
Most Important GK Questions अगर आप भी सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न हैं आप सभी का टेस्ट दे सकते हो इससे आप सभी को यह सभी प्रश्न भी आसानी से याद हो जाएंगे इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक टेस्ट दे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
Most Important GK Questions समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions Online Test
Most Important GK Questions समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. द फ्रंटियर गांधी के नाम से किसे जाना जाता है?
- अब्दुल गफ्फारखान
Q. प्रथम नोबेल पुरस्कार जितने वाले वाले कौन हैं?
- रविंद्रनाथ टैगोर (साहित्य )
Q. पश्चिमी भारत के किस धार्मिक सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है?
- गोपाल हरि देशमुख
Q. किस मौर्य शासक को यूनानियों द्वारा ‘अमित्रघात’ कहा जाता था?
- बिन्दुसार
Q. विनय पत्रिका के लेखक कौन हे
- तुलसीदास
Q. महाबलीपुरम के सप्त पैगोडा किसके द्वारा संरक्षित कला के साक्षी हैं
- पल्लवों
Q. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी ?
- कंधार
Q. महायान या थेरवाद का संबंध किस धर्म से हैं?
- बौद्ध धर्म
Q. प्रोटोन की खोज किसने की थी ?
- रुदेरफोर्ड
Q. भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ?
- तारापुर
Q. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था?
- सर सीरिल रेडक्लिफ
Q. भारत एवं पाकिस्तान का विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?
- माउंटबेटन योजना
Q. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
- कोलकाता
Q. निम्नलिखित में से किसको ‘आधुनिक भारत का जनक’ कहते हैं?
- राजा राममोहन राय
Q. बक्सर की लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
- 1764 ई. में
Q. ऐलोरा में ठोस शैल को काटकर बपाए गए प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किनके संरक्षण में किया गया था
- राष्ट्रकूट
Q. 1527 में खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराने के बाद निम्नलिखित में से किसने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की ?
- बाबर
Q. 1956 से राष्ट्रीय आय उपभोग व्यय, वचल और पूंजी निर्माण से संबंधित डेटा जारी करने के लिए नोडल एजेंसी है।
- केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Q. सेना भर्ती अधिनियम कब लागू हुआ?
- 1856 से
Q. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे
- अल्बुकर्क
Q. संगम वंश के अंतिम शासक कौन थे?
- राजा प्रोटदेव
Q. मुगल वंश के अंतिम शासक कौन थे?
- बहादुर शाह द्वितीय
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने टेस्ट भी दिया होगा अगर आपके टेस्ट में काम नंबर आए हैं तो आप से भी दोबारा से टेस्ट दे इसे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply