क्या आप SSC CHSL 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में टॉप रैंक हासिल करना चाहते हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की यह लोकप्रिय परीक्षा हर साल लाखों उम्मीदवारों को LDC, DEO, Postal Assistant जैसे सरकारी पदों पर नौकरी का मौका देती है लेकिन सफलता की कुंजी है सही प्रैक्टिस और स्मार्ट स्ट्रैटेजी।

इस फ्री मॉक टेस्ट प्रैक्टिस सेट 5 में आपको SSC CHSL 2025 सिलेबस के अनुसार तैयार किए गए 25 हाई क्वालिटी प्रश्न मिलेंगे जो जनरल अवेयरनेस सेक्शन को कवर करते हैं यह मॉक टेस्ट न सिर्फ आपकी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाएगा बल्कि रियल एग्जाम पैटर्न की तरह टाइम मैनेजमेंट सिखाएगा।
अभी शुरू करें और देखें कि आप SSC CHSL Tier 1 में कितने मार्क्स स्कोर कर सकते हैं नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके फ्री मॉक टेस्ट दें और अपनी तैयारी को अगले लेवल पर ले जाएं।
SSC Latest Test Series
SSC CHSL 2025 Practice Set 5: Free Mock Test for CBT Exam
Q. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
Ans. सातवाँ
Q. जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
Ans. दूसरा
Q. यदि राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करेगा
Ans. उपराष्ट्रपति
Q. मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे ?
Ans. चंद्रगुप्त मौर्य
Q. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम था ?
Ans. गयासुद्दीन बलबन
Q. भारत के हरित क्रांति के जनक
Ans. एमएस स्वामीनाथन
Q. पृथ्वी की सबसे निचली परत कौन सी है
Ans. छोभ मंडल
Q. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे
Ans. स्वामी विवेकानन्द
Q. बिहार को किस मुस्लिम शासक ने सबसे पहले जीता था ?
Ans. खिलजी
Q. तराइन 1 का युद्ध कब लड़ा गया
Ans. 1191
Q. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है
Ans. क्षोभ मंडल
Q. नई संसद भवन के आधारशिला कब रखी गई थी
Ans. 10 Dec 2020
Q. नए संसद भवन की आधारशिला कहां रखी गई है
Ans. दिल्ली
Q. भारत की नई संसद भवन के लिए आधारशिला किसने रखी थी
Ans. नरेंद्र मोदी
Q. किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुनः लगाया ?
Ans. औरंगजेब
Q. दादाभाई नौरोजी किस दल के नेता थे
Ans. नरमपंथी
Q. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
Ans. ‘A’ और ‘E’
Q. आगरा का संस्थापक कौन था
Ans. सिकंदर लोदी
Q. चंद्रगुप्त मौर्य का जन्म कब हुआ?
Ans. 345 ई.पू.
Q. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नागरिक को कितनी आयु पूरी कर लेनी चाहिए
Ans. 35 वर्ष
Q. भारत व बांग्लादेश की सीमा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्य कौन-से हैं
Ans. मिजोरम, त्रिपुरा, असोम, मेघालय एवं प. बंगाल
Q. भारत के कुल कितने राज्य पड़ोसी देश की सीमा से जुड़ते हैं
Ans. 17
अंतिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको ये SSC CHSL 2025 Practice Set 5 पसंद आया होगा और आपने इसमें शानदार स्कोर किया होगा अगर ये फ्री मॉक टेस्ट आपकी सरकारी नौकरी की तैयारी को बूस्ट करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें आपका धन्यवाद


Hello friends
Hello friends super