्रामर और 1 घंटे वोकैबलरी हम इसको अलग तरीके से भी डिवाइड कर सकते हैं अपने हिसाब से और जीके को 2 से 3 घंटे डेली पड़े इसमें हम 1 घंटे करंट अफेयर्स 1 घंटे स्टैटिक जीके और 1 घंटे हम किसी सब्जेक्ट को जैसे हिस्ट्री भूगोल यह सब पढ़ सकते हैं ऐसा करने से आप सभी सब्जेक्ट की तैयारी कर पाओगे |
4. जीके को इग्नोर ना करें
जीके एग्जाम को क्लियर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं इसलिए आपको जीके में मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी बहुत सारे स्टूडेंट्स जीके को इग्नोर कर देते हैं और पढ़ाई नहीं करते हैं इसलिए आपको जीके में मेहनत जरूर करनी चाहिए और अपनी जीके को स्ट्रॉन्ग करना चाहिए |
5. मॉक टेस्ट हल करते वक्त अपनी स्पीड को बढ़ाएं
मॉक टेस्ट जरूर करें जिसको करने से आप सभी को एग्जाम पैटर्न एग्जाम में कैसे क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसका अंदाजा लग जाएगा और आप अपनी स्पीड को भी बढ़ाए प्रैक्टिस सेट करने वाला इससे आपको काफी मदद मिलेगी एग्जाम में |
Note – अगर आप सभी Reasoning, Math, English, GK का फ्री टेस्ट सीरीज चाहते हो तो हमारी Application को डाउनलोड करें – Click Here
यह भी पढ़े Daily Current Affairs
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
SSC MTS से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न
एमटीएस का पेपर कैसे आता है
एमटीएस का पेपर CBT यानी Computer Based Test पर आधारित होगा यह ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है इसमें दो सेशन आपको मिलेंगे सेशन 1 और सेशन 2 इसमें सेशन 1 में मैथ और रीजनिंग और सेशन 2 में General Awareness और English सेशन 1 में 40 questions और सेशन 2 में 50 क्वेश्चंस देखने को मिलेंगे |
एमटीएस परीक्षा के लिए हमें क्या अध्ययन करना चाहिए
एमटीएस परीक्षा के लिए सिलेबस के हिसाब से अध्ययन करना चाहिए इसमें मैथ रिजनिंग इंग्लिश और जीके महत्वपूर्ण है जो एग्जाम में पूछे जाती है इन सभी को अच्छे से कवर करना चाहिए और जीके को हमें इग्नोर नहीं करना चाहिए और टेस्ट रेगुलर देना चाहिए क्योंकि टेस्ट से हम अपनी प्रश्न हल करने की स्पीड को बढ़ा सकते हैं इससे हमें एग्जाम में काफी मदद मिलेगी और हम समय से अपना पेपर कंप्लीट कर पाएंगे|
मैं अपनी एमटीएस परीक्षा कैसे क्लियर कर सकता हूं |
अगर आप एमटीएस परीक्षा क्लियर करना चाहते हो तो एमटीएस के सिलेबस को कवर जरूर करें मैथ रिजनिंग इंग्लिश और जीके की तैयारी अच्छे से करें और मॉक टेस्ट को डेली हल करें और अपनी प्रश्न हल करने की स्पीड को बढ़ाएं |
एमटीएस में पासिंग मार्क्स कितने होना चाहिए
आज की तारीख में कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि अगर आप एग्जाम को क्रय करना चाहते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने पड़ेंगे तभी मेरिट में आपका नाम आएगा और आप सिलेक्शन ले पाएंगे |
SSC MTS लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न हैं?
एसएससी एमटीएस परीक्षा में कुल 90 प्रश्न है इसमें दो सेशन आपको मिलेंगे सेशन 1 और सेशन 2 इसमें सेशन 1 में मैथ और रीजनिंग और सेशन 2 में General Awareness और English सेशन 1 में 40 questions और सेशन 2 में 50 क्वेश्चंस देखने को मिलेंगे |
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको SSC MTS की तैयारी कैसे करे ? SSC MTS 2023 क्रैक करने के लिए 5 महत्वपूर्ण Tips के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। और यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बिना किसी चिंता के पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब देने कि पूरी कोशिश करेंगे l धन्यवाद !

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Kya ssc mts me minus marking rehti h plz btaye…🤔
Yes only second session me 1/4
Ssc mts me kaisa pranash hota hai