अगर आप रेलवे ग्रुप D परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का यह मॉक टेस्ट आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है इसमें ऐसे आसान लेकिन परीक्षा के लिहाज़ से जरूरी सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न शामिल किए गए हैं जो आपके आगामी एग्जाम में मददगार साबित हो सकते हैं।

हम रोजाना आपके लिए नए-नए रेलवे परीक्षा प्रैक्टिस टेस्ट लेकर आते हैं ताकि आप अपनी तैयारी को खुद जांच सकें इन टेस्ट्स की मदद से आप यह समझ पाएंगे कि कौन-से टॉपिक में आपकी पकड़ अच्छी है और किन टॉपिक पर और मेहनत की ज़रूरत है।
चाहे बात RRB Group D की हो या किसी अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षा की नियमित प्रैक्टिस करना सबसे ज़रूरी है इससे आप अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं साथ ही टाइम मैनेजमेंट और सवाल हल करने की स्पीड भी बेहतर होती है।
हर टेस्ट के बाद आपको तुरंत रिजल्ट भी मिल जाता है जिससे आप यह देख सकते हैं कि आपने कितने सही उत्तर दिए और कहाँ सुधार की ज़रूरत है।
तो फिर देर किस बात की अभी टेस्ट दीजिए और अपने रेलवे ग्रुप D एग्जाम की तैयारी को एक नई दिशा दीजिए।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 7 for Railway Group D CBT Exam
Q. किस भारतीय अशांति के जनक के रूप में जाना जाता है
उत्तर- बाल गंगाधर तिलक
Q. इंपीरियल रिकॉर्ड विभाग की स्थापना किस वर्ष हुई जिसका अब नाम भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार है
उत्तर- 1891
Q. समुन्द्र गुप्त का दरबारी कबी कौन था
उत्तर- हरिशेंन
Q. रामायण एवं महाभारत की रचना किस अवधि में हुयी थी
उत्तर- आर्य अवधि
Q. कौन सा शासक एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के दौरान शारीर त्याग दिया था
उत्तर- चंद्रगुप्त मौर्या
Q. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आंदोलन क्या था
उत्तर- होम रूल
Q. अभिनव भारत नामक संगठन की स्थापना किसने की थी
उत्तर- बी डी सावरकर
Q. महात्मा गांधी के दांडी मार्च के साथ कौन सा दूसरा आंदोलन शुरू हुआ
उत्तर- सविनय अवज्ञा आंदोलन
Q. जिस समय 1761 में पानीपत की तीसरी लडाई में अहमद शाह अब्दाली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था
उत्तर- शाह आलम द्वितीय
Q. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’—यह किसने कहा?
उत्तर- बाल गंगाधर तिलक
Q. कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है ?
उत्तर- सांख्य दर्शन
Q. फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई
उत्तर- 1789 ई.
Q. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी (CSP) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
उत्तर- 1934
Q. ‘बड़ा इमामबाड़ा’ कहाँ स्थित है?
उत्तर- लखनऊ
Q. कश्मीर में कनिष्क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्यक्षता किसने की थी – –
उत्तर- वसुमित्र
Q. चरक संहिता नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है ?
उत्तर- चिकित्सा
Q. मराठों के कार्यकाल में ‘चौथ’ क्या था?
उत्तर- एक कर
Q. किस नेता ने हमें CR फॉर्मूला दिया?
उत्तर- सी. राजगोपालाचारी
Q. पुस्तक ‘किताब उल हिन्द’ के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
उत्तर- अलबेरूनी
Q. किस युद्ध के बाद भारत में फ्रांसीसियों की जगह अंग्रेजो की स्थापित हो गई
उत्तर- वांडीवाश की लड़ाई
Q. कौन सा स्तम्भ शिलालेख धम्म महामत्तो के वारे में बात करता है
उत्तर- सातवा
Q. किस आंदोलन का शीर्ष गीत बना वंदे मातरम
उत्तर- स्वदेशी आंदोलन
Q. चोरी चोरा कांड का संबंध किस से है
उत्तर- असहयोग आंदोलन
RRB Group D Exam History Questions Practice SET 7 PDF
अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply