SSC CHSL 2025 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए Practice Set 4 एक शानदार मौका है अपनी GK और Overall Exam Preparation को मजबूत बनाने का CHSL परीक्षा में सामान्य ज्ञान का सेक्शन तेजी से स्कोर बढ़ाने वाला माना जाता है, इसलिए इस सेट में वही महत्वपूर्ण और बार बार पूछे जाने वाले सवाल शामिल किए गए हैं, जो पिछले वर्षों की परीक्षाओं में लगातार दिखते आए हैं।

यह Free Mock Test पूरी तरह CBT Exam Pattern पर आधारित है, जिससे आपको असली परीक्षा जैसा अनुभव मिलता है नियमित प्रैक्टिस करने से आपकी Accuracy Speed और Question Understanding काफी बेहतर हो जाती है।
SSC CHSL का GK सेक्शन साधारण लगता है लेकिन यह Cut off तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है इसलिए इस Practice Set 4 को सावधानी से हल करें और अपने Performance को खुद Analyze करें यह टेस्ट आपकी कमज़ोरियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का सुनहरा अवसर है।
अगर आप 2025 में SSC CHSL परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक करना चाहते हैं, तो इस प्रैक्टिस सेट को अपनी तैयारी का हिस्सा जरूर बनाएं यह सेट आपको न केवल परीक्षा में बेहतर स्कोर दिलाएगा बल्कि आपके Selection की तरफ एक मजबूत कदम भी साबित होगा |
SSC CHSL 2025 Practice Set 4: Free Mock Test for CBT Exam
Q. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे
Ans. अल्बुकर्क
Q. गुजरात का शासक बहादुर शाह किसके साथ हुई संघर्ष में मारा गया था
Ans. पुर्तगाली
Q. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन सा था?
Ans. लोथल
Q. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों के मकान बने होते थे?
Ans. पक्की ईंटों
Q. तांबे का परमाण क्रमांक क्या है ?
Ans. 29
Q. पानीपत की दूसरी लड़ाई किनके – किनके बीच हुई थी ?
Ans. वैग्म खान और हेमू
Q. मुहम्मद गौरी किस जगह का शासक था ?
Ans. अफगानिस्तान
Q. मस्तानी किस शासक की प्रेयसी थी ?
Ans. वाजीराव पेशवा
Q. गोदान (उपन्यास) के लेखक कौन हे
Ans. मुंशी प्रेमचंद
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का विशाल स्नानागार कहां पाया गया था?
Ans. मोहनजोदड़ो
Q. अकाल तख्त का निर्माण किया था
Ans. गुरू हरगोविंद ने
Q. नंद वंश की स्थापना किसने की?
Ans. 382 ईसा पूर्व में महापद्म नंदा
Q. 15 अगस्त, 1947 को निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष था?
Ans. जे. बी, कृपलानी
Q. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है?
Ans. ब्रिटेन के संविधान से
Q. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है ?
Ans. अटाकामा
Q. अंग्रेजों के साथ किस समझौते के बाद, गाँधीजी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन को 1931 में बंद कर दिया गया था ?
Ans. गाँधी-इरविन पैक्ट
Q. किस नगर को इलेक्ट्रॉनिक नगर कहा जाता है?
Ans. बंगलुरू
Q. भारत और किस देश के सरकारी दस्तावेज को हाइट पेपर कहते हैं ?
Ans. ब्रिटेन
Q. रणजीत सागर बांध किस नदी पर स्थित हैं ?
Ans. रावी
Q. भारत किस भाग में जैन धर्म के दिलवाड़ा मंदिर स्थित है ?
Ans. माउंट आबू
Q. इंडियन नेशनल फ्लैग को किसने डिजाइन किया था?
Ans. पिंगली वेंकैया
Q. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरूपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया था?
Ans. मागधी
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC CHSL 2025 Practice Set 4 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Very very useful this material
Thanks for the help sirji
It’s very useful content
Thanks