अगर आप RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं तो करंट अफेयर्स को नज़रअंदाज़ करना किसी भी हालत में समझदारी नहीं होगी यही वजह है कि हम आपके लिए लेकर आए हैं Current Affairs Mock Test Set-1 जिसमें जुलाई 2025 तक के सबसे अहम सवाल शामिल किए गए हैं।

RRB Group D Exam Current Affairs Mock Test SET-1
RRB Group D Exam Current Affairs Mock Test SET-1

यह मॉक टेस्ट न सिर्फ़ आपके जनरल अवेयरनेस को परखेगा बल्कि यह भी तय करेगा कि आप बदलते ट्रेंड के साथ कितनी तेज़ी से अपडेट रहते हैं।

हर सवाल को इस तरह चुना गया है कि वह परीक्षा में पूछे जा सकने वाले संभावित सवालों का सटीक प्रतिनिधित्व करे।

तो तैयार हो जाइए इस टेस्ट के ज़रिए अपने करेंट अफेयर्स की पकड़ को और मज़बूत बनाने के लिए ताकि RRB Group D की रेस में आप एक कदम आगे रहें।

0%
514

RRB Group D Exam Current Affairs Mock Test SET-1

Q. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?

Q. नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ कब ली?

Q. जुलाई 2025 तक उपराष्ट्रपति पद की क्या स्थिति है?

Q. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?

Q. वर्तमान महान्यायवादी (AGI) कौन हैं?

Q. भारत के सॉलिसिटर जनरल कौन हैं?

Q. विधि आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

Q. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?

Q. राज्यसभा के वर्तमान सभापति कौन हैं?

Q. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन हैं?

Q. राज्यसभा के उपसभापति कौन हैं?

Q. लोकसभा के महासचिव कौन हैं?

Q. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) कौन हैं?

Q. वर्तमान CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कौन हैं?

Q. वर्तमान CGA (महालेखा महानियंत्रक) कौन हैं?

Q. वर्तमान थल सेना प्रमुख कौन हैं?

Q. वर्तमान वायु सेना प्रमुख कौन हैं?

Q. वर्तमान नौसेना प्रमुख कौन हैं?

Q. वर्तमान CDS (Chief of Defence Staff) कौन हैं?

Q. वर्तमान कैबिनेट सचिव कौन हैं?

Q. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कौन हैं?

Q. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव कौन हैं?

Q. भारत के वर्तमान गृह सचिव कौन हैं?

Q. भारत के वर्तमान वित्त सचिव कौन हैं?

Q. भारत के वर्तमान रक्षा सचिव कौन हैं?

Q. भारत के वर्तमान विदेश सचिव कौन हैं?

Q. नीति आयोग के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?

Your score is

The average score is 45%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-5 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam Current Affairs Mock Test SET-1 for Railway Group D CBT Exam

Q. वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति कौन हैं?

उत्तर – द्रौपदी मुर्मू (15वीं)

Q. नरेंद्र मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ कब ली?

उत्तर – 9 जून 2024 से (तीसरी बार)

Q. जुलाई 2025 तक उपराष्ट्रपति पद की क्या स्थिति है?

उत्तर – रिक्त – जगदीप धनखड़ ने जुलाई 2025 में इस्तीफा दिया

Q. भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन हैं?

उत्तर – जस्टिस बी. आर. गवई (52वें, 14 मई 2025 से)

Q. वर्तमान महान्यायवादी (AGI) कौन हैं?

आर. वेंकटरमणी (16वें)

Q. भारत के सॉलिसिटर जनरल कौन हैं?

तुषार मेहता

Q. विधि आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर – दिनेश महेश्वरी (23वें)

Q. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर – ओम बिड़ला (18वीं लोकसभा)

Q. राज्यसभा के वर्तमान सभापति कौन हैं?

उत्तर – जगदीप धनखड़

Q. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन हैं?

उत्तर – राहुल गांधी (2024 से)

Q. राज्यसभा के उपसभापति कौन हैं?

उत्तर – हरिवंश नारायण सिंह

Q. लोकसभा के महासचिव कौन हैं?

उत्तर – उत्पल कुमार सिंह

Q. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) कौन हैं?

उत्तर – ग्यानेश कुमार (26वें, फरवरी 2025 से)

Q. वर्तमान CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) कौन हैं?

उत्तर – संजय मूर्ति

Q. वर्तमान CGA (महालेखा महानियंत्रक) कौन हैं?

उत्तर – एस. एस. दुबे

Q. वर्तमान थल सेना प्रमुख कौन हैं?

उत्तर – जनरल उपेंद्र द्विवेदी

Q. वर्तमान वायु सेना प्रमुख कौन हैं?

उत्तर – अमर प्रीत सिंह

Q. वर्तमान नौसेना प्रमुख कौन हैं?

उत्तर – एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी

Q. वर्तमान CDS (Chief of Defence Staff) कौन हैं?

उत्तर – अनिल चौहान

Q. वर्तमान कैबिनेट सचिव कौन हैं?

उत्तर – टी. वी. सोमनाथन

Q. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) कौन हैं?

उत्तर – अजीत डोभाल

Q. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव कौन हैं?

उत्तर – डॉ. पी. के. मिश्रा

Q. भारत के वर्तमान गृह सचिव कौन हैं?

उत्तर – गोविंद मोहन

Q. भारत के वर्तमान वित्त सचिव कौन हैं?

उत्तर – अजय सेठ

Q. भारत के वर्तमान रक्षा सचिव कौन हैं?

उत्तर – राजेश कुमार सिंह

Q. भारत के वर्तमान विदेश सचिव कौन हैं?

उत्तर – विक्रम मिसरी

Q. नीति आयोग के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?

उत्तर – बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम

RRB Group D Exam Current Affairs Mock Test SET-1 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now