अगर आप रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तैयारी में लगे हैं तो आज का यह मॉक टेस्ट आपके लिए एक शानदार मौका है इसमें शामिल किए गए आसान और ज़रूरी सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न आपकी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

हम रोज़ाना आपके लिए नए और अपडेटेड रेलवे प्रैक्टिस टेस्ट लाते हैं जिससे आप अपनी तैयारी को खुद चेक कर सकें इन टेस्ट्स की मदद से आपको यह समझने में आसानी होगी कि किन विषयों में आप मजबूत हैं और किन पर थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है।
चाहे वो RRB Group D हो या कोई और सरकारी नौकरी की परीक्षा नियमित अभ्यास से आप न सिर्फ अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं बल्कि समय पर सवाल हल करने की आदत भी डाल सकते हैं।
हर टेस्ट के बाद आपको तुरंत रिजल्ट भी मिलता है जिससे आप देख सकते हैं कि आपने कितने प्रश्न सही किए और कहाँ सुधार करना है।
तो अब देर मत कीजिए अभी टेस्ट दीजिए और अपनी रेलवे परीक्षा की तैयारी को एक नई रफ्तार दीजिए।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 8 for Railway Group D CBT Exam
Q. होमरूल आंदोलन की शुरुआत किसने की थी?
उत्तर – एनी बेसेंट
Q. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?
उत्तर – 1931
Q. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में अंग्रेजों ने सिक्खों को पराजित किया था?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
Q. बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
उत्तर – सारनाथ
Q. किस मुगल सम्राट ने अपनी आत्मकथा ‘तुजुक-ए-जहाँगीरी’ लिखी थी?
उत्तर – जहाँगीर
Q. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी?
उत्तर – ग्वालियर युद्ध
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर – 1885
Q. भारत में पहला ब्रिटिश गवर्नर जनरल कौन था?
उत्तर – विलियम बेंटिक
Q. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – कुमारगुप्त प्रथम
Q. किस क्रांतिकारी ने ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ?’ नामक लेख लिखा था?
उत्तर – भगत सिंह
Q. ‘हरिजन’ नामक पत्रिका किसने शुरू की थी?
उत्तर – महात्मा गांधी
Q. ‘फैजाबाद’ किस नवाब द्वारा बसाया गया था?
उत्तर – सआदत खाँ
Q. किस वंश के शासन में अजंता की गुफाएँ बनाई गईं थीं?
उत्तर – वाकाटक वंश
Q. भारत में अंग्रेजों की पहली बस्ती कहाँ बनी थी?
उत्तर – सूरत
Q. ‘सुभाष चंद्र बोस’ ने आज़ाद हिंद फौज की स्थापना कहाँ की थी?
उत्तर – सिंगापुर
Q. दादा भाई नौरोजी ने किस सिद्धांत की बात की थी?
उत्तर – धन निकासी सिद्धांत
Q. किसके शासनकाल में खजुराहो के मंदिर बनाए गए?
उत्तर – चंदेल वंश
Q. भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
उत्तर – 8 अगस्त 1942
Q. पृथ्वीराज चौहान किस युद्ध में मोहम्मद गौरी से हार गए थे?
उत्तर – तराइन का दूसरा युद्ध (1192)
Q. किसके शासन में तुर्कों ने भारत पर पहला आक्रमण किया?
उत्तर – महमूद गजनवी
Q. प्रथम जैन संघ की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर – स्थूलभद्र
Q. आल्हा-ऊदल किस राजा से जुड़े थे?
उत्तर – परमाल (चंदेल वंश)
Q. अकबर के दरबार का प्रमुख नवरत्न कौन था?
उत्तर – बीरबल
Q. किस भारतीय नेता को ‘लोकमान्य’ की उपाधि दी गई थी?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक
Q. अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर – 13 अप्रैल 1919
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 8 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply