क्या आप RRB Group D या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इतिहास (History) का यह Practice Set आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

RRB Group D Exam History Mock Test SET-14
RRB Group D Exam History Mock Test SET-14

इतिहास उन विषयों में से एक है जहाँ से हर साल परीक्षाओं में कई प्रश्न दोहराए जाते हैं इस सेट में आपको भारत के प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण सवाल मिलेंगे जो न केवल पिछले वर्षों में पूछे जा चुके हैं बल्कि आने वाले एग्ज़ाम्स में भी पूछे जाने की पूरी संभावना रखते हैं।

यह Practice Set आपकी तथ्यात्मक समझ को मजबूत करेगा साथ ही यह भी बताएगा कि किन टॉपिक्स पर आपकी पकड़ अच्छी है और कहाँ अभी और मेहनत की ज़रूरत है हर प्रश्न को विशेष रूप से परीक्षा के ट्रेंड और आपके रिविज़न को ध्यान में रखकर चुना गया है।

टेस्ट के बाद आपको मिलेगा एक त्वरित स्कोर और परफॉर्मेंस एनालिसिस जिससे आप अपनी तैयारी की सही दिशा तय कर सकेंगे।

तो अब देरी न करें नीचे दिए गए History Practice Set को हल कीजिए और अपनी तैयारी को दीजिए एक नई रफ्तार और आत्मविश्वास, ताकि RRB Group D की राह और भी आसान हो जाए।

0%
462

RRB Group D Exam History Mock Test SET-14

Q. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?

Q. किसके शासन काल में तम्बाकू की खेती शुरू हुई थी?

Q. 'खान' की उपाधि किस अंग्रेज को जहाँगीर के द्वारा दी गई थी?

Q. सिकन्दर और पोरस  के बीच किस नदी पर युद्ध हुआ था?

Q. बामियान में 'बुद्ध' की दो विशाल प्रतिमा किसकी कृतियाँ है ?

Q. निम्नलिखित में कौन-सी पुस्तक हर्ष के द्वारा नहीं लिखी गई है ?

Q. अशोक कालीन स्तम्भ अम्बाला से दिल्ली किसने लाया ?

Q. प्राचीनतम पंजाबी भाषा के रचयिता कौन थे?

Q. 'विश्व ईश्वर है तथा ईश्वर मेरी आत्मा है, दर्शन मिलता है

Q. किस भारतीय नेता तीनों गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित हुए ?

Q. 'भारतीय असंतोष का नेता ब्रिटिश शासकों द्वारा किसे कहा गया?

Q. निम्न में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं हुए ?

Q. लार्ड विलियम बैंटिक भारत का गवर्नर जनरल किस चार्टर एक्ट के द्वारा की कुंजी बना ?

Q. मुगल गार्डन किस शहर में स्थित है

Q. शक संवत् ईसा से कितने वर्ष पूर्व शुरू हुआ?

Q. मराठी योद्धा शिवाजी के पिताजी कौन थे ?

Q. मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद कुतुबशाही वंश ने कहाँ से शासन किया?

Q. 'भारत छोड़ो' संकल्प 1942 में कांग्रेस द्वारा कहाँ पर हुए अधिवेशन में पारित हुआ?

Q. अकबर का सेनापति कौन था?

Q. महात्मा गाँधी ने वर्धा के निकट किस आश्रम की स्थापना की?

Q. संस्कृत ग्रन्थ ‘शुकसप्तति काफारसी में अनुवादकर उसकानाम’ तुतिनामा’ रखा?

Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था?

Q. डेल्फ' नामक डच नौका ने 1605 ई. में कहाँ लंगर डाला था

Q. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?

Q. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

Your score is

The average score is 53%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam History Mock Test SET-13 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 14 for Railway Group D CBT Exam

Q. महाजनपद काल में मगध की राजधानी क्या थी?

उत्तर – राजगृह

Q. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस धातु से अनभिज्ञ थे?

उत्तर – लोहा

Q. ‘सत्यमेव जयते’ शब्द कहां से लिया गया है?

उत्तर – मुण्डकोपनिषद

Q. अशोक के शिलालेख किस लिपि में लिखे गए हैं?

उत्तर – ब्राह्मी लिपि

Q. गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?

उत्तर – बोधगया

Q. भारत में पहला मुसलमान शासक कौन था जिसने दिल्ली सल्तनत की स्थापना की?

उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक

Q. किस मुगल शासक के शासनकाल को ‘शेर-ए-हिंद’ के नाम से भी जाना जाता है?

उत्तर – अकबर

Q. अकबर के नवरत्नों में कौन खगोलविद् और गणितज्ञ था?

उत्तर – फैज़ी

Q. तैमूरलंग ने भारत पर कब आक्रमण किया था?

उत्तर – 1398 ई. में

Q. औरंगज़ेब ने किस प्रसिद्ध मंदिर को तोड़कर वहाँ मस्जिद बनवाई थी?

उत्तर – काशी विश्वनाथ मंदिर

Q. शिवाजी ने मुगलों से युद्ध के लिए किस युद्ध नीति का प्रयोग किया था?

उत्तर – गुरिल्ला युद्ध नीति

Q. 1857 की क्रांति का नेतृत्व कानपुर में किसने किया था?

उत्तर – नाना साहेब

Q. बहादुर शाह ज़फर को 1857 की क्रांति के बाद कहाँ निर्वासित किया गया?

उत्तर – रंगून (म्यांमार)

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर – 1885

Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत कब और कहाँ से हुई थी?

उत्तर – 1930, दांडी यात्रा से

Q. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर – 13 अप्रैल 1919, अमृतसर

Q. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था?

उत्तर – 8 अगस्त 1942

Q. ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव कांग्रेस ने कब पास किया था?

उत्तर – 1930, लाहौर अधिवेशन

Q. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ था?

उत्तर – 1931

Q. चंपारण सत्याग्रह किससे संबंधित था?

उत्तर – नील की खेती

Q. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को कब फाँसी दी गई थी?

उत्तर – 23 मार्च 1931

Q. ‘भारत का बिस्मार्क’ किसे कहा जाता है?

उत्तर – सरदार वल्लभभाई पटेल

Q. भारत में रेलवे की शुरुआत कब और कहाँ से हुई थी?

उत्तर – 1853, मुंबई से ठाणे

Q. अंग्रेजों ने भारत में पहला क़ानून आयोग कब बनाया?

उत्तर – 1834

Q. संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?

उत्तर – 9 दिसम्बर 1946

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 14 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now