RRB Group D CBT Exam में History सेक्शन हमेशा से हाई स्कोरिंग माना जाता है यदि आपकी तैयारी सही दिशा में है तो इतिहास के प्रश्न आपको कम समय में अधिक अंक दिला सकते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं History Practice Set-1 जिसमें भारतीय इतिहास से जुड़े वे सभी महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं जो रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं।

इस Practice Set को नवीनतम रेलवे पैटर्न और पिछले वर्षों के प्रश्नों के आधार पर तैयार किया गया है ताकि आप परीक्षा में आने वाले सवालों का अंदाज़ पहले से लगा सकें प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के सभी अहम टॉपिक्स को कवर किया गया है जिससे यह सेट आपकी रिवीजन और प्रैक्टिस दोनों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
रेलवे परीक्षाओं में इतिहास के प्रश्न सामान्यत आसान से मध्यम स्तर के होते हैं लेकिन सही प्रैक्टिस के बिना स्कोर करना मुश्किल हो सकता है यह Practice Set-1 आपके Concepts को मजबूत करता है और आपको बार-बार होने वाली गलतियों से भी बचाता है यदि आप Group D में अच्छे Marks लाना चाहते हैं तो यह सेट आपके लिए जरूरी है।
SSC Latest Test Series
RRB Group D Exam History Practice Set-1 for Railway Group D CBT Exam
Q. भारत में पुर्तगालियों की राजधानी थी
Ans. गोवा
Q. विदेशी यात्रियों में से किस मनसबदार बनाकर फिरंगी खान की उपाधि प्रदान की गई थी
Ans. होकिंस
Q. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था
Ans. इबादत खाना
Q. प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुसार, जीवन या पुरुषार्थ के चार उद्देश्य में शामिल नहीं है।
Ans. यश
Q. कथासरित्सागर ” किसने लिखी है ?
Ans. सोमदेव
Q. सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा कब की गई थी
Ans. 26 January 1930
Q. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
Ans. मुहम्मदशाह को
Q. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी?
Ans. दयाराम साहनी
Q. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष समाप्त हुआ था
Ans. 2 सितंबर 1945
Q. रूस की क्रांति कब आरंभ हुई थी
Ans. 1917
Q. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे
Ans. अल्बुकर्क
Q. किसके सिक्कों पर बुद्ध का अंकन हुआ है
Ans. कनिष्क
Q. गुजरात का शासक बहादुर शाह किसके साथ हुई संघर्ष में मारा गया था
Ans. पुर्तगाली
Q. इंदौर का संस्थापक कौन था
Ans. अहिल्या बाई
Q. अंग्रेजों ने कब ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाई थी ?
Ans. 1858 ई. में बाद
Q. मोपला विद्रोह कब आरंभ हुआ
Ans. 1921
Q. भारत के इलाहाबाद में सिविल सेवा परीक्षा की कब शुरुआत हुई
Ans. 1922
Q. ब्रिटिश ने पंजाब को किस सन् में अपने राज में मिलाया था
Ans. 1849 ई. में
Q. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करों की नीति कब अपनाई?
Ans. 1858 ई. में बाद
Q. सबसे प्राचीनतम वेद कौन सा है?
Ans. ऋग्वेद
Q. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करों की नीति कब अपनाई?
Ans. 1858 ई. में बाद
Q. नील विद्रोह आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था
Ans. दिगंबर बिस्वास और बिष्णु बिस्वास
Q. ऐलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर है
Ans. हिंदू, बौद्ध और जैन
Q. 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस मद में सबसे अधिक धनराशि विनिहित की गई थी
Ans. ग्रामीण विकास
अंतिम शब्द
RRB Group D CBT Exam में इतिहास एक ऐसा सेक्शन है जिसे सही रणनीति और नियमित प्रैक्टिस के साथ आसानी से मजबूत किया जा सकता है यह Practice Set-1 आपकी तैयारी को तेज़ करने के लिए बनाया गया है ताकि आप परीक्षा में आने वाले हर प्रकार के प्रश्नों को आत्मविश्वास के साथ हल कर सकें यदि आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़कर बार-बार रिवीजन करेंगे तो निश्चित रूप से आपका स्कोर बेहतर होगा और Railway Group D में चयन की संभावना भी बढ़ जाएगी अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए ऐसे और Practice Sets जरूर हल करें।


Thanks