अगर आप RRB Group D की तैयारी में जुटे हैं और सोच रहे हैं कि विज्ञान सेक्शन में बेहतर स्कोर कैसे करें तो आज का यह साइंस मॉक टेस्ट आपकी तैयारी को नई दिशा दे सकता है।

यह Practice Set खासतौर पर उन सवालों पर आधारित है जो पिछली परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं और जिनके आने की संभावना आने वाले एग्जाम में भी बनी रहती है इसमें Physics Chemistry और Biology से जुड़े ऐसे प्रश्न शामिल हैं जो आपके कॉन्सेप्ट को मज़बूत करने में मदद करेंगे।
साइंस सेक्शन को अक्सर छात्र कठिन मानते हैं लेकिन नियमित अभ्यास और सही रणनीति से यह हिस्सा सबसे ज्यादा स्कोरिंग बन सकता है आज का यह टेस्ट आपको मौका देगा यह जानने का कि आप किन विषयों में बेहतर हैं और किन टॉपिक्स पर और फोकस करना है।
हर प्रश्न आपको आत्ममंथन का अवसर देगा और टेस्ट के तुरंत बाद मिलने वाला स्कोर यह तय करने में मदद करेगा कि अगली तैयारी की दिशा क्या होनी चाहिए।
तो देर न करें – नीचे दिया गया Science Test अभी दीजिए और अपनी तैयारी को दीजिए एक नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास ताकि RRB Group D की राह और भी आसान हो जाए।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-3 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 for Railway Group D CBT Exam
Q. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
उत्तर – यकृत (Liver)
Q. द्रवों का दाब किस उपकरण से मापा जाता है?
उत्तर – बारोमीटर
Q. जल का रासायनिक सूत्र क्या है?
उत्तर – H₂O
Q. मानव हृदय में कुल कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर – चार (4)
Q. प्रकाश वर्ष किसका मापक है?
उत्तर – दूरी का
Q. किस गैस को ‘गैस ऑफ़ लाइफ’ कहा जाता है?
उत्तर – ऑक्सीजन
Q. दूध से क्रीम निकालने के लिए किस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर – केन्द्रीय बल पृथक्करण (Centrifugation)
Q. लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?
उत्तर – 120 दिन
Q. न्यूटन का पहला नियम किससे संबंधित है?
उत्तर – जड़त्व से
Q. एक ओम किसका मात्रक है?
उत्तर – प्रतिरोध (Resistance)
Q. पाचन तंत्र में अम्लीय रस कौन स्रावित करता है?
उत्तर – आमाशय (Stomach)
Q. जल का घनत्व अधिकतम कब होता है?
उत्तर – 4°C पर
Q. प्रकाश का वेग अधिकतम किस माध्यम में होता है?
उत्तर – निर्वात (Vacuum)
Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?
उत्तर – एम्पीयर (Ampere)
Q. मानव शरीर में सबसे कठोर भाग कौन-सा है?
उत्तर – दांत का इनेमल (Tooth Enamel)
Q. परमाणु का सबसे छोटा कण कौन-सा है?
उत्तर – इलेक्ट्रॉन
Q. कौन-सा विटामिन सूर्य की किरणों से प्राप्त होता है?
उत्तर – विटामिन D
Q. जल में तैरती हुई वस्तु का भार किसके बराबर होता है?
उत्तर – विस्थापित जल के भार के बराबर
Q. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है?
उत्तर – वृक्क (Kidney)
Q. पृथ्वी का कौन-सा भाग सबसे अधिक मात्रा में है?
उत्तर – मेंटल (Mantle)
Q. प्रकाश की गति कितनी होती है?
उत्तर – 3 x 10⁸ मीटर/सेकंड
Q. रेडियोएक्टिव विकिरण की खोज किसने की थी?
उत्तर – हेनरी बेकरल
Q. ओजोन परत में छिद्र किस गैस के कारण होता है?
उत्तर – क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC)
Q. शुद्ध जल का pH मान क्या होता है?
उत्तर – 7
Q. DNA की खोज किसने की थी?
उत्तर – वाटसन और क्रिक
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Very nice this is a very helpful for exam preparation
Jalarampur gram motipura Thana bhot
Adda247