7 November Current Affairs Quiz in hindi7 November Current Affairs Quiz in hindi : हाल ही में वनडे विश्वकप में चार शतक लगाने वाले दुनियां के तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं ? हाल ही में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है ? हाल ही में किसे CBI के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? हाल ही में किस राज्य में डॉ पुनीथ राजकुमार हृदय ज्योति योजना शुरू की गयी है ? हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट कुशा’ शुरू किया है ? हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल सभी एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी करंट अफेयर्स की तैयारी करते हो तो आज का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो इसमें करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण सवाल के ऑनलाइन टेस्ट दिए गए हैं |यह सभी सवाल एग्जाम को देखते हुए बनाए गए हैं इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स की तैयारी मजबूत करने के लिए रोजाना करंट अफेयर्स का ऑनलाइन टेस्ट दें |Note –रोजाना करंट अफेयर्स का अपडेट पाने के लिए हमारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करे –Click Hereसरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
7 November Current Affairs Quiz in hindi | Current Affairs Questions Online test in Hindi
Q. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?a. 01 नवंबर
b. 03 नवंबर
c. 04 नवंबर
d. 05 नवंबरAns. BQ. हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट कुशा’ शुरू किया है ? हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?a. ग्रह मंत्रालय
b. दिल्ली यूनिवर्सिटी
c. DRDO
d. शिक्षा मंत्रालयAns. CQ. हाल ही में किस राज्य में डॉ पुनीथ राजकुमार हृदय ज्योति योजना शुरू की गयी है ? हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट कुशा’ शुरू किया है ? हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व दिवस कब मनाया गया है?a. पश्चिम बंगाल
b. कर्नाटक
c. आंध्र प्रदेश
d. गुजरातAns. B
नीव लिटरेचर फेस्टिवल 2023′ का आयोजन बेंगलुरु में होगा
भारत के पहले भूमिगत ट्रासफॉर्मर का उद्घाटन बेंगलुरु में किया गया
कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है।
कर्नाटक सरकार NEP 2020 को खत्म कर के नई शिक्षा नीति बनाएगी
भारत के पहले 3D मुद्रित डाकघर का उद्घाटन बेंगलुरु में किया गया
इंडिया स्टार्टअप फेस्टिवल 2023 बेंगलुरु में हुआ है
कर्नाटक में हाथियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुयी
Q. हाल ही में भारत ने किस देश से S-400 मिसाइल स्क्वाड्रन खरीदे हैं ?a. इजरायल
b. जापान
C. रूस
d. चीनAns. C
रूस ने परमाणु ऊर्जा वाली महाशक्तिशाली मिसाइल-7 बनाई
रूस 2024 में अपने रक्षा खर्च को 70% तक बढ़ाएगा
रूस का लूना 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया
रूस ने लिंग परिवर्तन और ट्रांसजेंडर विवाह पर प्रतिबंध लगाया है
RBI ने रूस के Sberbank को बेंगलुरु में IT यूनिट स्थापित करने की अनुमति दी
Q. हाल ही में किसे CBI के संयुक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?a. उमेश चंद्र
b. प्रवीण मधुकर
c. मधुर सिंह
d. विहान तल्याAns. B
सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र मेनन को नियुक्त किया गया
WHO ने अपने टीवी सलाहकार समूह में सारंग देव को नियुक्त किया
कोटक महिंद्रा बैंक के MD&CEO के रूप में अशोक वासवानी को नियुक्त किया गया
IRCTC का सीएमडी संजय कुमार जैन को नियुक्त किया गया
