अगर आप RRB Group D की तैयारी कर रहे हैं तो आज का यह General Knowledge मॉक टेस्ट आपके लिए एक बेहतरीन मौका है खुद को परखने का और तैयारी को बेहतर दिशा देने का।

RRB Group D Exam History Mock Test SET-11
RRB Group D Exam History Mock Test SET-11

इस टेस्ट में शामिल सवाल ऐसे चुने गए हैं जो न सिर्फ पहले की परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं बल्कि आगे आने वाले एग्जाम्स में भी आपके काम आने वाले हैं चाहे वो Static GK हो या ताज़ा Current Affairs – हर सवाल आपके ज्ञान को एक मजबूत आधार देगा।

इस मॉक टेस्ट से आप जान पाएंगे की आपकी कौन-से टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत है और किन विषयों पर ज़रूरत है आपको मेहनत करने की और समय का बेहतर मैनेजमेंट कैसे करें और सबसे ज़रूरी – एग्जाम से पहले आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं

टेस्ट के तुरंत बाद मिलेगा आपको स्कोर और रिज़ल्ट – जिससे आप खुद तय कर सकें कि अगले कदम क्या होने चाहिए।

तो चलिए समय को बर्बाद मत कीजिए नीचे दिए गए टेस्ट को अभी दीजिए और अपनी तैयारी को दीजिए एक नई ऊर्जा और रफ्तार RRB Group D में सफलता आपका इंतज़ार कर रही है।

790

RRB Group D Exam History Mock Test SET-11

1 / 26

Q. प्रथम महायुद्ध के दौरान कहां पर भारत की एक अनन्तिम सरकार बनी थी, जिसके प्रेसिडेंट राजा महेन्द्र प्रताप थे -

2 / 26

Q. कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी - -

3 / 26

Q. 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह द्वितीय को कहा निर्वासित कर दिया गया -

4 / 26

Q. हुमायूनामा किसने लिखा था -

5 / 26

Q. किसने कहा मध्य रात्री के टकोर पर, जब संसार सोता हैं भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा -

6 / 26

Q. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवता सुधारने हेतु उपाय किए ?

7 / 26

Q. 1935 के भारत सरकार अधिनियम की कौन- सी एक विशेषता नहीं थी -

8 / 26

Q. वर्ष 1905 में बंबई में " भारत सेवक समाज " की स्थापना किसने की

9 / 26

Q. सोमनाथ के मदिर पर 1025 ई. में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक था. -

10 / 26

Q. निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है

11 / 26

Q. अंग्रेज घुसपैठियों ने भारत के करघे को तोड़ डाला और चरखे को नष्ट कर दिया ' यह कथन किसका है -

12 / 26

Q. अशोक ने अपने सभी अभिलेखों में एकरूपता से किस प्राकृत का प्रयोग किया है -

13 / 26

Q. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम किस नगर के बाहर स्थित है

14 / 26

Q. ह्येनसांग के कांची प्रवास के समय पल्लव शासक था

15 / 26

Q. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रह चुना गया था. दूसरा सत्याग्रही कोन था -

16 / 26

Q. निम्नलिखित में से किसने " सोमप्रकाश समाचार पत्र शुरू किया

17 / 26

Q. निम्नलिखित में से किसने सेना को नकद वेतन देने की व्यवस्था समाप्त कर " वजेह " ( भूमिकर वसूलने का अधिकार ) या " इतलाक" ( धनादेश के लिए पत्र ) के माध्यम से वेतन भुगतान का आदेश दिया ?

18 / 26

Q. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ उनके प्रबंध मं चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था -

19 / 26

Q. न्यायदर्शन को प्रचारित किया था -

20 / 26

Q. यह कथन " भारत और इंग्लैण्ड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते है' किसका है ?

21 / 26

Q. संगम युंग में " उदयपुर किसलिए विख्यात था ?

22 / 26

Q. निम्नलिखित में से कौन सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है -

23 / 26

Q. 1916 ई. में मद्रास में होमरूल मूवमेंट के प्रवर्तन कौन थे

24 / 26

Q. " शेरशाह द्वारा निर्मित सड़क व सराय " अफगान साम्राज्य की धमनियां थी" यह किसकी उक्ति है -

25 / 26

Q. 1857 के विद्रोह में महिलाओं की भूमिका के बारे में कौन सा कथन सही है

26 / 26

Q. पानीपत की पहली लड़ाई बाबर और ..... के बीच लड़ी गई थी।

Your score is

The average score is 47%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam History Mock Test SET-10 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 11 for Railway Group D CBT Exam

Q. किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के काल में अंग्रेजों ने सिक्खों को पराजित किया था?

उत्तर – लॉर्ड डलहौजी

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर – डब्ल्यू.सी. बनर्जी

Q. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर – 1858

Q. भारत में रेल का शुभारंभ किसके कार्यकाल में हुआ था?

उत्तर – लॉर्ड डलहौजी

Q. अंग्रेजों ने ‘डिवाइड एंड रूल’ की नीति किसने अपनाई थी?

उत्तर – लॉर्ड कर्जन

Q. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ था?

उत्तर – 1857

Q. महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा कब शुरू की थी?

उत्तर – 1930

Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?

उत्तर – 1919

Q. काकोरी कांड किस वर्ष हुआ था?

उत्तर – 1925

Q. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कब फांसी दी गई थी?

उत्तर – 23 मार्च 1931

Q. साइमन कमीशन भारत कब आया था?

उत्तर – 1928

Q. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?

उत्तर – 1931

Q. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था?

उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर – 1885

Q. सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिन्द फौज की स्थापना कब की थी?

उत्तर – 1943

Q. मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर – 1906

Q. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था?

उत्तर – 8 अगस्त 1942

Q. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब आयोजित किया गया था?

उत्तर – 1930

Q. दूसरा गोलमेज सम्मेलन कब हुआ था?

उत्तर – 1931

Q. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?

उत्तर – भगत सिंह

Q. भारत में स्थायी बंदोबस्त प्रणाली किसने लागू की थी?

उत्तर – लॉर्ड कॉर्नवालिस

Q. ‘कानपुर विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर – नाना साहेब

Q. सती प्रथा का अंत किसने किया?

उत्तर – राजा राम मोहन राय

Q. चंपारण आंदोलन किससे संबंधित था?

उत्तर – नील की खेती

Q. भारत का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर – सी. राजगोपालाचारी

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 11 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now