25 May Current Affairs Quiz in hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी : हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ? हाल ही में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ग्लोबल फोरम कहाँ खोला गया है ? हाल ही में जारी वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है? हाल ही में भारत की एकता भयान ने विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?
करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |
यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |
25 May Current Affairs Quiz in Hindi टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी
24 May Current Affairs in hindi : टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
March Month Current Affairs PDF Download – Click Here
February Month Current Affairs PDF Download – Click Here
25 May Current Affairs Quiz in Hindi | टुडे करंट अफेयर्स इन हिंदी Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया गया है ?
a. 20 मई
b. 22 मई
c. 21 मई
d. 23 मई
Ans. B
11 May- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, विश्व प्रवासी पक्षी दिवस
12 May- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस
15 May- अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
16 May- इंटरनेशनल डे ऑफ़ लिविंग टूगेदर इन पीस, अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस, राष्ट्रीय डेंगू दिवस
17 May- विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस, विश्व उच्च रक्तचाप दिवस, विश्व लुप्तप्राय प्रजाति दिवस
18 May- विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस
20 May- विश्व मधुमक्खी दिवस, विश्व शरणार्थी दिवस
21 May- राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस, अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस, FIFA स्थापना दिवस
Q. हाल ही में भारत की एकता भयान ने विश्व पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है ?
a. कांस्य
b. रजत
c. स्वर्ण
d. A & B
Ans. C
Q. हाल ही में जारी वैश्विक यात्रा व पर्यटन सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है?
a. मालदीव
b. भारत
c. अमेरिका
d. चीन
Ans. C
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक-2024 में भारत 39वें स्थान पर पहुंच गया है। 2021 में 54वें पायदान पर था। डब्ल्यूईएफ की ओर से जारी सूची में अमेरिका शीर्ष पर है। वहीं, दक्षिण एशिया और निम्न-मध्य आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे आगे है।
- अमेरिका ने भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन बेचने की मंजूरी दी है
- स्टार्टअप फंडिंग वैश्विक रैंकिंग 2023 में अमेरिका शीर्ष पर रहा है
- भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ उमरोई (मेघालय) में हुआ है
- फिनटेक यूनिकॉर्न के मामले में USA शीर्ष पर रहा है
- भारत के बाहर ‘डॉ भीमराव अंबेडकर’ की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण मैरीलैंड (अमेरिका) में किया गया
- भारत के बाहर दुनियां के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन न्यू जर्सी में किया गया
Q. हाल ही में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) ग्लोबल फोरम कहाँ खोला गया है ?
a. अर्जेंटीना
b. सियोल
c. मॉस्को
d. पेरिस
Ans. B
Q. हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a. गौतम अदानी
b. बर्नार्ड अरनॉल्ट
c. स्टेविन रिचर्ड
d. कैफ बजोस
Ans. B
Q. हाल ही में किस राज्य ने आपदा प्रबंधन के लिए DRIMS प्लेटफ़ॉर्म का अनावरण किया है ?
a. अरुणाचल प्रदेश
b. छत्तीसगढ़
c. असम
d. मध्य प्रदेश
Ans. C
- असम के जोरहाट में प्रधानमंत्री मोदी ने लाचित बोरफुकन की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया हैं
- प्रधानमंत्री मोदी ने असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ने वाली सेला टनल का उद्घाटन किया है
- प्रधानमंत्री मोदी ने गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (अष्टलक्ष्मी) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया है
- काजी नेमू को असम के राजकीय फल के रूप में मान्यता दी गयी है
- असम की कैबिनेट ने ‘जादुई उपचार’ पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को मंजूरी दी है
Q. हाल ही में आयरलैंड नॉर्वे और किस देश ने फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता दी है ?
a. स्पेन
b. स्वीडन
c. डेनमार्क
d. थाईलैंड
Ans. A
22 मई को आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने फिलिस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की। नॉर्वे के साथ ही स्पेन और स्पेन ने भी फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर मान्यता देने का ऐलान किया। तीनों देशों के इस फैसले का इजराइल ने विरोध किया
Q. हाल ही में IOCL ने भारत के पहले प्रीमियम फ्यूल XP100 की पहली खेप किस देश को निर्यात की है ?
a. मालदीव
b. श्रीलंका
c. श्रीलंका
d. साउथ अफ्रीका
Ans. C
श्रीलंका में भारतीय आवास परियोजना के अंतर्गत 1300 घरों के निर्माण का औपचारिक शुभारंभ हुआ है वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर पथुम निसांका बने हैं
श्रीलंका और मॉरीशस ने UPI सर्विस को वर्चुअली लांच किया है भारत श्रीलंका के पर्यटन स्रोत के रूप में शीर्ष पर रहा है नए भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्री लंका में पदभार ग्रहण किया है
Q. हाल ही में किसने उत्तर भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों पर एक अनुसंधान रिपोर्ट पेश की है ?
a. IIT मद्रास
b. IIT जयपुर
c. IIT कानपुर
d. IIT कोलकाता
Ans. B
Q. हाल ही में भारत ने और किस देश की सेनाएं संयुक्त अभ्यास शक्ति में भाग ले रहीं हैं ?
a. फ्रांस
b. अमेरिका
c. भारत
d. चीन
Ans. A
- हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में फ्रांस शीर्ष पर रहा है भारत 85वें स्थान पर रहा है
- डिजिटल वीजा की पेशकश करने वाला पहला यूरोपीय संघ राष्ट्र फ्रांस बना है
- फ्रांस में तमिल कवि तिरुब्ल्लुवर की प्रतिमा का उद्घाटन हुआ
- फ्रांस ने स्कूलों में महिलाओं के अबाया पोशाक पहनने पर प्रतिबंध लगाया
Q. हाल ही में कान्स रेड कार्पेट पर पहली भारतीय पेजेंट डायरेक्टर कौन बनीं हैं?
a. उर्मिमाला बरुआ
b. संगीता बिजलानी
c. ऐश्वर्या राय
d. नैंसी त्यागी
Ans. A
Q. हाल ही में किसने AI फीचर्स के साथ कोपायलट+PC लांच किया है ?
a. गूगल
b. IIT मद्रास
c. माइक्रोसॉफ्ट
d. HP
Ans. C
Q. हाल ही में किस देश के पर्वतारोही सिरबाज खान ने बिना ऑक्सीजन के माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की है ?
a. चीन
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. भूटान
Ans. C
Q. हाल ही में BARC ने किसे माप विज्ञान का प्रमुख नियुक्त किया है ?
a. संजीव जैन
b. डॉ विक्रमजीत चौधरी
c. अमित महान
d. ओंकार साल्वी
Ans. B
- संजीव जैन Wipro के नए COO बने हैं
- इदाशिशा नोंगरांग मेघालय की पहली महिला पुलिस महानिदेशक नियुक्त हुयीं हैं
- एन चन्द्रशेखरन को टाटा इलेक्ट्रोनिक्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- ओंकार साल्वी को मुंबई क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है
- कृष्णा स्वामीनाथन को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ बनाया गया
- मौसमी चक्रवर्ती ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 25 May 2024 Daily Current Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website