राजस्थान रॉयल्स ने सहायक कोच शेन बाड बने हैं
Q. हाल ही में किस देश ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव से बाहर निकलने की घोषणा की है ?a. फिलीपींस
b. पाकिस्तान
c. ब्रेटेन
d. इटलीAns. AQ. हाल ही में प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों पर संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति में सेवा देने के लिए किसे चुना गया है ?a. दीपाली गुप्ता
b. टी. पद्मनाभन
c. एस जयशंकर
d. डीके शिवकुमारAns. CQ. हाल ही में वनडे विश्वकप में चार शतक लगाने वाले दुनियां के तीसरे क्रिकेटर कौन बने हैं ?a. बेन स्टोक्स
b. क्विंटन डीकॉक
c. बाबर आजम
d. विराट कोहलीAns. B
क्रिकेट से जुड़े बैजबॉल शब्द को कोलिन्स डिक्शनरी में जोड़ा गया
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने हैं
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने वाले पाचवें खिलाड़ी रोहित शर्मा बने हैं
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी शुबमन गिल बने हैं
वनडे वर्ल्ड कप में दो बार पाच विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी बने हैं
Q. हाल ही में लीला ओमचेरी का निधन हुआ है वे कौन थीं?a. फिल्म निर्माता
b. कार्टूनिस्ट
c. लेखिका
d. गायकAns. CQ. हाल ही में किसे RBI ने कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है ?a. सौरभ जोशी
b. मनोरंजन मिश्रा
c. जावेद अख्तर
d. वहीदा रहमानAns. BQ. हाल ही में किस यूरोपीय देश ने 2024 से अपनी गोल्डन वीजा पहल को बंद करने की घोषणा की है ?a. UAE
b. साउथ अफ्रीका
c. नीदरलैंड
d. फ्रांसAns. CQ. हाल ही में किस राज्य में पारुमला पेरुन्नल उत्सव मनाया गया है ?a. गोवा
b. केरल
C झारखण्ड
d. उत्तर प्रदेशAns. Bकेरल –राजधानी – तिरुवनंतपुरम
मुख्यमंत्री – पिनारायी विजयन
लेखपाल -: आरिफ मोहम्मद खान
UNESCO द्वारा कोझिकोड शहर को देश का प्रथम साहित्य का शहर बनाने की घोषणा की गयी
सभी जिलों में हॉलमार्किंग केंद्र वाला पहला राज्य केरल बना
केरल राज्य सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करेगी
नाभमित्र का केरल के नींदकारा में सफल परीक्षण किया गया
ओणम का सबसे शुभ दिन थिरु ओणम’ केरल में मनाया गया.
केरल सरकार ने लकी बिल एप लांच किया है।
केरल का पहला ‘AI स्कूल’ तिरुवनंतपुरम में लांच किया गया
Q. हाल ही में किसे ‘श्री सोमनाथ ट्रस्ट’ के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?a. राजनाथ सिंह
b. नरेंद्र सिंह तोमर
c. नरेंद्र मोदी
d. अश्वनी वैष्णवAns. CQ. हाल ही में किसने ‘ग्लोबल बायो इंडिया 2023’ की वेबसाइट लांच की है ?a. अमित शाह
b. डॉ जितेन्द्र सिंह
c. अश्वनी वैष्णव
d. पियूष गोयलAns. BQ. हाल ही में CBSE किस देश में नया ‘प्रशासनिक कार्यालय’ खोलेगा ?a. बांग्लादेश
b. सिंगापुर
c. UAE
d. इसराइलAns. CUAE -:राजधानी – अबू धाबी
राष्ट्रपति – खलीफा बिन जाएद अल नाहयान
प्रधानमंत्री – मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
मुद्रा – यूएई दिरहम
ब्यूटीवर्ल्ड मिडिल ईस्ट’ 2023 की मेजबानी दुबई करेगा
भारत ने UAE को अपना पहला कच्चे तेल का भुगतान स्थानीय मुद्रा में तय किया
कोरोनावायरस का नया वेरिएंट UAE में मिला है।
भारत ने स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए UAE साथ MoU पर हस्ताक्षर किए
UAE ने एक नए निवेश मंत्रालय की स्थापना की घोषणा की
अंतिम शब्दमैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी 7 November 2023 DailyCurrent Affairs in Hindi Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और मैं आगे आपको ऐसे ही जीके के संबंधित Questions और करंट अफेयर से संबंधित knowledge.
Leave a Reply