क्या आप RRB Group D या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? अगर हाँ तो इतिहास (History) का यह Practice Set आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

RRB Group D Exam History Mock Test SET-13
RRB Group D Exam History Mock Test SET-13

इतिहास उन विषयों में से है जहाँ से हर साल प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न दोहराए जाते हैं इस सेट में आपको मिलेंगे भारत के प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार-बार एग्जाम में पूछे गए हैं और आगे भी पूछे जाने की पूरी संभावना है।

यह Practice Set न केवल आपके जनरल नॉलेज को मज़बूत करेगा बल्कि यह जानने का मौका भी देगा कि आपकी तैयारी किस स्तर पर है और किन टॉपिक्स पर और मेहनत की ज़रूरत है।

हर सवाल को इस तरह से चुना गया है कि वो आपकी समझ को परखे परीक्षा के ट्रेंड से मेल खाए और परीक्षा में समय प्रबंधन की आपकी क्षमता को बेहतर बनाए।

टेस्ट पूरा करने के बाद मिलेगा आपको स्कोर और परफॉर्मेंस एनालिसिस जिससे आप अगली रणनीति बेहतर बना सकें।

तो देर मत कीजिए नीचे दिए गए History Test को अभी हल कीजिए और अपनी तैयारी को दीजिए एक नया आत्मविश्वास और रफ्तार।

0%
459

RRB Group D Exam History Mock Test SET-13

Q. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?

Q. किसके शासन काल में तम्बाकू की खेती शुरू हुई थी?

Q. 'खान' की उपाधि किस अंग्रेज को जहाँगीर के द्वारा दी गई थी?

Q. सिकन्दर और पोरस  के बीच किस नदी पर युद्ध हुआ था?

Q. बामियान में 'बुद्ध' की दो विशाल प्रतिमा किसकी कृतियाँ है ?

Q. निम्नलिखित में कौन-सी पुस्तक हर्ष के द्वारा नहीं लिखी गई है ?

Q. अशोक कालीन स्तम्भ अम्बाला से दिल्ली किसने लाया ?

Q. प्राचीनतम पंजाबी भाषा के रचयिता कौन थे?

Q. 'विश्व ईश्वर है तथा ईश्वर मेरी आत्मा है, दर्शन मिलता है

Q. किस भारतीय नेता तीनों गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित हुए ?

Q. 'भारतीय असंतोष का नेता ब्रिटिश शासकों द्वारा किसे कहा गया?

Q. निम्न में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं हुए ?

Q. लार्ड विलियम बैंटिक भारत का गवर्नर जनरल किस चार्टर एक्ट के द्वारा की कुंजी बना ?

Q. मुस्लिम लीग ने 'प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस' कब मनाया ?

Q. मुगल गार्डन किस शहर में स्थित है

Q. शक संवत् ईसा से कितने वर्ष पूर्व शुरू हुआ?

Q. मराठी योद्धा शिवाजी के पिताजी कौन थे ?

Q. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद कुतुबशाही वंश ने कहाँ से शासन किया?

Q. 'भारत छोड़ो' संकल्प 1942 में कांग्रेस द्वारा कहाँ पर हुए अधिवेशन में पारित हुआ?

Q. अकबर का सेनापति कौन था?

Q. महात्मा गाँधी ने वर्धा के निकट किस आश्रम की स्थापना की?

Q. संस्कृत ग्रन्थ ‘शुकसप्तति काफारसी में अनुवादकर उसकानाम’ तुतिनामा’ रखा?

Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था?

Q. डेल्फ' नामक डच नौका ने 1605 ई. में कहाँ लंगर डाला था

Q. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?

Your score is

The average score is 47%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam History Mock Test SET-12 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 13 for Railway Group D CBT Exam

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर – डब्ल्यू.सी. बनर्जी

Q. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर – 1858

Q. भारत में रेल का शुभारंभ किसके कार्यकाल में हुआ?

उत्तर – लॉर्ड डलहौजी

Q. तैमूर ने भारत पर कब आक्रमण किया था?

उत्तर – 1398 ई.

Q. महात्मा गांधी ने पहला सत्याग्रह आंदोलन कहाँ शुरू किया था?

उत्तर – चंपारण, बिहार

Q. ‘अशोक का शिला लेख’ किस लिपि में लिखा गया है?

उत्तर – ब्राह्मी लिपि

Q. पानीपत की तीसरी लड़ाई किसके बीच हुई थी?

उत्तर – मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच

Q. लाल किला किसने बनवाया था?

उत्तर – शाहजहाँ

Q. चंद्रगुप्त मौर्य के प्रमुख मंत्री कौन थे?

उत्तर – चाणक्य (कौटिल्य)

Q. स्वतंत्रता संग्राम में ‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ का नारा किसने दिया था

उत्तर – भगत सिंह

Q. कौन-सा मुग़ल बादशाह ‘गायक बादशाह’ के नाम से जाना जाता था?

उत्तर – बहादुर शाह ज़फर

Q. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर – 1336 ई.

Q. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?

उत्तर – स्वामी दयानंद सरस्वती

Q. गदर आंदोलन का उद्देश्य क्या था?

उत्तर – भारत को स्वतंत्र कराना

Q. गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ था?

उत्तर – 1931 ई.

Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?

उत्तर – 13 अप्रैल, 1919

Q. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था?

उत्तर – 8 अगस्त, 1942

Q. शिवाजी ने रायगढ़ किले पर अपना राज्याभिषेक कब करवाया था?

उत्तर – 1674 ई.

Q. कुतुब मीनार किसने बनवाई थी?

उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक ने निर्माण शुरू किया, इल्तुतमिश ने पूर्ण किया

Q. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?

उत्तर – 9 दिसंबर, 1946

Q. पहला तीनों गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था?

उत्तर – लंदन

Q. भारत का पहला समाचार पत्र कौन-सा था?

उत्तर – बंगाल गजट

Q. काकोरी कांड कब हुआ था?

उत्तर – 9 अगस्त, 1925

Q. भारतीय संविधान को अंगीकृत कब किया गया था?

उत्तर – 26 नवम्बर, 1949

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 13 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now