RRB Group D 2025 का CBT एग्जाम 27 नवंबर 2025 से शुरू हो रहा है और आपके पास अब सिर्फ 48 घंटे बचे हैं लाखों कैंडिडेट्स इस समय यही सर्च कर रहे हैं “आखिरी 2 दिन में क्या करें कि 90+ मार्क्स आ जाएं इस पोस्ट में वही 5 सबसे तगड़े और प्रैक्टिकल टिप्स दे रहे हैं जो सचमुच 27 नवंबर से 16 जनवरी तक होने वाले सभी शिफ्ट्स में 90 से 97+ मार्क्स तक दिला रहे हैं।

मैंने पिछले दिनों में यूट्यूब पर सैकड़ों वीडियो देखे हैं कभी इंटरव्यू, कभी बच्चे अपना पेपर सॉल्व करके बता रहे हैं कभी शिफ्ट खत्म होने के बाद स्टूडेंट्स रिएक्शन दे रहे हैं तो कभी बड़े बड़े टीचर लाइव आकर बता रहे हैं कि इस बार क्या काम करने वाला है जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हे हम आप सभी के लिए लाए है।
RRB Group D Exam 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है रेलवे भर्ती बोर्ड 27 नवंबर 2025 से देशभर में परीक्षा आयोजित करने जा रहा है और लाखों उम्मीदवार अब अपनी तैयारी के आखिरी चरण में जुट चुके हैं अच्छे स्कोर के साथ चयन की उम्मीद रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आने वाले आखिरी 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं यही वो समय है जब स्मार्ट तैयारी आपको भीड़ से अलग कर सकती है और आपका स्कोर 90+ तक पहुँच सकता है।
RRB Group D परीक्षा में सफलता पाने के लिए सिर्फ कड़ी मेहनत काफी नहीं होती बल्कि सही रणनीति समय प्रबंधन और सटीक रिवीजन सबसे अधिक मायने रखते हैं कई बार उम्मीदवार एग्जाम से ठीक पहले गलत संसाधनों में उलझकर अपना फोकस खो देते हैं इसलिए इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 सबसे तगड़े और प्रैक्टिकल टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अंतिम क्षणों में भी अपनी तैयारी को टॉप लेवल पर ले जा सकते हैं।
RRB Group D 2025: तैयारी और बेहतर कैसे करें महत्वपूर्ण टिप्स
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इस वर्ष ग्रुप D के 32,438 पदों पर बड़ी भर्ती आयोजित करने जा रहा है इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिससे प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है हमने निचे आप सबको महत्वपूर्ण टिप्स बताए हे उनको पूरा जरूर पढ़े।
1. सबसे पहले सिलेबस और सेलेक्शन प्रोसेस को 100% समझें – एक सही स्टूडेंट की रणनीति
RRB Group D की तैयारी शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है कि आप पूरा सिलेबस और चयन प्रक्रिया अच्छी तरह समझ लें कई छात्र बिना सिलेबस देखे पढ़ाई शुरू कर देते हैं और परीक्षा के पास आने पर पछताते हैं ऐसा गलती बिल्कुल न करें।
RRB Group D का चयन इस तरह होता है
- CBT (100 मार्क्स – 90 मिनट)
- PET (केवल क्वालीफाइंग – दौड़ + वजन उठाना)
- DV + मेडिकल
मतलब इस समय आपका पूरा फोकस सिर्फ CBT में 90+ स्कोर करने पर होना चाहिए आज ही 30 मिनट निकालकर ऑफिशियल सिलेबस देख लें और हाई-वेटेज टॉपिक पर टिक मार्क कर लें इससे आपकी तैयारी बिल्कुल सही दिशा में जाएगी।
2. साइंस पर सबसे ज्यादा ध्यान दें – यही सबसे बड़ा गेम-चेंजर है
RRB Group D परीक्षा में साइंस सेक्शन हाई-स्कोरिंग होता है अगर आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के बेसिक कॉन्सेप्ट्स मजबूत कर लिए तो आपका स्कोर बाकी सभी से तेज़ी से ऊपर जा सकता है पिछले वर्षों के पेपर साफ दिखाते हैं कि Science में अच्छे नंबर ही आपका गेम बदल देते हैं।
अगर आप तेजी से रिवीजन करना चाहते हैं तो मेरी Science Quick Revision eBook इसमें आपकी तैयारी दोगुनी तेज़ कर देगी अब मात्र ₹49 में पाएँ 1100+ Important PYQs का संकलन (150+ Pages) भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण PYQs – Click Here
