अगर आप RRB Group D परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो विज्ञान (Science) सेक्शन को हल्के में बिल्कुल न लें आज का यह Science Practice Set आपके लिए खासतौर पर तैयार किया गया है जिसमें भौतिकी (Physics) रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) के वे चुनिंदा प्रश्न शामिल हैं जो पिछली परीक्षाओं में बार-बार पूछे गए हैं और आगे भी आने की पूरी संभावना है।

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8
RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8

यह सेट न सिर्फ आपके कॉन्सेप्ट को मजबूत करेगा बल्कि आपको यह भी सिखाएगा कि परीक्षा में समय का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए और मुश्किल सवालों को आसानी से कैसे हल किया जाए।

टेस्ट देने के बाद मिलने वाला तुरंत स्कोर और एनालिसिस आपको यह बताएगा कि किन टॉपिक्स में आप अच्छे हैं और कहाँ और मेहनत करने की ज़रूरत है।

तो चलिए, बिना समय गंवाए इस Science Practice Set को हल करना शुरू करें और अपनी तैयारी को एक नया आत्मविश्वास और रफ्तार दें RRB Group D में सफलता अब आपके और करीब है।

0%
350

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8

Q. हीरा क्या है ?

Q. निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ?

Q. शुद्ध तत्व कौन-सा है ?

Q. किस वैज्ञानिक ने ' परमाणु सिद्धांत ' की खोज की ?

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?

Q. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?

Q. परमाणु विद्युततः क्या होते है ?

Q. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?

Q. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?

Q. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?

Q. परमाणवीय नाभिक किसने खोज था ?

Q. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ठ मूल कण के साथ जुड़ा है ?

Q. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?

Q. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?

Q. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहा जाता है ?

Q. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ?

Q. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?

Q. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन के संख्याओं के योगफल को क्या कहते हैं ?

Q. किन किरणों के प्रकीर्णन से नाभिक के आकार का आकलन किया जा सकता है ?

Q. नाभिक के धनावेशित होने की खोज की थी ?

Q. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मानक है ?

Q. निम्नलिखित में से किसने आण्विक सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ?

Q. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?

Q. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ?

Q. परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ?

Your score is

The average score is 51%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-7 for Railway Group D CBT Exam

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8 for Railway Group D CBT Exam

Q. पादपों में भोजन का परिवहन किसके द्वारा होता है?

उत्तर – फ्लोएम

Q. जल का रासायनिक सूत्र क्या है?

उत्तर – H₂O

Q. रक्त का थक्का बनाने में कौन-सा विटामिन सहायक होता है?

उत्तर – विटामिन K

Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?

उत्तर – एम्पीयर (Ampere)

Q. मानव हृदय में कुल कितने कक्ष होते हैं?

उत्तर – चार (4)

Q. प्रकाश वर्ष किसका मापक है?

उत्तर – दूरी का

Q. किस गैस को ‘गैस ऑफ़ लाइफ’ कहा जाता है?

उत्तर – ऑक्सीजन

Q. किस गैस का प्रयोग फलों को पकाने में किया जाता है?

उत्तर – एथिलीन

Q. थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है?

उत्तर – पारा (Mercury)

Q. DNA का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड

Q. फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में किस गैस का उपयोग किया जाता है?

उत्तर – एथिलीन

Q. सूर्य की किरणों के संपर्क में त्वचा में कौन सा विटामिन बनता है?

उत्तर – विटामिन D

Q. जीवों में अनुवांशिक पदार्थ (Genetic Material) कहाँ पाया जाता है?

उत्तर – कोशिका का नाभिक (Nucleus)

Q. बायोगैस का मुख्य घटक क्या है?

उत्तर – मीथेन

Q. दूध से क्रीम निकालने के लिए किस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है?

उत्तर – केन्द्रीय बल पृथक्करण (Centrifugation)

Q. वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में कौन-सी गैस पाई जाती है?

उत्तर – नाइट्रोजन

Q. मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएं कहाँ बनती हैं?

उत्तर – अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

Q. विद्युत धारा की इकाई क्या है?

उत्तर – एम्पीयर

Q. मनुष्य की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?

उत्तर – यकृत (Liver)

RRB Group D Exam Science Mock Test SET-8 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Practice Test पसंद आया होगा और आपने इसमें अच्छा स्कोर किया होगा अगर यह टेस्ट आपकी तैयारी में मददगार रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि वे भी RRB Group D परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें आपका धन्यवाद

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now