अगर आप RRB Group D Exam 2025 की तैयारी कर रहे हैं तो सामान्य विज्ञान (General Science) आपके Selection में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्न सीधे तथ्य आधारित और NCERT स्तर के होते हैं जिन्हें सही तैयारी के साथ बहुत आसानी से हल किया जा सकता है विज्ञान वह विषय है जहां कम समय में ज़्यादा अंक लाना संभव है इसलिए यहाँ मजबूत पकड़ बनाना आपके लिए फायदेमंद होगा।

हम इस लेख में RRB Group D Science Practice Set 1 लेकर आए हैं जिसे विशेष रूप से CBT 2025 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है इस सेट में आपको भौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology), दैनिक विज्ञान, मानव शरीर विज्ञान व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रश्न मिलेंगे इन सवालों का अभ्यास आपके Concepts को मजबूत करेगा और Exam में Accuracy व Speed बढ़ाने में मदद करेगा।
हमारा उद्देश्य आपको एक ऐसा Practice सेट देना है जो परीक्षा के वास्तविक स्तर से मिलता-जुलता हो ताकि आप अपनी तैयारी का सही मूल्यांकन कर सकें और जहां सुधार की ज़रूरत है उसे आसानी से पहचान सकें रोजाना ऐसे प्रैक्टिस सेट हल करने से आपकी याददाश्त तेज होगी Concepts साफ होंगे और Confidence भी बढ़ेगा।
तो आइए शुरू करते हैं RRB Group D Exam 2025 Science Practice Set 1 और कदम बढ़ाते हैं आपकी सफलता की ओर नियमित अभ्यास ही Selection की कुंजी है और आपकी यात्रा यहीं से शुरू होती है।
Latest Test Series
RRB Group D Exam 2025 Science Practice SET 1 for RRB Group D CBT Exam
Q. विटामिन B की कमी से पुरुष में हो जाता?
Ans. अरक्तता
Q. लैक्टोज किसमें पाया जाता है
Ans. दूध
Q. भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य पूर्ति की जाती है?
Ans. बीजाण्डसन
Q. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है?
Ans. ऑक्सीटोसीन
Q. रुमैटिक हदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया जाता हैं?
Ans. एस्पिरिन
Q. मनुष्य की लाल रुधिर कोशिकाओं (आर.बी.सी.) का जीवन काल कितना होता हैं?
Ans. 120 दिन
Q. एक लड़का पिता से “क्रोमोसोम” पाता है?
Ans. 22+Y
Q. इत्र की तीखी गंध अथवा सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होती है?
Ans. सेरीब्रम
Q. मूत्र दुर्गध देता है?
Ans. यूरिया के कारण
Q. एकलिंगी पुष्प है?
Ans. मक्का
Q. श्वसन क्रिया में निर्माण होता है?
Ans. ऊर्जा के
Q. श्वसन में शर्करा का होता है?
Ans. ऑक्सीकरण
Q. अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है?
Ans. अम्लीय माध्यम से
Q. यूरिया अधिकतम मात्रा में पाया जाता है?
Ans. मूत्र में
Q. श्वसन क्रिया में निर्माण होता है?
Ans. ऊर्जा के
Q. रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
Ans. स्फिग्मोमैनोमीटर
Q. जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है?
Ans. वृक्क
Q. गर्भाशय में विकसित हो रहे भ्रूण को किस संरचना द्वारा पोषण मिलता है?
Ans. प्लेसेन्टा द्वारा
Q. वह रुधिर वाहिका कौन-सी है जो जिगर को ऑक्सीजनित रुधिर ले जाती हैं?
Ans. यकृत धमनी
Q. कौन-सा अंग ग्लाइकोजिन को बालकोस में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता हैं?
Ans. यकृत
Q. जब मानव हद्य में बायें निलय का संकुचन होता हैं तो रक्त किसकी तरफ जाता हैं?
Ans. महाधमनी
Q. वह लवण जिसके जलीय विलयन का PH मान 7 से कम है क्या कहलाएगा ?
Ans. अम्लीय लवण
Q. जीव-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
Ans. अरस्तू
Q. वनस्पति विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
Ans. थियोफ्रेस्ट्स
Q. बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है
Ans. ग्रीक
Q. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans. शैवाल
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं कि आप को यह सभी सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में पसंद आए होंगे और आप सभी ने सभी पर आसानी से याद कर सकेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसका उल्लेख करें अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी छात्रों की मदद कर पाएं और हमारा भी धन्यवाद दोस्तों |




Shivpuri mp se salutation gurudev