3. करेंट अफेयर्स + स्टेटिक GS को कभी नजरअंदाज न करें
कई छात्र RRB Group D की तैयारी में केवल Maths और Science पर ही जोर देते हैं जबकि हकीकत यह है कि General Awareness सेक्शन भी उतना ही महत्वपूर्ण है और बराबर मार्क्स देता है यही वह सेक्शन है जो कम समय में आपकी तैयारी को सबसे ऊंचा स्कोर दिला सकता है GS में दो हिस्से सबसे ज्यादा स्कोरिंग माने जाते हैं:
1. करेंट अफेयर्स
परीक्षा में हाल की राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय खबरें, सरकारी योजनाएँ, खेल, पुरस्कार, अर्थव्यवस्था और महत्वपूर्ण घटनाओं से सीधे प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आपका CA मजबूत है तो आप कम समय में कई मार्क्स आसानी से पकड़ सकते हैं।
2. स्टेटिक GK (राज्य, देश, संगठन, इतिहास, भूगोल आदि)
यह वह हिस्सा है जो हर साल लगभग समान पैटर्न पर पूछ लिया जाता है।
जैसे—
- भारतीय इतिहास के बेसिक फैक्ट
- विश्व/भारत भूगोल
- संविधान और महत्वपूर्ण अनुच्छेद
- प्रसिद्ध संगठन और उनके मुख्यालय
- राष्ट्रीय प्रतीक, नदियाँ, पर्वत आदि
अगर आप इन टॉपिक्स पर पकड़ बना लेते हैं तो आपका ओवरऑल स्कोर 15–25 नंबर तक आसानी से बढ़ सकता है और हाँ अगर आप Static GK को जल्दी और मजबूत तरीके से रिवाइज करना चाहते हैं तो मेरी Static GK eBook आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है इसमें सभी हाई वेटेज टॉपिक एकदम आसान भाषा में दिए गए हैं जिससे आपका रिवीजन बहुत तेज और स्मूथ हो जाता है इसे अभी डाउनलोड करें – Click Here
4. मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर से ही अपनी तैयारी का असली मूल्यांकन करें
अब नया टॉपिक शुरू करने का समय बिल्कुल नहीं है इस समय आपकी तैयारी को तेज़ करने का सबसे बेहतर तरीका है रोज 2 मॉक टेस्ट दें खासकर ऑफिशियल या विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म वाला और हर मॉक के बाद 30 मिनट एनालिसिस जरूर करें।
एनालिसिस में देखें
रोज़ मॉक टेस्ट देने के बाद उसका ठीक से विश्लेषण करना ही सबसे बड़ा गेम चेंजर है देखें कि आपका समय कहाँ बर्बाद हुआ कौन से टॉपिक बार बार गलत हो रहे हैं और किन आसान सवालों को आपने बिना वजह छोड़ दिया यह छोटी-छोटी गलतियाँ ही आपके मार्क्स नीचे लाती हैं अगर आप इन पॉइंट्स को पहचानकर अगले टेस्ट में सुधार कर लेते हैं तो सिर्फ 48 घंटे में आपका स्कोर 10–20 नंबर तक बढ़ सकता है।
Latest GK Test Series
5. कम पढ़ें लेकिन सही पढ़ें और बार-बार रिवीजन करें
इस समय Quantity नहीं Quality मायने रखती है 100 चैप्टर पढ़ने से बेहतर है कि 30 हाई वेटेज चैप्टर को 5–5 बार रिवाइज किया जाए यही टॉपिक 70% सवाल देते हैं, इसलिए इन पर पकड़ बहुत मजबूत होनी चाहिए और हाँ रोज 7 घंटे की नींद भी तैयारी का हिस्सा है नींद पूरी न हो तो याद किया हुआ 50% अगले दिन भूल सकते हैं।
अंतिम शब्द
RRB Group D 2025 में सफलता उसी की होगी जो आख़िरी 48 घंटों में समझदारी से मेहनत करेगा हमने इस आर्टिकल में सिर्फ 5 सबसे असरदार और स्कोर बढ़ाने वाले पॉइंट्स पर फोकस किया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बाकी सब्जेक्ट कम महत्वपूर्ण हैं हर विषय की अपनी वेटेज है इसलिए पूरी तैयारी संतुलित होनी चाहिए याद रखें मेहनती छात्र ही सफल होता है इसलिए स्मार्ट वर्क के साथ लगातार रिविजन करते रहें सही प्लान सही स्ट्रेटेजी और सही समय पर मेहनत यही आपको 90+ तक ले जाएगी अपनी कमजोरियों को पहचानकर तुरंत सुधार करेंगे मॉक टेस्ट रिवीजन और हाई-वेटेज टॉपिक्स पर फोकस ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है धैर्य रखें भरोसा रखें अगर आप लगातार सही दिशा में मेहनत कर रहे हैं तो Selection आपका ही होगा।




Leave a Reply