अगर आप रेलवे ग्रुप D की तैयारी कर रहे हो तो आज का ये टेस्ट आपके लिए बहुत काम का है इसमें कुछ आसान और ज़रूरी सवाल हैं जो आपकी परीक्षा में आ सकते हैं अगर आप रोज़ ऐसे टेस्ट करोगे तो आपकी पढ़ाई दिन-ब-दिन बेहतर होती जाएगी।

हम हर दिन आपके लिए सामान्य ज्ञान (GK) के आसान और मज़ेदार टेस्ट लाते हैं इससे आपको ये समझ आता है कि आपने क्या सही पढ़ा है और कहाँ पर आपको थोड़ी और मेहनत करने की ज़रूरत है।
चाहे रेलवे की परीक्षा हो या कोई दूसरी सरकारी नौकरी की तैयारी – प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी होता है इससे आप अपनी गलतियों को ठीक कर सकते हो और समय पर सवाल हल करने की आदत भी डाल सकते हो जब आप टेस्ट पूरा कर लोगे तो आपको तुरंत रिजल्ट मिल जाएगा जिससे आप जान पाओगे कि आपने कितने सवाल सही किए।
तो फिर इंतज़ार किस बात का जल्दी से आज का टेस्ट दो और अपनी तैयारी को और भी मज़बूत बनाओ।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 6 for Railway Group D CBT Exam
Q. शून्य की खोज किसने की थी?
उत्तर- आर्यभट्ट
Q. गवर्नर जनरल के कार्यकारिणी परिषद के पहले भारतीय सदस्य कौन बने थे
उत्तर- सत्येंद्र नाथ सिंह
Q. इंडियन काउंसिल एक्ट की घोषणा किस वर्ष की गई
उत्तर- 1909
Q. हड़प्पा संस्कृति का संपूर्ण क्षेत्र कैसा है
उत्तर- त्रिभुजाकार
Q. भारत में डाक सुधार सेवा किसके कार्यकाल में आए थे
उत्तर- लॉर्ड डलहौजी
Q. भारत का पिट्सबर्ग किसे कहा जाता है
उत्तर- जमशेदपुर
Q. भारत में राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइनर मूल रूप में किस राज्य के थे
उत्तर- आंध्र प्रदेश
Q. शिक्षा के विकास हेतु किस आयोग की स्थापना की गई थी
उत्तर- सार्जेंट आयोग
Q. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना किस वर्ष की गई थी
उत्तर- 1938
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य फसल क्या थी ?
उत्तर- गेहूं और जौ
Q. किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया?
उत्तर- हुमायूँ
Q. अंग्रेजों ने कब ‘फूट डालो और शासन करो’ की नीति अपनाई थी ?
उत्तर- 1858 ई. में बाद
Q. खानवा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था ?
उत्तर- 1527
Q. भारत के इलाहाबाद में सिविल सेवा परीक्षा की कब शुरुआत हुई
उत्तर- 1922
Q. अलीगढ़ आंदोलन कब आरंभ हुआ था
उत्तर- 1875
Q. इब्न बतूता किसके शासनकाल में भारत आया था?
उत्तर- मुहम्मद बिन तुगलक
Q. सिंधु सभ्यता के लोगों के घर बने होते थे
उत्तर- पक्की ईंटों के
Q. भारत का पिट्सबर्ग किसे कहा जाता है
उत्तर- जमशेदपुर
Q. किसके हवन पर मुस्लिम लीग द्वारा मुस्लिम मुक्ति दिवस मनाया गया था
उत्तर- मोहम्मद अली जिन्ना
Q. किस स्थल से मानव कंकाल के साथ कुत्ते का कंकाल भी प्राप्त हुआ है
उत्तर- बुरझाहोम
Q. वाराणसी में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे
उत्तर- गोपाल कृष्ण गोखले
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 6 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply