RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 28 : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं जैसा कि आप सभी को पता है रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा कुछ समय बाद हो सकती है तो हमें उसके तैयारी और भी बेहतर करनी चाहिए आज का यह टेस्ट आपके आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है |

अगर आप भी अपने सामान्य ज्ञान की तैयारी बेहतर करना चाहते हो तो आप सभी को बता दो हम आप सभी को रोजाना सामान्य ज्ञान के प्रैक्टिस सेट देते हैं इस प्रैक्टिस सेट में सभी प्रश्न महत्वपूर्ण होते हैं और आप सभी को रिजल्ट टेस्ट के खत्म होने के बाद मिलेगा इसलिए टेस्ट को पूरा जरूर करें |
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB NTPC Exam 2025 Practice SET 28
Q. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बनाया गया ?
उत्तर- 1856 में
Q. ग्राम पंचायतों का संगठन किस अनुच्छेद में है ?
उत्तर- अनुच्छेद 40
Q. हीमाग्लोबिन का कार्य है
उत्तर- ऑक्सीजन ले जाना
Q. यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो?
उत्तर- उसके भार में कमी आएगी
Q. ‘विश्व ईश्वर है तथा ईश्वर मेरी आत्मा है, दर्शन मिलता है
उत्तर- उपनिषद् में
Q. किस भारतीय नेता तीनों गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित हुए ?
उत्तर- डॉ. भीमराव अम्बेडकर
Q. भारतीय पुनर्जागरण के प्रभात नक्षत्र के नाम से किसी जाना जाता हे
उत्तर- राजा राम मोहन राय
Q. हिमालय पर्वत श्रृंखला का निमार्ण किसके टकराने से हुआ है
उत्तर- इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट
Q. पृथ्वी के घूर्णन के कारण उत्पन्न बल क्या कहलाता है
उत्तर- कोरीओलिस बल
Q. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर- नरसिंहदेव प्रथम
Q. 13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर- तेजपाल
Q. उस राज्य का नाम बताइए जिसने पहली बार युद्ध में हाथियों का इस्तेमाल किया
उत्तर- मगध
Q. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर- विटामिन ‘C’
Q. सर्वप्रथम किस योजना में भारतीयों के लिए अपने संविधान की बात कही गई थी?
उत्तर- अगस्त प्रस्ताव
Q. “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ कब मनाया जाता है ? “
उत्तर- 8 मार्च
Q. शिवाजी के सम-सामयिक मराठा संत का नाम था
उत्तर- संत तुकाराम
Q. उत्तरी गोलार्थ में कोरीओलिस बल गतिमान वस्तुओं को किस दिशा में विक्षेत्पित करता है
उत्तर- दाई ओर
Q. भारत का नेपोलियन के नाम से किसी जाना जाता हे
उत्तर- समुद्रगुप्त
Q. ‘भारतीय असंतोष का नेता ब्रिटिश शासकों द्वारा किसे कहा गया?
उत्तर- बालगंगाधर तिलक को
Q. गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
उत्तर- ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
Q. प्रथम नोबेल पुरस्कार जितने वाले वाले कौन हैं?
उत्तर- रविंद्रनाथ टैगोर (साहित्य )
Q. मोहम्मद साम के नाम से किसे जाना जाता है
उत्तर- मोहम्मद गौरी
Q. पाटन पर दूसरा आक्रमण कब हुआ था
उत्तर- 1178
RRB NTPC Exam 2025 Practice Set 28 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply