RRB Group D Exam History Mock Test SET-4 : नमस्कार साथियों अगर आप रेलवे ग्रुप D की परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो ये प्रैक्टिस टेस्ट आपके बहुत काम आने वाला है इसमें ऐसे सवाल दिए गए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अगर आप रोज़ाना ऐसे टेस्ट करेंगे तो आपकी तैयारी और भी मज़बूत हो जाएगी।

RRB Group D Exam History Mock Test SET-4
RRB Group D Exam History Mock Test SET-4

हम हर दिन आपके लिए आसान भाषा में सामान्य ज्ञान के मॉक टेस्ट लाते हैं ताकि आप खुद चेक कर सको कि आप कितनी तैयारी कर चुके हो इस टेस्ट को देने से आपको पता चलेगा कि आप कहाँ पर गलती कर रहे हो और किस टॉपिक में ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है।

चाहे रेलवे की परीक्षा हो या कोई भी सरकारी एग्जाम प्रैक्टिस करना बहुत ज़रूरी है इससे न सिर्फ आप अपनी कमजोरी पहचान सकते हो बल्कि समय पर सवाल हल करने की आदत भी बन जाती है टेस्ट पूरा करने के बाद आपको उसका रिजल्ट भी मिल जाएगा जिससे आप जान सकोगे कि आपने कितने सही जवाब दिए।

तो चलो फिर आज का टेस्ट दो और अपनी तैयारी को एक नया मज़बूत कदम दो।

0%
115

RRB Group D Exam History Mock Test SET-4

Q. हिंदू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण गोविंद महल कहां स्थित है

Q. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रोशन अख्तर था

Q. तालीकोटा का युद्ध किस वर्ष हुआ था

Q. आदि कुंभेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है

Q. जगत पिता ब्रह्मा मंदिर किस राज्य में स्थित है

Q. चंगेज खान का वास्तविक नाम क्या था

Q. किसके सिक्कों पर बुद्ध का अंकन हुआ है

Q. सौतांत्रिक किस धर्म का संप्रदाय था

Q. किस गुप्त शासक को परम भागवत की उपाधि सर्वप्रथम दी थी

Q. इक्ता व्यवस्था का आरंभ किस शासक ने किया था

Q. दिलवाड़ा जैन मंदिर किस प्रकार के पत्थर से बना हुआ है

Q. भारत में नहरो के सबसे बड़े नेटवर्क के निर्माण के लिए कौन सा शासक प्रसिद्ध है

Q. किस शासक ने चमड़े की प्रतीक मुद्रा प्रारंभ की थी

Q. भारत का तोता किसे कहा जाता था

Q. बाजार नियंत्रण प्रणाली किस शासक ने प्रारंभ की थी

Q. मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो में कुल कितने मंदिर हैं

Q. लाखबख्श के नाम से किसे जाना जाता था

Q. धरमत का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था

Q. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक कौन थे

Q. अजय पाल किसका संस्थापक था

Q. गंगैकोण्ड चोल पुरम का शिव मंदिर का निर्माण किसके समय में हुआ था

Q. अनवार ए सुहेली किस ग्रंथ का अनुवाद है

Q. भक्ति आंदोलन के प्रारंभिक प्रतिपादक कौन थे

Your score is

The average score is 50%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam History Mock Test SET-3 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 4 for Railway Group D CBT Exam

Q. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक कौन था

उत्तर- इल्तुतमिश

Q. सुल्तान ए आजम की उपाधि किसने धारण की थी

उत्तर- इल्तुतमिश

Q. ‘खान’ की उपाधि किस अंग्रेज को जहाँगीर के द्वारा दी गई थी?

उत्तर- विलियम हॉकिन्स

Q. आगरा का संस्थापक कौन था 

उत्तर- सिकंदर लोदी

Q. कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है ?

उत्तर- जैनुल आबिदीन

Q. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?

उत्तर- तुंगभद्रा

Q. विजयनगर के महान साम्राज्य के अवशेष कहाँ पाए जाते हैं ?

उत्तर- हम्पी में

Q. प्राचीन भारत का महान विधि-निर्माता कौन माना जाता है ?

उत्तर- मनु

Q. भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था?

उत्तर- कलकत्ता में

Q. इंदौर का संस्थापक कौन था

उत्तर- अहिल्या बाई

Q. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बनाया गया ?

उत्तर- 1856 में

Q. सिकन्दर और पोरस  के बीच किस नदी पर युद्ध हुआ था?

उत्तर- झेलम

Q. पंजाब के हिन्दू शाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?

उत्तर- कल्लर

Q. मुहम्मद गोरी का गुलाम कौन था

उत्तर- कुतुबुद्दीन ऐबक

Q. रोलेट एक्ट कब पास हुआ?

उत्तर- 1919 ई.

Q. प्रसिद्ध जलियांवाला बाग हत्याकांड किसके शासन में हुआ?

उत्तर- लार्ड चेम्सफोर्ड

Q. रजिया सुल्तान का संबध किस वंश से था

उत्तर- गुलाम वंश

Q. भारत में लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता हैं

उत्तर- पुर्तगालियों को 

Q. ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्तें भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की

उत्तर- वास्को डि गामा 

Q. भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे

उत्तर- अल्बुकर्क 

RRB Group D Exam History Questions Practice SET 4 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now