अगर आप RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं और चाहते हैं कि विज्ञान (Science) में आपका स्कोर सबसे बेहतर हो तो यह Practice Set 5 आपके लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।

इसमें शामिल हैं भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से जुड़े वे महत्वपूर्ण प्रश्न जो न केवल पिछली परीक्षाओं में पूछे गए हैं बल्कि आने वाले एग्ज़ाम्स में भी दोहराए जा सकते हैं।
यह सेट आपकी समझ को गहरा करने कॉन्सेप्ट को मजबूत करने और परीक्षा में समय प्रबंधन की रणनीति को निखारने में आपकी मदद करेगा।
हर सवाल आपकी तैयारी को परखने का एक मौका है और टेस्ट के बाद मिलने वाला त्वरित विश्लेषण आपको यह बताएगा कि किन विषयों पर और अधिक फोकस करने की जरूरत है।
तो अब देरी किस बात की शुरू कीजिए Science Practice Set 5 और बनाइए साइंस सेक्शन को अपनी सबसे बड़ी ताकत ताकि RRB Group D में सफलता आपके और करीब आ जाए।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-4 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam
Q. शरीर में यूरिया का निर्माण किस अंग में होता है?
उत्तर – यकृत
Q. थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है?
उत्तर – पारा (Mercury)
Q. DNA का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड
Q. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का उपयोग किया जाता है?
उत्तर – एथिलीन
Q. रक्त में प्लाज्मा की मात्रा लगभग कितनी होती है?
उत्तर – 55%
Q. जल का क्वथनांक सामान्य वायुदाब पर कितना होता है?
उत्तर – 100°C
Q. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन-सी होती है?
उत्तर – स्टेपीज (Stapes)
Q. पौधों में भोजन का परिवहन किस ऊतक के माध्यम से होता है?
उत्तर – फ्लोएम (Phloem)
Q. कौन-सी गैस मानव द्वारा श्वसन में बाहर निकाली जाती है?
उत्तर – कार्बन डाइऑक्साइड
Q. मानव शरीर में रक्त शुद्ध करने वाला अंग कौन-सा है?
उत्तर – वृक्क (Kidney)
Q. लोहे में जंग लगने के लिए किन दो चीजों की आवश्यकता होती है?
उत्तर – वायु और जल
Q. रक्त का लाल रंग किस पदार्थ के कारण होता है?
उत्तर – हीमोग्लोबिन
Q. कौन-सी ग्रंथि “जीवित ताराजाल (Master gland)” कहलाती है?
उत्तर – पिट्यूटरी ग्रंथि
Q. सूर्य की ऊर्जा किस प्रक्रिया से प्राप्त होती है?
उत्तर – नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion)
Q. ऊर्जा का SI मात्रक क्या है?
उत्तर – जूल (Joule)
Q. इंसुलिन हार्मोन का स्रवण कौन करता है?
उत्तर – अग्न्याशय (Pancreas)
Q. जल के रासायनिक सूत्र में कितने हाइड्रोजन परमाणु होते हैं?
उत्तर – दो
Q. वायुमंडल में सबसे अधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन-सी है?
उत्तर – नाइट्रोजन
Q. कौन-सी प्रक्रिया में प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदला जाता है?
उत्तर – प्रकाश संश्लेषण
Q. मनुष्य की त्वचा में कौन-सा रंगद्रव्य (Pigment) पाया जाता है?
उत्तर – मेलानिन (Melanin)
Q. मानव शरीर में कैल्शियम की कमी से कौन-सा रोग होता है?
उत्तर – रिकेट्स
Q. किस पदार्थ का प्रयोग जल शोधन में कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है?
उत्तर – ब्लीचिंग पाउडर
Q. शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन कौन करता है?
उत्तर – हीमोग्लोबिन
Q. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं?
उत्तर – 206
Q. प्रकाश का परावर्तन किस सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर – परावर्तन का नियम
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
[email protected] my
Daily science or computer ke test or unme achha content daliye bese je bahut helpful hai sir
RRB Koi bhi job chalegi
Nice question