अगर आप रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं आज का GK मॉक टेस्ट खास उन छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो हर दिन बेहतर बनना चाहते हैं और अपनी सफलता की ओर तेज़ी से बढ़ना चाहते हैं इस टेस्ट में दिए गए सवाल परीक्षा के लिए बेहद अहम हैं – चाहे वो स्टैटिक GK हो या करंट अफेयर्स।

हम रोज़ाना आपके लिए लाते हैं ऐसे क्विज़ जो सिर्फ ज्ञान बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि आपकी तैयारी को एक दिशा देने के लिए बनाए जाते हैं।
रोजाना मॉक देने से आप सभी जान पायंगे की आपको किन टॉपिक्स में आप मजबूत हो, किन विषयों पर और मेहनत करनी है, कैसे करें समय का सही इस्तेमाल और सबसे जरूरी – परीक्षा से पहले आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं
हर टेस्ट के बाद मिलेगा आपको तुरंत रिजल्ट और स्कोर ताकि आप जान सकें कि कहां सुधार की ज़रूरत है और आगे कैसे पढ़ाई करनी है।
तो फिर इंतज़ार किस बात का नीचे दिया गया टेस्ट दीजिए और अपनी तैयारी को एक नई रफ्तार दीजिए – पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam History Mock Test SET-9 for Railway Group D CBT Exam
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 10 for Railway Group D CBT Exam
Q. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में अंग्रेजों ने सिक्खों को पराजित किया था?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर – डब्ल्यू.सी. बनर्जी
Q. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?
उत्तर – 1858
Q. भारत में रेल का शुभारंभ किसके कार्यकाल में हुआ?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर – 1919
Q. पंजाब केसरी किसे कहा जाता है?
उत्तर – लाला लाजपत राय
Q. ‘सपुतिन’ शब्द किस मुगल बादशाह के लिए प्रयोग किया गया?
उत्तर – शाहजहाँ
Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष आरंभ हुआ था?
उत्तर – 1930
Q. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था?
उत्तर – 1942
Q. राजा राममोहन राय ने किस संस्था की स्थापना की थी?
उत्तर – ब्रह्म समाज
Q. ‘खिलजी वंश’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर – जलालुद्दीन खिलजी
Q. अशोक का शिलालेख किस लिपि में है?
उत्तर – ब्राह्मी लिपि
Q. ‘फूट प्रिंट्स ऑन सैंड्स ऑफ टाइम’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर – हेनरी वड्सवर्थ लांगफेलो
Q. काकोरी कांड कब घटित हुआ था?
उत्तर – 1925
Q. किस मुगल सम्राट ने ताजमहल बनवाया था?
उत्तर – शाहजहाँ
Q. बक्सर की लड़ाई कब लड़ी गई थी?
उत्तर – 1764
Q. चंपारण सत्याग्रह किस वर्ष हुआ था?
उत्तर – 1917
Q. इंजमामुद्दौला किसको कहा जाता है?
उत्तर – सर सय्यद अहमद खाँ
Q. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारंभ किसके कार्यकाल में हुआ था?
उत्तर – लॉर्ड विलियम बेंटिक
Q. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?
उत्तर – 1930
Q. ‘करो या मरो’ का नारा किस आंदोलन में दिया गया था?
उत्तर – भारत छोड़ो आंदोलन (1942)
Q. होम रूल लीग आंदोलन किसने शुरू किया?
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक और एनी बेसेंट
Q. किस गवर्नर जनरल ने डोक्ट्रिन ऑफ लैप्स लागू किया?
उत्तर – लॉर्ड डलहौजी
Q. लाला लाजपत राय की मृत्यु किस आंदोलन के दौरान हुई थी?
उत्तर – साइमन कमीशन विरोध
Q. भारत में पहली रेलगाड़ी किस वर्ष चली थी?
उत्तर – 1853
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 10 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply